RSMSSB Pashu Parichar Dress Code 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान पशु परिचर परीक्षा ड्रेस कोड 2024 जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा राजस्थान पशु परिचर परीक्षा 01 दिसंबर से 03 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने राजस्थान पशु परिचर एडमिट कार्ड 2024 भी जारी कर दिए है ।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचारक परीक्षा के लिए सर्दियों के हिसाब से ड्रेस कोड जारी किया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले जान लेना चाहिए कि पशु परिचारक का सर्दियों का ड्रेस कोड क्या होगा। बोर्ड पशु परिचारक परीक्षा का आयोजन 6 चरणों में करेगा। पशु परिचारक परीक्षा के लिए क्या पहनें और क्या न पहनें। साथ ही परीक्षा के दिन पशु परिचारक परीक्षा के लिए ड्रेस कोड का पालन करें ताकि आप परीक्षा में शामिल हो सकें।
RSMSSB Pashu Parichar Dress Code 2024
परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित ड्रेस कोड़ की पालना सख्ती से कराई जावे। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए निम्नानुसार ड्रेस कोड़ लागू की गयी है:-
कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जर्किन, ब्लेजर, शॉल आदि न पहनें। अभ्यर्थी बिना जेब वाली शर्ट, बिना बड़े बटन वाली गर्म जर्सी/स्वेटर पहनकर आएं। शर्ट पर किसी भी तरह का बैज आदि या ऐसा कपड़ा नहीं होना चाहिए जिसमें आपत्तिजनक सामग्री आदि छिपाई जा सके। महिलाएं बालों में रबर बैंड या साधारण हेयरपिन पहन सकती हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर तलाशी के समय अपने सिर से गर्म स्वेटर, जर्सी/स्कार्फ आदि उतारकर तलाशी से गुजरना होगा।
अभ्यर्थी पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने परिधान में बड़े बटन, धातु के बटन, किसी भी प्रकार का ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि पहनने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थियों को लाख/कांच की चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के आभूषण जैसे अन्य प्रकार की चूड़ियां, झुमके, अंगूठी, कंगन आदि पहनने की अनुमति नहीं होगी।
अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, गंडा/ताबीज, टोपी/टोपी, दुपट्टा, स्टोल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। जूते, सैंडल, मोजे टखने तक छोटे साइज के पहने जा सकेंगे। यदि किसी वस्तु को पहनने में या ड्रेस कोड में शामिल करने के संबंध में कोई संदेह/विवाद है, तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से संबंधित अधिकारी का निर्णय मान्य होगा।
गृह विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक: पी.27(14) गृह-1/2008 दिनांक 04.12.2019 के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को धार्मिक चिन्ह जैसे कड़ा, कृपाण व पगड़ी आदि धारण कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए, किन्तु कृपाण छोटे आकार की व ढकी हुई होनी चाहिए तथा इसे परीक्षा टेबल पर रखने की अनुमति नहीं होगी। इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर दो घंटे पूर्व उपस्थित होना होगा तथा यदि स्क्रीनिंग के दौरान कोई सिख अभ्यर्थी उपरोक्त चिन्हों में से कोई संदिग्ध उपकरण लेकर चलता पाया जाता है तो उसे परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाए।
परीक्षा में नकल/अनुचित साधनों के उपयोग आदि में संलिप्तता हेतु कठोर कानून :-
परीक्षा केन्द्रों पर नकल की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किये गये हैं। परीक्षा में नकल कराने के नाम पर ठगी कराने वाले गिरोह के किसी झांसे / बहकावे में नहीं आवें तथा परीक्षा के संबंध में विभिन्न Social Media पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विचार न करें। परीक्षा संचालन में किसी प्रकार से अनुचित साधनो का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों (अधिनियम की धारा 2 (च) के अन्तर्गत यथा परिभाषित) मे संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरूद्ध, राज० सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती के अनुचित साधनो की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम 2022 एवं (संशोधन) अधिनियम, 2023 (संख्याक 17) के अनुसार 10 लाख से लेकर अधिकतम 10 करोड रूपये तक दंड तथा 10 वर्ष से लेकर अधिकतम आजीवन करावास तक की सजा के प्रावधान है, जिसके अंतर्गत कठोर दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जा सकती है साथ ही ऐसे अभ्यर्थी को आगे परीक्षा देने से विवर्जित (Debar) भी किया जावेगा।
परीक्षार्थी हेतु अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु :-
परीक्षा आयोजन के बाद यथा समय बोर्ड द्वारा मास्टर प्रश्न पत्र एवं उसकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड की जावेगी। परीक्षार्थियों से उत्तर कुंजी अपलोड होने के बाद 72 घण्टे की अवधि में प्रश्न पत्र / उत्तर कुंजी पर आपत्तियां आमन्त्रित की जायेंगी। प्रत्येक आपत्ति के लिए परीक्षार्थी को निर्धारित शुल्क रू. 100/- (रू. एक सौ मात्र) निर्धारित प्रक्रिया से जमा कराना होगा अन्यथा आपत्ति रजिस्टर नहीं होगी।
परीक्षा केन्द्र के सम्बन्ध में किसी कठिनाई की स्थिति में परीक्षार्थी द्वारा उस केन्द्र के जिले से सम्बन्धित परीक्षा समन्वयक एवं जिला नियन्त्रण कक्ष, जिनके दूरभाष नम्बर बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध होंगे, से सम्पर्क किया जा सकता है
परीक्षाओं के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में एवं बोर्ड की वेबसाईट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही अधिकृत माना जावे।