Top 10 Best Places in Rajasthan to Visit: क्या आप भी राजस्थान मे घूमने का प्लान कर रहे है तो आज हम आपको राजस्थान की Top 10 Best Places to Visit in Rajasthan के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी बता रहे है । जहां आप घूमने का प्लान कर सकते है । यहाँ पर आलीशान ऐतिहासिक किलों, मंदिर मस्जिद, महल, झीलें आदि धरोहरों का निर्माण करवाया । रेगिस्तान, पर्वत, पठार, नदियां, वन व वन्यजीव आदि भी पर्यटकों को मोहित करता है ।
राजस्थान मे देश विदेश से लाखों पर्यटक हर साल यहाँ पर घूमने के लिए आते है । अगर आप भी अपने परिवार के साथ छुट्टियों मे कही बाहर घूमने का प्लान कर रहे है तो Rajasthan Best Destinations Palaces होगा । यहाँ के ऐतिहासिक किले, स्मारक, नदिया, झीलें, पर्वत, वन्यजीव आदि चीजें देखने को मिलेगी । हम आपको राजस्थान के 10 पर्यटक स्थल के बारे मे बताने जा रहे है । आपको राजस्थान के इन शहरों के बहुत ही खूबसूरत स्थानों पर जरूर जाना चाहिए ।
Top 10 Best Places in Rajasthan to Visit
Best Places To Visit In Jaipur In Hindi
जयपुर अपनी अदभुत सुन्दरता और यहाँ के एतिहासिक महलों, झीलों,और किलो के कारण जयपुर पर्यटकों को खूब भाता है । इस लिहाज से जयपुर शहर घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह Top 10 Best Places in Rajasthan to Visit होगी । यहाँ पर आने वाले पर्यटकों के लिए जयपुर मे कौन कौन से ऐसी जगह है जहा पर घूमने के लिए जाना ही चाहिए ।
जयपुर मे अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, हवा महल, जल महल, सिटी पैलेस, आमेर किला, जंतर मंतर, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, बिड़ला मंदिर, मोती डूंगरी गणेश मंदिर, सिसोदिया रानी बाग, जवाहर सर्कल, पत्रिका गेट, सिटी पार्क, चिड़ियाघर, नाहरगढ़ पार्क, आमागढ़ लेपार्ड सफारी, झालाना सफारी आदि देखने लायक खूबसूरत जगह है । इसके अलावा जयपुर शहर की बसावट व जयपुर परकोटा को आप सफर करते हुए भी देख सकते है ।
Best Places To Visit In Ajmer In Hindi
मध्य अरावली की पहाड़ियों मे बसा अजमेर शहर को भारत का मक्का कहा जाता है । अजमेर की संस्कृति और शिल्प कला पर्यटकों को और भी आकर्षित करती है । अजमेर शहर पूरी दुनिया मे आध्यात्मिक स्थलों मे से एक माना जाता है । इसके अलावा यहाँ के किलों, महलों व अन्य धार्मिक स्थलों के लिए भी अजमेर शहर जाना जाता है । यहाँ पर आने वाले पर्यटकों के लिए वे खास जगह जिसे देखना चाहिए ।
अजमेर मे अजमेर शरीफ दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज मोइनूद्दीन चिश्ती, अढ़ाई दिन का झोंपड़ा, सोनी जी की नसियाँ, आनासागर झील, फॉयसागर झील, अकबर का किला, राजकीय संग्रहालय, नरेली के जैन मंदिर, तारागढ़ किला, घोड़े की मजार, किशनगढ़ का किला, टोडगढ़, बारहदरी, पृथ्वीराज स्मारक, पुष्कर झील, ब्रह्मा जी का मंदिर, सावित्री का मंदिर आदि प्रमुख पर्यटन स्थल है ।
Best Places To Visit In Udaipur In Hindi
उदयपुर शहर चारों तरफ अरावली पहाड़ियों की वादियों मे बसा हुआ बहुत ही खूबसूरत शहर है । चारों तरफ हरियाली की वजह से उदयपुर शहर मे चार चाँद और लग जाते है जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है । जहां पर आपको झीलों के साथ साथ रेगिस्तान की झलक भी देखने को मिलेगी । यहाँ पर आने वाले पर्यटकों के लिए वे खास जगह जिसे देखना चाहिए ।
उदयपुर मे मानसून पैलेस सज्जनगढ़ किला, प्रताप मेमोरियल, सिटी पैलेस, लैक पैलेस, जग मंदिर, जग निवास, आहड़ म्यूज़ीअम, फतेह सागर झील, पिछोला झील, सहेलियों की बाड़ी, बर्ड पार्क, भारतीय लोक कला मण्डल, बागोर की हवेली, शिल्प ग्राम, उदय सागर झील, दूध तलाई झील, जयसमंद झील, नवल खां महल, विंटेज कार कलेक्शन, नागदा, सज्जनगढ़ पार्क, सहस्त्र बहु मंदिर, हल्दीघाटी का मैदान आदि प्रमुख पर्यटन स्थल है ।
Best Places To Visit In Mount Abu In Hindi
माउंट आबू अरावली की पहाड़ियों पर बसा एक मात्र पर्यटन स्थल है । यह राजस्थान का सबसे ऊंचाई पर स्थित एक मात्र पर्यटन स्थल है । यहाँ पर राजस्थान की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर स्थित है । इसे राजस्थान का हिल स्टेशन भी कहा जाता है । अगर आप भी गर्मियों मे ठंड का आनंद उठाना चाहते है या अपने पार्टनर के साथ हनीमून का प्लान कर रहे है तो यह जगह भी अन्य ठंडे स्थलों की तुलना मे कम नहीं है । Top 10 Best Places in Rajasthan to Visit
माउंट आबू मे नक्की झील, गुरु शिखर चोटी, टोड रॉक, नन रॉक, दिलवाड़ा जैन मंदिर, लाल मंदिर, अचलेश्वर महादेव का मंदिर, अचलगढ़ की चोटी, अचलगढ़ का किला, हनीमून पॉइंट, सनसेट पॉइंट, विमलशाही मंदिर, सास बहु का मंदिर आदि प्रमुख पर्यटन स्थल है ।
Best Places To Visit In Sawai Madhopur In Hindi – Ranthambore
राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र मे बसे सवाई माधोपुर जिला राजस्थान के प्रमुख शहरों मे गिना जाता है । सवाई माधोपुर को गेटवे ऑफ रणथंभौर भी कहा जाता जाता है । विंध्याचल पर्वत व अरावली पर्वत से घिरा यह शहर भी अपनी सौंदर्यता के प्रसिद्ध है । यहाँ के मनमोहक झरने, वन्यजीव अभयारण्य के अलावा गणेश की विश्व प्रसिद्ध मंदिर स्थित है । वन्यजीवों को देखने के शौकीन पर्यटकों के लिए यह जगह घूमने के लिए सबसे खूबसूरत है ।
यहाँ पर रणथंभौर किला, घूश्मेश्वर महादेव का 12वां ज्योतिर्लिंग, रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, खंडार का किला स्थित है । इसके अलावा यहाँ पर त्रिवेणी संगम (चम्बल, बनास, सीप), बारिश के मौसम मे पहाड़ों से गिरने वाले झरने भी पर्यटकों का मन मोह लेते है ।
Best Places To Visit In Bikaner In Hindi
बीकानेर राजस्थान के पश्चिम मे स्थित है । यहाँ के प्राचीन महल और किले प्रमुख आकर्षण का केंद्र है । इसके अलावा यहाँ पर रेत के टीलें भी पर्यटकों को आकर्षित करते है । यहाँ की ऊंट की सवारी आपको रेत के टीलों मे शानदार खुशी देगी । बीकानेर अभी भी लाल बलुआ पत्थर से निर्मित महलों और किलों के माध्यम से अपने प्राचीन ऐश्वर्य को प्रदर्शित करता है, जो समय बीतने के साथ टिका है। Top 10 Best Places in Rajasthan to Visit
बीकानेर मे जूनागढ़ का किला, ऊंट अनुसंधान केंद्र, लालगढ़ का किला, रामपुरिया हवेली, गंगा म्यूज़ीअम, भांडासर के जैन मंदिर, गजनेर पैलेस, गजनेर झील, गजनेर सेंचुरी, कोलायात झील, जसनाथी संप्रदाय की पीठ कतरियासर, जोड़बीड आदि प्रमुख पर्यटन स्थल है ।
Best Places To Visit In Chittorgarh In Hindi
चित्तोडगढ़ का नाम सुनते ही वीरता का भाव पैदा हो जाता है । क्योंकि इतने आक्रमण झेलने के बाद भी यहाँ के शासकों ने कभी हार नहीं मानी । राजस्थान के शौर्य, गौरव की गाथाओं से इतिहास भरे पड़े है । यहाँ का प्रमुख पर्यटन स्थल चित्तोडगढ़ का किला है जो 16 वर्ग किमी मे फैला हुआ है । चित्तोडगढ़ किले पर पर्यटकों को मंत्र मुग्ध करने वाले कई स्मारक, मंदिर स्थित है ।
चित्तोडगढ़ मे चित्तोडगढ़ किला, पद्मिनी महल, विजय स्तम्भ, कीर्ति स्तम्भ, फतेह प्रकाश महल, कालिका माता मंदिर, तुलजा भवानी मंदिर, गौमुख कुंड, रत्नसिंह पैलेस, राणा कुंभा पैलेस, कुम्भ श्याम मंदिर, मीराबाई मंदिर, भैंसरोडगढ़ किला, जयमल पत्ता पैलेस, भामाशाह की हवेली, साँवलिया का मंदिर, बस्सी सेंचुरी, समिद्धेश्वर मंदिर, सतबीस देबारी आदि प्रमुख पर्यटन स्थल है ।
Best Places To Visit In Jodhpur In Hindi
जोधपुर शहर जयपुर के बाद राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है । इसे थार का प्रवेश द्वार, ब्लू सिटी आदि नामों से जाना जाता है । यहाँ के अधिकांश वास्तुकला – किले, महल, मंदिर, हवेलियाँ और यहाँ तक घर भी नीले रंगों से बने हुए है । जोधपुर शहर प्रसिद्ध है एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप मे जहाँ पर आपको कई सुंदर महल, किले, मंदिर और उद्दान देखने को मिलते है इस शहर को राजस्थान राज्य की संस्कृतक राजधानी भी कहा जाता है पुरे शहर मे जगह-जगह पर बसे भाव्य्शाली महल, किले और मंदिर यहाँ की एतिहासिक गौरव की जीवंत कराते हैं
जोधपुर मे मेहरानगढ़ दुर्ग, उम्मेद भवन पैलेस, मोती महल, शीश महल, फूल महल, चामुंडा माता का मंदिर, रानीसर पदमसर तालाब, जोधपुर राजकीय संग्रहालय, जसवंत थड़ा, महामंदिर, सरदार समंद झील, मंसूरिया पहाड़ी, मंडोर, कायलाना झील, माचिया सफारी पार्क, बालसमंद झील, चोखेलाव बाग आदि प्रमुख पर्यटन स्थल है ।
Best Places To Visit In Jaisalmer In Hindi
राजस्थान की गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर जैसलमेर राजस्थान का सबसे पश्चिमी जिला है । जहां थार के मरुस्थल मे उड़ते हुए सुनहरे पीले रेत के टीलें पर्यटकों को आकर्षित करते है । यहाँ के बहुत से ऐतिहासिक स्थल सुनहरे पीले रंग के चुना पत्थर से बने हुए है । यहाँ की रेतीले टिब्बे, थार का मरुस्थल जैसलमेर की खूबसूरती के प्रतीक है । Top 10 Best Places in Rajasthan to Visit
जैसलमेर मे जैसलमेर का किला, जैसलमेर राजकीय संग्रहालय, नथमल की हवेली, सालिम सिंह की हवेली, पटवों की हवेली, बड़ा बाग की छतरी, राष्ट्रीय मरु उद्यान, तनोट माता का मंदिर, रामदेवरा, जैसलमेर वार म्यूज़ीअम, लौंगेवाला वार मेमोरियल, आकल वुड फोसिल पार्क, अमर सागर झील आदि प्रमुख पर्यटन स्थल है ।