RSMSSB VDO Mains Syllabus and Exam Pattern 2022 : ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा का सिलेबस जारी ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

RSMSSB VDO Mains Syllabus and Exam Pattern 2022

राजस्थान ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा सिलेबस 2021 (RSMSSB VDO Mains Syllabus and Exam Pattern 2021) : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB Gram Sevak Syllabus 2021) द्वारा राजस्थान पंचायती राज के लिए 3896 पदों के लिए ग्रामसेवक / ग्राम विकास अधिकारी (Rajasthan Gram Sevak Syllabus in Hindi 2021) की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 व 28 दिसंबर 2021 को किया गया । राजस्थान ग्राम सेवक प्री पेपर के स्तर को देखते हुए अभ्यर्थी कई दिनों से बोर्ड से विस्तृत सिलेबस जारी करने की मांग कर रहे थे । लेकिन इस बार भी बोर्ड ने शॉर्ट सिलेबस ही जारी किया है ।

RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022, Rajasthan VDO Mains Exam Syllabus in Hindi, Rajasthan Gram Sevak Mains Syllabus PDF, Gram Vikas Adhikari Syllabus PDF
RSMSSB VDO Mains Syllabus 2022

RSMSSB VDO Mains Syllabus PDF

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 (Rajasthan Gram Sevak Syllabus 2021) की मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी / मार्च 2022 मे प्रस्तावित है । Gram Sevak Syllabus 2021 से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है । RSMSSB बोर्ड ने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा का सिलेबस व एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया । यह सिलेबस (Rajasthan VDO Syllabus 2021) आपकी जानकारी के उपलब्ध करवाया जा रहा है ।

Rajasthan Gram Sevak Syllabus 2021 Exam Pattern

राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा 2021 इस बार दो चरणों मे आयोजित की गई । राजस्थान ग्राम सेवक प्री परीक्षा 2021 (Rajasthan Gram Sevak Pre Syllabus 2021) का आयोजन 27 व 28 दिसंबर 2021 मे किया और राजस्थान ग्राम सेवक मुख्य परीक्षा 2021 (Rajasthan Gram Sevak Mains Syllabus 2021) का आयोजन संभवत: फरवरी 2022 मे किया जाएगा ।

SubjectQuestionMarks
General Knowledge and General Awareness, Hindi, Math, English, Current Affairs120100
  1. प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा
  2. प्रश्नपत्र की अवधि दो घंटे होगी
  3. प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहु विकल्पी होगें तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होगें
  4. मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन किया जावेगा, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे ।
  5. परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णाक 40 प्रतिशत है । इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के पात्र नहीं होगें ।

ग्रामसेवक पाठ्यक्रम 2021 (Rajasthan VDO Mains Syllabus 2021 )

प्रश्न पत्र में निम्नलिखित विषय सम्मिलित होंगे –

(1) समसामयिक :- राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर मुख्य सामयिक सरकारी विषय घटनाएं और क्रीडा

(2) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन :-

  • विश्व की विस्तृत भौतिक विशिष्टताएं, महत्वपूर्ण स्थान, पर्वत और महासागर।
  • भारत की पारिस्थितिक और वन्य जीवन ।
  • राजस्थान का प्राकृतिक भूगोल, राजस्थान की जलवायु, वनस्पतियां एवं मृदा क्षेत्र विस्तृत भौतिक खण्ड, जनसंख्या, बेरोजगारी, दरिद्रता, सूखा, अकाल और मरूस्थलीकरण की समस्याएं ।
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन :- खान एवं खनिज, वन, भूमि एवं जल, पशु संसाधन, वन्य जीव एवं सरंक्षण

(3) भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास :- राजस्थान की खाद्य एवं वाणिज्य फसल, कृषि आधारित उद्योग, मुख्य सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं, मरूस्थल एवं बंजर भूमि के विकास के लिए परियोजनाएं वृहत् उद्योग, जनजात्तियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था

(4) इतिहास और संस्कृति :

  • जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था
  • बोलिया और साहित्य
  • संगीत, नृत्य और रंगशाला
  • धार्मिक आस्था, सम्प्रदाय, सन्त, कवि, योद्धा सन्त, “लोक देवता” और “लोक देवियाँ
  • हस्तशिल्प
  • मेले और त्यौहार, रूढ़िया, वस्त्र एवं आभूषण, उनके लोक एवं जनजातिय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित

(5) साधारण मानसिक योग्यता

(6) तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता

(7) अंग्रेजी, हिन्दी और गणित (दसवीं कक्षा स्तर की)

(8) राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढाचा

(9) कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान

Rajasthan Gram Vikas Adhikari Syllabus 2021 (Rajasthan Gram Sevak Syllabus 2021)  Important Links

Detailed Syllabus PDFClick Here
VDO Pre Cut Off Click Here
Download Admit CardClick Here
Download Question PaperClick Here
Download Answer KeyClick Here
Result Click Here
Official Website Click Here
TelegramClick Here
HomeClick Here

Must Read These Article