RSMSSB JEN Syllabus in Hindi 2024 राजस्थान जूनियर इंजीनियर सिलेबस हिन्दी में जारी, यहाँ से करे चेक

RSMSSB JEN Syllabus in Hindi 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान जूनियर इंजीनियर के 1111 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । बोर्ड द्वारा विज्ञापन के साथ ही राजस्थान जेईएन सिलेबस 2024 भी जारी कर दिया है । अभ्यर्थी नीचे राजस्थान जूनियर इंजीनियर सिलेबस हिन्दी में चेक कर सकते है ।

RSMSSB JEN Syllabus in Hindi 2024
RSMSSB JEN Syllabus in Hindi 2024

राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 नवंबर से 27 दिसंबर 2024 तक भरे जाएंगे । अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । राजस्थान जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 6 फरवरी से 11 फरवरी 2025 तक प्रस्तावित है ।

RSMSSB JEN Syllabus in Hindi 2024 Exam Pattern

राजस्थान कनिष्ठ अभियंता के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम कनिष्ठ अभियंता के उक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम निम्नानुसार है :-

(1) कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) (डिग्री) परीक्षा की स्कीम (Exam scheme)

भाग-अः- सामान्य ज्ञान (राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, परम्पराऐं, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल), राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था – 40 अंक – 40 प्रश्न

भाग-बः- संबंधित ट्रेड की विषय मे से – 80 अंक – 80 प्रश्न

नोट :- प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे व सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे। परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित उत्तीर्णांक अंक 40 प्रतिशत है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे। किसी प्रश्न विशेष के गलत उत्तर के लिए परीक्षार्थी के प्राप्तांकों में से उस प्रश्न के पूर्णांक का एक-तिहाई अंक (1/3) अंक काटा जावेगा।

RSMSSB JEN Syllabus in Hindi 2024

पाठ्यक्रम (Syllabus) भाग-अ :- सामान्य ज्ञान

(राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, साहित्य, परम्पराऐं एवं विरासत)

राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्त्रोत, राजस्थान की प्रमुख प्रागैतिहासिक सभ्यताऐं, राजस्थान के प्रमुख राजवंश एवं उनकी उपलब्धियां, मुगल-राजपूत संबंध, स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताऐं, महत्वपूर्ण किले, स्मारक एवं संरचनायें, राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी-देवताऐं, राजस्थान की प्रमुख चित्रकलाऐं, शैलियां एवं हस्तशिल्प, राजस्थानी भाषा एवं साहित्य की प्रमुख कृतियां, क्षेत्रीय बोलियां, मेले, त्यौहार, लोक संगीत, लोक नृत्य, वाद्ययंत्र एवं आभूषण, राजस्थानी संस्कृति, परंपरा एवं विरासत, महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल, राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व, राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधियां, 1857 का जन-आंदोलन, कृषक एवं जन-जाति आंदोलन, प्रजामंडल आंदोलन, राजस्थान का एकीकरण, राजस्थान का राजनीतिक जनजागरण एवं विकास-महिलाओं के विशेष संदर्भ में।

राजस्थान का भूगोल

स्थिति एवं विस्तार, मुख्य भौतिक विभागः- मरूस्थलीय प्रदेश, अरावली पर्वतीय प्रदेश, मैदानी प्रदेश, पठारी प्रदेश, अपवाह तन्त्र, जलवायु, मृदा, प्राकृतिक वनस्पति, वन एवं वन्य जीव संरक्षण, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय मुददे, मरूस्थलीकरण, कृषि-जलवायु प्रदेश एवं प्रमुख फसलें, पशुधन, बहुउद्देशीय परियोजनाएँ, सिंचाई परियोजनाऐं, जल संरक्षण, परिवहन, खनिज सम्पदाऐं, राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था, राजस्थान में स्थानीय नगरीय स्वशासन, 74 वां संविधान संशोधन विधेयक, राज्यपाल, राजस्थान विधानसभा, मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन, लोकायुक्त, राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य सूचना आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान लोक सेवा गारन्टी अधिनियम, 2011

पाठ्यक्रम (Syllabus) भाग-ब :- संबंधित ट्रेड विषय

अभ्यर्थी राजस्थान जूनियर इंजीनियर सिलेबस के भाग ब का सम्पूर्ण सिलेबस बोर्ड द्वारा जारी सिलेबस मे चेक कर सकते है । बोर्ड द्वारा जारी विज्ञापित पदों के लिए संबंधित ट्रेड मे अलग-अलग सिलेबस दिया हुआ है । ऐसे मे अभ्यर्थी जिस ट्रेड का सिलेबस चेक करना चाहते है । वे नोटिफिकेशन मे दिए गए सिलेबस के अनुसार अपने ट्रेड का सिलेबस चेक कर सकते है ।

Read Also: Rajasthan LDC Syllabus 2025 राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2025 जारी, यहाँ से करे चेक

Leave a Comment