RSMSSB Forester Physical Test 2023
राजस्थान वनपाल फिजिकल टेस्ट 2023, RSMSSB Forester Physical Test 2023, Rajasthan Vanpal PST PET Criteria 2023, बोर्ड द्वारा वन विभाग राजस्थान के लिए राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा नियम, 2015 तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत वनपाल सीधी भर्ती – 2020 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 100 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 48 कुल 148 रिक्त पदो पर भर्ती हेतु बोर्ड द्वारा दिनांक 11.11.2020 एवं संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 11.03.2022 व 21.12.2022 को विज्ञप्ति जारी की गई थी।

Must Read These Article
- RPSC 3 New Recruitment 2023 आरपीएससी की तीन नई भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन शुरू । यहाँ से करें आवेदन ।
- RPSC Press Note 2023 आरपीएससी ने अभी अभी जारी किए 3 नए नोटिफिकेशन। यहाँ से चेक करें ।
- Rajasthan Police Physical Test Date 2023 राजस्थान पुलिस फिजिकल टेस्ट की तिथि घोषित । इस दिन से शुरू होंगे फिजिकल
- NTA New Exam Calendar 2023 यूजीसी एनटीए ने जारी किया आगामी परीक्षाओ का नया कलेंडर । यहाँ से डाउनलोड करें पीडीएफ़ ।
- SSC Stenographer Admit Card 2023 एसएससी स्टेनोग्राफर एप्लीकेशन स्टेट्स और एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे डाउनलोड ।
इस भर्ती की परीक्षा दिनांक 06.11.2022 को दो चरणों में आयोजित की गई थी। इस भर्ती का परीक्षा परिणाम दिनांक 22.12.2022 को जारी कर श्रेणीवार रिक्त पदो के 05 गुणा अभ्यर्थियो को शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण के लिये सूचीबद्ध किया गया है। इस प्रकार वनपाल के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 100 पदों के विरूद्ध 500 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 48 पदो के विरूद्ध 244 अभ्यर्थियो को शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण के लिये सूचीबद्ध किया गया है। आज बोर्ड ने फॉरिस्टर फिजिकल टेस्ट की परीक्षा तिथि का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है ।
RSMSSB Forester Physical Test 2023 Date
वनपाल के पद हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थियो की शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण का आयोजन वन विभाग द्वारा दिनांक 13.02.2023 से दिनांक 17.02.2023 तक संभाग स्तर पर करवाया जा रहा है। अतः वनपाल सीधी भर्ती – 2020 में शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण हेतु सफल घोषित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने रोल नम्बर के साथ अंकित संभाग मुख्यालय में निर्धारित दिनांक, समय एवं परीक्षा स्थल पर शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण हेतु आवश्यक रूप से उपस्थित होवें ।
इस परीक्षा में उपस्थित नही होने वाले अभ्यर्थियों को अलग से दुबारा शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण हेतु कोई अवसर नही दिया जायेगा। शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण अर्हक (Qualifying) प्रकृति का है। इस परीक्षण में सफल नही होने वाले अभ्यर्थियों को वरियता सूची में शामिल नही किया जावेगा। इस परीक्षा में भाग नही लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थता (Candidature) निरस्त कर दी जावेंगी।
RSMSSB Forester Physical Test 2023 PST Criteria Pattern
Candidates | Hight (CM) |
Male | 163 |
Female | 150 |
अभ्यर्थी | सीना (सामान्य) | फुलाव |
पुरुष | 84 सेमी | 5 सेमी |
महिला | 79 सेमी | 5 सेमी |
अभ्यर्थी | पैदल चाल | समय |
पुरुष | 25 किमी | 4 घंटे |
महिला | 16 किमी | 4 घंटे |
RSMSSB Forester Physical Test 2023 Important Links
Notification | Click Here |
Result & Cut Off | Click Here |
Telegram | Click Here |
Check Other Govt. Jobs | MDSmartClasses.com |