RSMSSB Forest Guard Revised Notification 2022
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड RSMSSB Forest Guard Revised Notification 2022 की तरफ से वनपाल वनरक्षक सीधी भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया गया था । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती 2022 के लिए 2399 पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 14 मार्च से 29 मार्च 2022 तक भरे गए ।

Must Read These Article
- REET Mains Level 2 Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 रिजल्ट विषय वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
- Special BSTC 2023 Notification स्पेशल बीएसटीसी 2023 का नोटिफिकेशन जारी । आवेदन ऐसे करें ।
- PTET Cut Off Marks 2023 राजस्थान पीटीईटी 2023 केटेगरी वाइज़ कट ऑफ मार्क्स यहाँ चेक करें ।
- RSCIT Result 14 May 2023 आरएससीआईटी 14 मई 2023 नेम वाइज़ रिजल्ट ऐसे करें चेक
- RSCIT Result 07 May 2023 आरएससीआईटी 07 मई 2023 नेम वाइज़ रिजल्ट ऐसे करें चेक
राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 की लिखित परीक्षा का आयोजन 06, 12, 13 नवंबर व 11 दिसंबर 2022 को किया गया । अब बोर्ड ने इस भर्ती हेतु 395 नवीन पदों को शामिल कर संशोधित विज्ञप्ति व केटेगरी वाइज़ पोस्ट विवरण जारी किया है ।
RSMSSB Forest Guard Revised Notification 2022
बोर्ड द्वारा वन विभाग, राजस्थान के लिये वनपाल एवं वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा – 2020 हेतु विज्ञापन संख्या 04/2020 दिनांक 11.11.2020 को जारी किया गया था। इसका संशोधित विज्ञापन दिनांक 11.03.2022 को जारी कर वनपाल के 99 एवं वनरक्षक के 2300 पदों पर भर्ती हेतु पुनः ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे।
अब विभाग ने वनपाल एवं वनरक्षक के पदों में बढोतरी की है। वन विभाग द्वारा वनपाल के नवीन 49 पदों को शामिल कर अब 148 पदों (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 100 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के 48 पद) एवं वनरक्षक के नवीन 346 पदों को शामिल कर अब 2646 पदो (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2167 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के 479 पद) संशोधित अर्थना बोर्ड को भिजवाई है।
इन अतिरिक्त वनपाल के 49 पदों को सम्मिलित किया जाकर बोर्ड द्वारा अब वनपाल के कुल 148 पदों पर एवं वनरक्षक के अतिरिक्त 346 पदों को सम्मिलित किया जाकर अब वनरक्षक के कुल 2646 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगीं । वनपाल एवं वनरक्षक के संशोधित पदों का वर्गवार आरक्षण का वर्गीकरण निम्नानुसार है:-
Important Links
Revised Notification | Click Here |
Forest Guard Answer Key | Click Here |
Forester Answer Key | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |