RSMSSB Fireman Result 2022
फायरमेन व एएफओ भर्ती रिजल्ट जारी (RSMSSB Fireman Result 2022) : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान के लिये राजस्थान नगरपालिका (अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक) सेवा नियम-1963 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 के अन्तर्गत 629 पदों (फायरमेन 600 व एएफओ 29) पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र (On Line Application Form) 18 अगस्त 2021 से भरे गए थे ।

Must Read These Article
- Rajasthan Ration Dealer Recruitment 2023 राजस्थान राशन डीलर भर्ती 2023 जिलेवार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहाँ से करे आवेदन
- Indian Post GDS Recruitment 2023 ग्रामीण डाक सेवक के 12828 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें ।
- Rajasthan Board 10th Result 2023 राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट यहाँ से करें चेक ।
- REET Main Exam Level 2 Cut Off 2023 रीट लेवल 2 कट ऑफ मार्क्स । सभी विषयों की केटेगरी वाइज़ कट ऑफ यहाँ से चेक करें
- REET Mains Level 2 Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 रिजल्ट विषय वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान के लिये राजस्थान नगरपालिका (अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक) सेवा नियम-1963 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 के अन्तर्गत 629 पदों (फायरमेन 600 व एएफओ 29) पर भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का परिणाम बोर्ड द्वारा दिनांक 18 अप्रैल 2022 को जारी किया गया है।
राजस्थान फायरमेन भर्ती रिजल्ट 2022
स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान के लिये राजस्थान नगरपालिका ( अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक) सेवा नियम – 1963 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा- 2021 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 581 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिये 19 कुल 600 पदों पर भर्ती हेतु संबंधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा विज्ञापन संख्या 02/ 2021 दिनांक 10.08.2021 जारी कर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये। उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 29.01.2022 को किया गया था।
इसी क्रम में उक्त पदों हेतु नीचे अंकित रोल नम्बर वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा हेतु सूचीबद्ध किया गया है। ये सूचियाँ पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) हैं तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के लगभग 10 गुणा अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है। इन अभ्यर्थियों को शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा की दिनांक हेतु पृथक से वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा। शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा हेतु सूचीबद्ध किये गये अभ्यर्थियों के रोल नम्बर, विषयवार / भागवार प्रश्नों का विवरण व प्राप्तांको की गणना करने का सूत्र क्रमशः निम्नानुसार है:
RSMSSB Fireman Result 2022 Kaise Check Karen
- अभ्यर्थी राजस्थान फायरमेन व एएफओ रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दी स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस का पालन करे ।
- सबसे पहले अभ्यर्थी को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।
- बोर्ड की वेबसाईट पर अभ्यर्थी को News Notification Tab पर क्लिक करे ।
- यहाँ पर Rajasthan Fireman Bharti Result 2022 लिंक पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपके सामने राजस्थान फायरमेन रिजल्ट पीडीएफ़ डाउनलोड हो गया ।
राजस्थान फायरमेन रिजल्ट नेम वाइज़ कैसे चेक करे ?
राजस्थान फायरमेन रिजल्ट नेम वाइज़ देखने के लिए अभ्यर्थी नीचे दी गई प्रोसेस का पालन करते हुए अपना रिजल्ट नाम के अनुसार चेक कर सकते है । कई अभ्यर्थियों के रोल नंबर नहीं मिलने के कारण अपना रिजल्ट नहीं देख पाए । उनके लिए जल्द ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अभ्यर्थियों के मार्कशीट जारी करेगा जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को जल्द ही मिल जाएगी ।
How to Check RSMSSB Fireman Result Name Wise 2021
- अभ्यर्थी राजस्थान फायरमेन नेम वाइज़ रिजल्ट देखने के लिए नीचे दी गई प्रोसेस का पालन करे ।
- सबसे पहले अभ्यर्थी को sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
- यहाँ पर एसएसओ मे लॉगिन करना होगा ।
- लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी को Recruitment Portal पर क्लिक करना होगा ।
- यहाँ पर ऊपर दी गई मेनू मे My Recruitment टैब पर क्लिक करे ।
- इसमे आपके द्वारा आज तक भरे गए सभी आवेदन दिखाई देंगे ।
- इसमे मेनू Result सेक्शन पर क्लिक करे ।
- यहाँ पर आपको Fireman Direct Recruitment-2021-(RSSB) के सामने Get Result लिंक शो होगा ।
- अभ्यर्थी को Get Result लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने आपके रिजल्ट का पेज खुल जाएगा ।
- जिसमे आपके प्राप्त अंक दिखाई देंगे ।
- इस प्रकार से आप Rajasthan Fireman Result Name Wise चेक कर सकते है ।
Rajasthan Fireman Result 2022 Important Links
Fireman Result | Click Here |
AFO | Click Here |
Cut Off | Click Here |
Final Answer Key | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |