RSMSSB CET Exam Date 2022
राजस्थान सीईटी की परीक्षा तिथि हुई घोषित (RSMSSB CET Exam Date 2022) : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान मे 16 भर्तियों के लिए आयोजित की जाने समान पात्रता परीक्षा (Rajasthan CET Exam Date 2022) की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर नया कलेंडर जारी कर दिया है । राजस्थान मे पहली बार सीईटी परीक्षा का आयोजन हो रहा है इसकी नोडल एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को बनाया गया है । राजस्थान मे सीईटी परीक्षा दो स्तर पर (स्नातक स्तर व उच्च माध्यमिक स्तर) आयोजित होगी । दोनों स्तर के लिए अलग अलग सीईटी आयोजित होगी । RSMSSB CET Graduation Level Exam Date (राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा) दिसंबर 2022 मे तथा RSMSSB CET High Secondary Exam Date (राजस्थान सीईटी उच्च माध्यमिक स्तर परीक्षा) फरवरी 2023 मे प्रस्तावित है ।

Must Read These Article
- RPSC 3 New Recruitment 2023 आरपीएससी की तीन नई भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन शुरू । यहाँ से करें आवेदन ।
- RPSC Press Note 2023 आरपीएससी ने अभी अभी जारी किए 3 नए नोटिफिकेशन। यहाँ से चेक करें ।
- Rajasthan Police Physical Test Date 2023 राजस्थान पुलिस फिजिकल टेस्ट की तिथि घोषित । इस दिन से शुरू होंगे फिजिकल
- NTA New Exam Calendar 2023 यूजीसी एनटीए ने जारी किया आगामी परीक्षाओ का नया कलेंडर । यहाँ से डाउनलोड करें पीडीएफ़ ।
- SSC Stenographer Admit Card 2023 एसएससी स्टेनोग्राफर एप्लीकेशन स्टेट्स और एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे डाउनलोड ।
राजस्थान में पहली बार 15 सेवाओं की 16 भर्तियों के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) होगी। इनमें ग्रेजुएट लेवल की 8 और सीनियर सेकंडरी लेवल की 7 सेवाएं शामिल हैं। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है । अब अभ्यर्थियों को बार बार आवेदन करने व परीक्षा देने से निजात मिलेगी । अब अभ्यर्थी एक बार सीईटी उत्तीर्ण करने के बाद एक साल मे आने वाली इन भर्तियों मे शामिल हो सकता है । स्नातक स्तर के लिए व हायर सेकन्डेरी स्तर के लिए अलग अलग सीईटी आयोजित की जाएगी ।
Rajasthan CET Exam Date 2022
राजस्थान Common Eligibility Test में अर्जित अंकों की वैधता अवधि 1 वर्ष की रहेगी यथार्थ कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में एक बार परीक्षा देने के बाद 1 वर्ष तक संबंधित पदों के लिए आवेदन हेतु पात्र माना जाएगा। परीक्षा में बैठने के लिए किसी भी उम्मीदवार के लिए कोई सीमा नहीं रखी गई है । आयु संबंधी एवं पात्रता के आधार पर कोई भी व्यक्ति अपनी रैंकिंग सुधारने कितनी भी बार समान पात्रता परीक्षा में भाग ले सकता है तथा जिस अवसर मे अधिक अंक अर्जित करेगा उसे पात्रता गिना जाएगा।
राज्य में समान पात्रता परीक्षा प्रावधान को लागू करने के लिए निम्नलिखित निर्देश जारी किए जाते हैं । अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा के गैर तकनीकी पदों की प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए समान पात्रता परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य होगा किसी भी अभ्यर्थी को अन्यथा पात्र होने पर इस परीक्षा में अर्जित अंकों के आधार पर किसी पद की भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने हेतु पात्र माना जाएगा। स्नातक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षण योग्यता के आधार पर पदों के लिए प्रथक प्रथक Common Eligibility Test आयोजित की जाएगी
राजस्थान सीईटी परीक्षा किस किस पोस्ट पर लागू होंगे
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा लगभग 20 से ज्यादा पदों पर लागू होंगे जिसकी जानकारी विस्तार से हमने नीचे बता रखी है।
स्नातक स्तर | उच्च माध्यमिक स्तर |
पटवारी | कनिष्ठ सहायक |
जिलेदार | फोरेस्टर |
होस्टल अधीक्षक ग्रेड द्वितीय | हॉस्टल अधीक्षक |
प्लाटून कमांडर | सचिवालय में क्लर्क ग्रेड द्वितीय |
कनिष्ठ लेखाकार | आरपीएससी में क्लर्क ग्रेड द्वितीय |
तहसील राजस्व लेखाकार | कांस्टेबल |
उप जेलर | एक्साइज में जमादार ग्रेड द्वितीय |
बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर | |
महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर |
RSMSSB CET Exam Date 2022 Important Links
Rajasthan CET Notification | Click Here |
RSMSSB CET Exam Date 2022 | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Home | Click Here |