RRB Group D Result 2022 Website
इन वेबसाइट्स पर मिलेगा ग्रुप डी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक, RRB Group D Result 2022 Website, Rrb Group D Exam Result Date 2022, Rrb Group D Ka Result Kab Aayega, Rrb Group D Result 2022 In Hindi, Rrb Group D Result 2022 Link, Rrb Group D Result 2022 Official Website, Rrb Group D Result Announced Date, Rrb Group D Result Date 2022, Rrb Group D Result Date 2022 In Hindi, RRB Group D Result 2022 Scorecard, Cut off Sarkari Result Latest Update: सरकारी नौकरी की राह देख रहे करीब सवा करोड़ उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. रेलवे रेक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही ग्रुप डी सीबीटी एग्जाम के नतीजे घोषित कर सकता है. रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.

Must Read These Article
- REET Mains Level 2 Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 रिजल्ट विषय वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
- Special BSTC 2023 Notification स्पेशल बीएसटीसी 2023 का नोटिफिकेशन जारी । आवेदन ऐसे करें ।
- PTET Cut Off Marks 2023 राजस्थान पीटीईटी 2023 केटेगरी वाइज़ कट ऑफ मार्क्स यहाँ चेक करें ।
- RSCIT Result 14 May 2023 आरएससीआईटी 14 मई 2023 नेम वाइज़ रिजल्ट ऐसे करें चेक
- RSCIT Result 07 May 2023 आरएससीआईटी 07 मई 2023 नेम वाइज़ रिजल्ट ऐसे करें चेक
आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट 2022 का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. Rrb Group D Result Direct Link, Rrb Group D Result Expected Date 2022, Rrb Group D Result Kab Aayega 2022, Rrb Group D Result Kab Tak Aayega 2022, Rrb Group D Result Kaise Check Karen, Rrb Group D Result Website, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट 2022 जारी कर सरका है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (RRB Group D CBT) एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट और कट ऑफ (RRB Group D Cut Off) चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
Rrb Group D Result Date 2022 In Hindi
दरअसल, आरआरबी ने हाल ही में ग्रुप डी का रिजल्ट तैयार करते समय नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का पालन किया जाएगा उसका संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया है. इसलिए माना जा रहा है कि बोर्ड (RRB) अब ग्रुप डी का रिजल्ट जारी करने वाला है. रिजल्ट इस सप्ताह में जारी हो सकता है. हालांकि, आरआरबी ने अभी ग्रुप डी रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए रीजनल वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें. वेबसाइट्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.
इसे भी देखे : रेलवे ने ग्रुप डी रिजल्ट की घोषणा की । इस दिन जारी होने वाला है रिजल्ट ।
अभ्यर्थी आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने हेतु टेलीग्राम ग्रुप जॉइन कर लेवे : Click Here
RRB Group D Result Official Website Link
- आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
- आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
- कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
- मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
- मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
- मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
- पटना (www.rrbpatna.gov.in)
- रांची (www.rrbranchi.gov.in)
- सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.gov.in)
- अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
- अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
- इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
- बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
- भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
- भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
- बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
- चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
- चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
- गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
- सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
- तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
रिजल्ट जारी होने के बाद अगले फेज के लिए रहें तैयार
जो उम्मीदवार RRB Group D भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) और आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम रूप से रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए चयनित उम्मीदवार को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के आधार पर प्रति माह 18000 रुपये वेतन मिलेगा. आरआरबी द्वारा विभिन्न चरणों में 17.08.2022 से 11.10.2022 तक आयोजित सीईएन आरआरसी 01/2019 के खिलाफ अधिसूचित स्तर 1 पदों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। सीबीटी में योग्य होने की उम्मीद करने वाले सभी उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए तैयार रहने की सलाह दी जाती है, जो जनवरी 2023 के पहले या दूसरे सप्ताह के दौरान शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी।
इसे भी देखे : आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट तैयार करते समय किया जाएगा नॉर्मलाइजेशन । अब इस तरीके से होगा नॉर्मलाइजेशन ।
सीबीटी में उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर, उम्मीदवारों को पीईटी के लिए आरआरबी/आरआरसी के खिलाफ अधिसूचित पदों की समुदायवार कुल रिक्तियों का तीन गुना बुलाया जाएगा, हालांकि, रेलवे इस अनुपात को बढ़ाने/घटाने का अधिकार सुरक्षित रखता है। सभी अधिसूचित पदों के लिए उम्मीदवारों की पर्याप्त/उचित संख्या में उपलब्धता। फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) पास करना अनिवार्य है और यह क्वालिफाइंग नेचर का होगा। बता दें कि आरआबी ग्रुप डी भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1 लाख 03 हजार 769 रिक्त पद भरे जाएंगे. इनमें 20,734 पद यानी 20 प्रतिशत पद अप्रेंटिस के हैं. इस भर्ती के लिए लगभग सवा करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.