RPSC School Lecturer Exam Date 2022
राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर परीक्षा तिथि (सामान्य शिक्षा व संस्कृत शिक्षा) घोषित (RPSC School Lecturer Exam Date 2022) : आरपीएससी स्कूल व्याख्याता (सामान्य शिक्षा व संस्कृत शिक्षा ) तथा द्वितीय श्रेणी शिक्षक (सामान्य शिक्षा व संस्कृत शिक्षा) की परीक्षा तिथि घोषित । स्कूल व्याख्याता (सामान्य शिक्षा) की परीक्षा अक्टूबर 2022 के दूसरे सप्ताह मे तथा स्कूल व्याख्याता (संस्कृत शिक्षा) की परीक्षा 13 नवम्बर 2022 से 15 नवंबर 2022 तक आयोजित होगी । द्वितीय श्रेणी शिक्षा (सामान्य शिक्षा) की परीक्षा 17 दिसंबर से 24 दिसंबर 2022 तक तथा द्वितीय श्रेणी (संस्कृत शिक्षा) की परीक्षा जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह मे आयोजित होगी ।

Must Read These Article
- RPSC 3 New Recruitment 2023 आरपीएससी की तीन नई भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन शुरू । यहाँ से करें आवेदन ।
- RPSC Press Note 2023 आरपीएससी ने अभी अभी जारी किए 3 नए नोटिफिकेशन। यहाँ से चेक करें ।
- Rajasthan Police Physical Test Date 2023 राजस्थान पुलिस फिजिकल टेस्ट की तिथि घोषित । इस दिन से शुरू होंगे फिजिकल
- NTA New Exam Calendar 2023 यूजीसी एनटीए ने जारी किया आगामी परीक्षाओ का नया कलेंडर । यहाँ से डाउनलोड करें पीडीएफ़ ।
- SSC Stenographer Admit Card 2023 एसएससी स्टेनोग्राफर एप्लीकेशन स्टेट्स और एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे डाउनलोड ।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान मे शिक्षकों की बम्पर भर्तियों पर विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन भरवाएं जा रहे है । शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए इस साल शानदार मौका है क्योंकि आयोग द्वारा सामान्य शिक्षा विभाग मे रीट के 45500 पदों पर अध्यापक ग्रेड 3, सेकंड ग्रेड टीचर 9760 पद, स्कूल लेक्चरर के 6000 पद तथा संस्कृत शिक्षा विभाग मे स्कूल लेक्चरर के 102 पद, सेकंड ग्रेड टीचर के 417 पदों पर भर्ती की जा रही है । यानि शिक्षा विभाग मे शिक्षक के 61779 पदों पर राजस्थान सरकार ने भर्तियाँ निकाल दी है ।
RPSC 1st Grade Teacher Exam Date 2022
राजस्थान मे 61779 पदों पर शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होने के अभ्यर्थी असमंजस मे है कि इन पदों पर परीक्षा कब आयोजित होगी । सभी अभ्यर्थियों की नजर RPSC पर है । आयोग इन पदों के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कब करेगा । अभ्यर्थियों की मांग है आयोग इन भर्तियों के लिए कम से कम 3 महीने का अंतराल रखे । ताकि अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी कर सके । उपेन यादव ने भी RPSC से मांग की है कि RPSC जल्द से जल्द इन भर्ती परीक्षाओ का निर्धारित कलेंडर जारी करे । ताकि अभ्यर्थियों के पास समय रहते तैयारी का मौका मिल सके ।
आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड सेकंड ग्रेड टीचर एग्जाम डेट
रीट 2022 पात्रता परीक्षा के बाद आयोजित होने वाली 45500 पदों पर शिक्षक भर्ती का जिम्मा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को दिया है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट 2022 शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा के आयोजन की संभावित तिथि घोषित कर दी है । RSMSSB ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि रीट टीचर भर्ती 2022 की परीक्षा जनवरी 2023 मे संभावित प्रस्तावित है । इस प्रेस नोट के बाद अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के पर्याप्त समय मिल गया साथ ही अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली । अब अभ्यर्थियों को बोर्ड से विस्तृत सिलेबस का इंतजार है ।
RPSC School Lecturer Exam Date 2022
रीट की परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद अब अभ्यर्थियों RPSC द्वारा आयोजित की जाने शिक्षक भर्ती परीक्षाओं का इंतजार है । उपेन यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार स्कूल व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती की परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे हैं इस संबंध में आज RPSC अधिकारीयो से बात हुई है अगले वीक में परीक्षा तिथि से संबंधित दिशा निर्देश RPSC द्वारा जारी कर दिए जाएंगे इसी साल दोनों भर्ती परीक्षा आयोजित हो सकती हैं l इसके बाद एक ट्वीट और किया जब शिक्षामंत्री डॉ बीड़ी कल्ला जी ने हमारे प्रतिनिधिमंडल के सामने 21 अप्रेल को RPSC सचिव को फोन किया था तब RPSC सचिव ने कहा था अक्टूबर में 2nd ग्रेड भर्ती परीक्षा करवाएंगे l और उसके बाद 1st ग्रेड की परीक्षा करवाएंगे l
RPSC Sr. Teacher Exam Date 2022
लेकिन आज बात हुई तो उन्होंने कहा अगले वीक दोनों भर्तियों की परीक्षा तिथि जारी कर देंगे l लेकिन RPSC सचिव ने यह नही बताया कि पहले 1st ग्रेड की परीक्षा होगी या 2nd ग्रेड की बस उन्होंने कहा आप अगले वीक का इंतजार करो आपको पता लग जाएगा पहले कौनसी भर्ती परीक्षा होगी लेकिन साथ में ही उन्होंने यह कहा कि दोनों भर्तीयो की परीक्षा इसी साल में होगी l सरकार को अच्छी तरह पता था कि 23 मई को बेरोजगार सड़कों पर उतर रहे l 23 मई के आंदोलन में 1st ग्रेड,2nd ग्रेड,3rd ग्रेड भर्ती परीक्षा की तिथि जारी करने की मांग भी शामिल थी 3rd ग्रेड भर्ती परीक्षा तिथि जारी हो चुकी है और अगले वीक में 1st,2nd ग्रेड भर्ती की परीक्षा तिथि जारी हो जाएगी
परीक्षा अक्टूबर व दिसम्बर मे क्यों आयोजित की जाएगी ?
आरपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की जाती है । शिक्षक भर्ती परीक्षा मे एक से अधिक पेपर होने के कारण आयोग द्वारा एक दिन मे परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती । इसलिए आयोग को कम से कम इन परीक्षाओ को आयोजित कराने के लिए एक सप्ताह का समय चाहिए होता है । एक सप्ताह के लिए किसी भी विद्यालय मे अवकाश इन महीनों के अलावा नहीं होता है । अक्टूबर माह मे दिवाली अवकाश व दिसम्बर माह मे शीतकाल अवकाश मे आयोग को एक सप्ताह के लिए परीक्षा केंद्र आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे । इसलिए आयोग द्वारा इन परीक्षाओ को अक्टूबर व दिसम्बर माह मे आयोजित कराने मे सुविधा रहेगी ।
आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । आरपीएससी परीक्षाओ की सूचना सबसे पहले प्राप्त करने के लिए नीचे लिंक के माध्यम से हमारे टेलीग्राम / व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन कर ले ।
RPSC 1st Grade Teacher Exam Date | Click Here |
RPSC 2nd Grade Teacher Exam Date | Click Here |
REET Teacher Exam Date | Click Here |
REET 2022 Exam Date | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |