RPSC OMR Sheet Guideline 2023
ओएमआर शीट मे 4 की जगह 5 विकल्प RPSC OMR Sheet Guideline 2023 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने आरपीएससी भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक अहम फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब परीक्षा में हर सवाल का जवाब देना होगा. यदि कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता है तो नेगेटिव मार्किंग होगी। यह नियम आरपीएससी की अगली भर्ती परीक्षा से लागू होगा।

Must Read These Article
- REET 2023 Notification रीट की नई भर्ती को लेकर आज नई अपडेट जारी ।
- Free Mobile Guarantee Card Registration 2023 घर बैठे इंदिरा गांधी स्मार्टफोन गारंटी कार्ड योजना का रजिस्ट्रेशन ऐसे करें ।
- RPSC New Vacancy 2023 आरपीएससी की एक और नई भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू । यहाँ से करें आवेदन ।
- Rajasthan Govt Job Vacancy 2023 राजस्थान के इन विभागों मे 10वीं 12वीं पास के लिए निकली हुई है नई भर्तियाँ । ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहाँ से देखे ।
- RPSC 1st Grade Teacher Final Result 2023 स्कूल लेक्चरर भर्ती के एक और विषय का फाइनल रिजल्ट जारी । यहाँ से चेक करे ।
अब तक आरपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में 4 विकल्प होते थे। लेकिन अब से परीक्षा में 5 विकल्प होंगे. इस 5वें विकल्प में सवाल न पूछने की सहमति भी शामिल है. इसका मतलब यह है कि यदि कोई उम्मीदवार इस प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है, तो वह 5वें विकल्प का उपयोग कर सकता है। इसके लिए आयोग ने आज ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।
RPSC OMR Sheet Guideline 2023 Official Notification
आयोग द्वारा निकट भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के अभ्यर्थियों हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये गये हैं जो कि निम्नानुसार है-
वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प दिये जाएंगे। अभ्यर्थी को सही उत्तर निर्दिष्ट करते हुए 5 में से केवल एक गोले को ओएमआर शीट पर नीले बॉल प्वाइंट पेन से गहरा कर भरना होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिये एक विकल्प को भरना अनिवार्य होगा।
यदि अभ्यर्थी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो 5वें विकल्प Question Not Attempted / अनुत्तरित प्रश्न का चयन कर भरना होगा। किसी भी विकल्प का चयन न करने पर ऐसे प्रश्न के प्रश्न – अंक का 1/3 भाग काटा जायेगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया जाता है तो उसे उस परीक्षा हेतु अयोग्य माना जाएगा।
समस्त प्रश्नों में किसी एक विकल्प का चयन कर उसे भर दिया गया है यह सुनिश्चित करने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्ति पर पूरी ओएमआर शीट वीक्षक को सौंपनी होगी। वीक्षक इसकी मूल प्रति को स्वयं के पास जमा कर कार्बन प्रति को सावधानीपूर्वक अलग करते हुए परीक्षार्थी को देंगे। इस कार्बन प्रति को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेगा। चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक परीक्षार्थी को इस कार्बन प्रति को सुरक्षित रखना होगा एवं आयोग द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा ।
यह नियम आगामी भर्ती परीक्षा से लागू किया जाएगा. अब से आरपीएससी भर्ती परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 विकल्प दिए जाएंगे। इन पांच विकल्पों में से ओएमआर शीट में केवल एक गोले को बॉल प्वाइंट पेन से रंगना होगा। अब सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है. जो उम्मीदवार किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहते वे 5वें विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। यदि कोई भी विकल्प नहीं चुना जाता है, तो प्रति प्रश्न 1/3 अंक काट लिया जाएगा। इसके अलावा यदि आप 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों का विकल्प नहीं चुनते हैं तो आप परीक्षा में अयोग्य घोषित कर दिये जायेंगे।
RPSC OMR Sheet Guideline 2023 Important Links
RPSC OMR Sheet Guideline 2023 PDF | Click Here Revised Press Note |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |