RPSC OMR New Notification 2023
ओएमआर शीट मे 4 की जगह 5 विकल्प RPSC OMR New Notification 2023 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने आरपीएससी भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक अहम फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब परीक्षा में हर सवाल का जवाब देना होगा. यदि कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता है तो नेगेटिव मार्किंग होगी। यह नियम आरपीएससी की अगली भर्ती परीक्षा से लागू होगा।

Must Read These Article
- SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 7547 पदों पर नोटिफिकेशन जारी । यहाँ से करे आवेदन।
- RPSC 3 New Recruitment 2023 आरपीएससी की तीन नई भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन शुरू । यहाँ से करें आवेदन ।
- REET Mains Level 2 Final Result 2023 रीट लेवल 2 के एक और विषय का फाइनल रिजल्ट जारी । यहाँ से करे चेक ।
- REET Mains Level 2 Science Math Final Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 विज्ञान गणित का फाइनल रिजल्ट यहाँ से करें चेक ।
- REET Level 2 Science Math Final Cut Off 2023 रीट मैंस लेवल 2 विज्ञान-गणित की फाइनल कट ऑफ जारी । केटेगरी वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
अब तक आरपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में 4 विकल्प होते थे। लेकिन अब से परीक्षा में 5 विकल्प होंगे. इस 5वें विकल्प में सवाल न पूछने की सहमति भी शामिल है. इसका मतलब यह है कि यदि कोई उम्मीदवार इस प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है, तो वह 5वें विकल्प का उपयोग कर सकता है। इसके लिए आयोग ने आज ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । जिसे आगामी परीक्षाओ मे लागू करने का प्रेस नोट जारी कर दिया है ।
RPSC OMR New Notification 2023
आयोग द्वारा भविष्य में आयोजित की जाने वाली सभी लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिये जाने के संबंध में अभ्यर्थी से पुष्टि करवाए जाने हेतु ओ. एम. आर. उत्तरपत्रक में पाँचवा विकल्प दिये जाने का निर्णय लिया गया है । अतः आयोग द्वारा लिये गये इस निर्णय के संबंध में जारी विशेष निर्देशों को, वर्ष 2023-24 में जारी किये गये विज्ञापन संख्या 01/2023-24 से 05 / 2023-24 तक अर्थात
कॉलेज शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य परीक्षा, कार्मिक (क-4 / 2) विभाग की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, विधि एवं विधिक कार्य विभाग की कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की खोज एवं उत्खनन अधिकारी व संग्रहाध्यक्ष परीक्षा तथा भू जल विभाग की सहायक अभियन्ता (यांत्रिकी) परीक्षा में लागू किया जायेगा। इस संबंध में शुद्धि पत्र संख्या 05 / 2023-24 दिनांक 11.09.2023 को जारी कर दिया गया है,
इन भर्ती परीक्षाओ मे लागू होगा 5वां विकल्प
आयोग द्वारा भविष्य में आयोजित की जाने वाली सभी लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिये जाने के संबंध में अभ्यर्थी से पुष्टि करवाए जाने हेतु ओ. एम. आर. उत्तरपत्रक में पाँचवा विकल्प दिये जाने का निर्णय लिया गया है। आयोग द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती के लिए वर्ष 2023-24 में जारी निम्नलिखित विज्ञापनों के क्रम में आदिनांक तक परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया हैं :-
पदनाम | विभाग का नाम | पदों की संख्या |
सहायक आचार्य | कॉलेज शिक्षा विभाग | 1913 |
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा | कार्मिक (क-4 / 2) विभाग | 905 |
कनिष्ठ विधि अधिकारी | विधि एवं विधिक कार्य विभाग | 140 |
खोज एवं उत्खनन अधिकारी तथा संग्रहाध्यक्ष | पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग | 10 |
सहायक अभियंता (यांत्रिकी) | भू-जल विभाग | 12 |
अतः आयोग द्वारा लिये गये निर्णयानुसार उपरोक्त सभी पांचों विज्ञापनों में उल्लिखित भर्ती परीक्षाओं में निम्नलिखित विशेष निर्देश लागू किये जाते हैं:-
- प्रत्येक प्रश्न में 1, 2, 3, 4, 5 के रूप में पाँच विकल्प अंकित हैं। आपको उत्तर पुस्तिका पर सही उत्तर दर्शाने वाले केवल एक गोले (बुलबुले) को नीले बॉल पॉइंट पेन का उपयोग करके काला करना है।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए एक विकल्प भरना अनिवार्य है।
- यदि आप किसी प्रश्न का प्रयास नहीं कर रहे हैं तो आपको गोले ‘5’ को काला करना होगा। यदि पाँच वृत्तों में से किसी को भी काला नहीं किया गया तो प्रश्न के एक तिहाई (1/3) अंक काट लिये जायेंगे।
- प्रश्न पत्र हल करने के बाद अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उसने प्रत्येक प्रश्न के लिए एक गोले (बुलबुला) काला कर लिया है। इसके लिए निर्धारित समय से 10 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाता है।
- जिस अभ्यर्थी ने 10% से अधिक प्रश्नों में पांच में से किसी भी गोले को काला नहीं किया है, उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्ति पर पूरी ओएमआर शीट वीक्षक को सौंपनी होगी। वीक्षक इसकी मूल प्रति को स्वयं के पास जमा कर कार्बन प्रति को सावधानीपूर्वक अलग करते हुए परीक्षार्थी को देंगे। इस कार्बन प्रति को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेगा। चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक परीक्षार्थी को इस कार्बन प्रति को सुरक्षित रखना होगा एवं आयोग द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा ।
RPSC OMR New Notification 2023 Important Links
RPSC OMR New Notification 2023 PDF | Press Note 1 Press Note 2 |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |