RPSC 2nd Grade Paper Leak
राजस्थान सेकंड ग्रेड पेपर लीक लेटेस्ट न्यूज, RPSC 2nd Grade Paper Leak राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई सेकंड ग्रेड परीक्षा के पेपर लीक मे एसओजी ने बड़ी कार्यवाही की । आज एसओजी ने पेपर लीक प्रकरण मे संलिप्त पाए गए आयोग के सदस्य RPSC Member Babulal Katara Arrested व चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है ।
आपको बता दे आयोग द्वारा 24 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाले ग्रुप सी के सामान्य अध्ययन के पेपर को निरस्त कर दिया था । जब आयोग को उदयपुर से पेपर लीक के बारे मे इनपुट मिला तो आयोग ने बिना देर किये ही परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पहले ही पेपर को निरस्त कर दिया । इसके बाद इस पेपर की दुबारा परीक्षा 29 जनवरी को आयोजित की गई ।

Must Read These Article
- REET Mains Level 2 English Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 अंग्रेजी का रिजल्ट यहाँ से करें चेक ।
- REET Mains Level 2 English Cut Off 2023 रीट लेवल 2 अंग्रेजी की ऑफिसियल कट ऑफ केटेगरी वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
- SSC MTS Admit Card 2023 एसएससी एमटीएस फेज 2 के एडमिट कार्ड जारी । ऐसे करे डाउनलोड
- Rajasthan ITI Admission Form 2023 राजस्थान आई.टी.आई. कॉलेजों मे एडमिशन के ऑनलाइन फॉर्म शुरू । ऐसे करें आवेदन ।
- PTET 2023 Form Correction पीटीईटी 2023 आवेदन फॉर्म मे करेक्शन शुरू । ऐसे करे फॉर्म मे सुधार ।
राजस्थान सेकंड ग्रेड पेपर लीक प्रकरण मे पुलिस ने एक बस मे सवार शिक्षक व अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया था । इनसे पूछताछ मे कई बड़े खुलासे किये गए । जिसके बाद एसओजी ने कई पेपर चोरों को गिरफ्तार किया । जिनमे कोचिंग संचालक सुरेश ढाका, भूपेन्द्र सारण सहित उसके साथी गिरफ्तार किये गए । लेकिन मुख्य आरोपी शेरसिंह मीणा पकड़ मे नहीं आया ।
RPSC 2nd Grade Paper Leak Latest Update
अभी कुछ दिन एसओजी ने मुख्य आरोपी शेरसिंह मीणा को उड़ीसा से गिरफ्तार किया । इसके बाद शेरसिंह मीणा ने पूछताछ मे कई बड़े खुलासे किये । शेरसिंह मीणा के पकड़े जाने के बाद से शक की सुई RPSC की ओर घूम गई थी ।
RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा मुख्य आरोपी शेरसिंह मीणा का करीबी बताया जा रहा है । ऐसे मे आज एसओजी ने आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा, चालक गोपाल सिंह व बाबूलाल कटारा का भानजा विजय कटारा को गिरफ्तार कर लिया गया है । एसओजी द्वारा अब इन तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है । सेकंड ग्रेड परीक्षा का पेपर आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा द्वारा आरोपी शेरसिंह मीणा को दिया गया, इस बारे मे पूछताछ की जा रही है ।
इसी बीच अशोक गहलोत का भी बड़ा बयान आया । मुख्यमंत्री ने कहा कि “सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक के मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य बाबूलाल कटारा एवं अन्य 2 आरोपियों को SOG ने हिरासत में लिया है। युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाला किसी भी स्तर का व्यक्ति हो, सरकार उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित करेगी।“
SOG Press Note | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |