REET Mains Exam Date Change
रीट 3rd ग्रेड टीचर मुख्य परीक्षा की तिथि, REET Mains Exam Date Change, REET Mains 3rd Grade Teacher Category Wise Form Report 2023, REET Mains 3rd Grade Teacher Subject Wise Form Report 2023, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के 48000 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया । बोर्ड ने इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 जनवरी 2023 तक भरवा लिए है । RSMSSB द्वारा रीट मैंस परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा की जिसके अनुसार इस परीक्षा का आयोजन फरवरी 2023 मे होना प्रस्तावित है । लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस भर्ती की परीक्षा तिथि मे एक और दिन का इजाफा होने वाला है ।

Must Read These Article
- Rajasthan Ration Dealer Recruitment 2023 राजस्थान राशन डीलर भर्ती 2023 जिलेवार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहाँ से करे आवेदन
- Indian Post GDS Recruitment 2023 ग्रामीण डाक सेवक के 12828 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें ।
- Rajasthan Board 10th Result 2023 राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट यहाँ से करें चेक ।
- REET Main Exam Level 2 Cut Off 2023 रीट लेवल 2 कट ऑफ मार्क्स । सभी विषयों की केटेगरी वाइज़ कट ऑफ यहाँ से चेक करें
- REET Mains Level 2 Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 रिजल्ट विषय वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
आपको बता दे बोर्ड ने रीट मैंस लेवल वन के 21000 पदों के लिए व लेवल 2 पदों के लिए 27000 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया था । राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से आयोजित कराई जा रही है यह भर्ती 48000 पदों के लिए आयोजित की जा रही है राजस्थान थर्ड ग्रेड भर्ती की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी इसमें कितने आवेदन आए हैं इसके बारे में जानकारी दी गई है।
REET Mains Exam Date Change 2023
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक करवाया जाना प्रस्तावित है । अब बोर्ड द्वारा इस परीक्षा तिथि मे एक दिन की और बढ़ोतरी की जा सकती है । हालांकि अभी बोर्ड द्वारा इसके बारे मे कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 से 28 फरवरी 2023 के अलावा 01 मार्च 2023 को किया जा सकता है । यानि की अब यह परीक्षा 25 फरवरी से 01 मार्च 2023 तक आयोजित हो सकती है । इसके बारे मे बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन मे स्थिति स्पष्ट हो सकती है ।
REET 3rd Grade Teacher के लिए कितने फॉर्म भरे गए ?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली रीट थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के 48000 पदों के लिए कुल 9,63,253 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है । जिसमे लेवल 1 के लिए 2,11, 948 व लेवल 2 के लिए 7,51,305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है । आपको बता दे लेवल 1 के लिए 1 पेपर आयोजित होगा वही लेवल 2 के लिए 8 विषयों के पेपर आयोजित होंगे । इस तरह से बोर्ड द्वारा रीट मैंस के लिए कुल 9 पेपर आयोजित होंगे ।

REET Mains 3rd Grade Teacher Subject Wise Form Report 2023
राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए कुल 9,63,253 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें लेवल प्रथम में 21,000 पदों के लिए 2,119,48 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके साथ ही लेवल द्वितीय में 27,000 पदों के लिए 7,51,305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
- राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती लेवल वन में 21000 पदों के लिए 211948 आवेदन आए हैं। यानी लेवल वन में 1 पद के लिए लगभग 10 अभ्यर्थियों के बीच कंपटीशन रहेगा।
- लेवल द्वितीय में गणित विज्ञान विषय के 7435 पदों के लिए 192781 आवेदन आए हैं यानी इस में एक पद के लिए 26 अभ्यर्थियों के बीच कंपटीशन रहेगा।
- लेवल द्वितीय सामाजिक अध्ययन विषय के 4712 पदों के लिए 258157 आवेदन आए हैं यानी इसमें 1 पद के लिए लगभग 55 अभ्यर्थी कंपटीशन में है।
- लेवल द्वितीय हिंदी सब्जेक्ट के 3176 पदों के लिए 173175 आवेदन आए हैं यानी इसमें भी एक पद के लिए 55 अभ्यर्थियों के बीच कंपटीशन रहेगा।
- लेवल द्वितीय संस्कृत सब्जेक्ट के 1808 पदों के लिए 63031 आवेदन आए हैं
- संस्कृत सब्जेक्ट में 1 पद के लिए कंपटीशन लगभग 35 विद्यार्थियों में रहेगा।
- लेवल द्वितीय अंग्रेजी के 8782 पदों के लिए 54866 आवेदन आए हैं यानी इसमें एक पद के लिए लगभग 6 विद्यार्थियों के बीच कंपटीशन रहेगा।
- राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में सबसे कम कंपटीशन अंग्रेजी सब्जेक्ट में ही रहेगा।
रीट मैंस परीक्षा का टाइम टेबल ये रहेगा ।
राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए 25 फरवरी को पहली पारी में लेवल प्रथम की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी इसके बाद लेवल द्वितीय की विषयवार परीक्षा आयोजित की जाएगी राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में पहली पारी सुबह 9:30 बजे से लेकर 12:00 बजे तक रहेगी वहीं द्वितीय पारी का समय 3:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक रहेगा।
Read Also: REET 3rd Grade Teacher Form Reopen 2023 राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के आवेदन दुबारा शुरू ।
Important Links
Telegram | Click Here |
Website | Click Here |