REET Mains Documents List 2023
रीट मैंस डॉक्युमेंट्स लिस्ट 2023, REET Mains Documents List 2023, REET Main Exam Counselling Documents List 2023, REET Mains Level 1 Documents List 2023, Documents List for REET Mains Counselling 2023, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट मैंस थर्ड ग्रेड टीचर के 48000 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी ऑनलाइन आवेदन मांगे थे । जिसके बाद दोनों लेवल के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 01 मार्च 2023 तक किया गया ।

Must Read These Article
- SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 7547 पदों पर नोटिफिकेशन जारी । यहाँ से करे आवेदन।
- RPSC 3 New Recruitment 2023 आरपीएससी की तीन नई भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन शुरू । यहाँ से करें आवेदन ।
- REET Mains Level 2 Final Result 2023 रीट लेवल 2 के एक और विषय का फाइनल रिजल्ट जारी । यहाँ से करे चेक ।
- REET Mains Level 2 Science Math Final Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 विज्ञान गणित का फाइनल रिजल्ट यहाँ से करें चेक ।
- REET Level 2 Science Math Final Cut Off 2023 रीट मैंस लेवल 2 विज्ञान-गणित की फाइनल कट ऑफ जारी । केटेगरी वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट मैंस लेवल 1 के 21000 पदों पर भर्ती के लिए लेवल 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है । जिसमे 41546 अभ्यर्थियों को दो गुना लिस्ट मे शामिल कर दस्तावेज सत्यपन के पात्र घोषित किया गया । वही रीट मैंस लेवल 2 का रिजल्ट विषय वाइज़ जारी कर दिया है । रीट लेवल 1 और लेवल 2 रिजल्ट जारी होने के बाद अब दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जाएगा ।
REET Mains Documents List 2023
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट मैंस रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जाएगा । रीट मैंस डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरूरी है ? अभ्यर्थी ये जानना चाहते है लेकिन उनकी सही जानकारी नहीं मिल पाती है । लेकिन आज हम आपको रीट मैंस के डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान कर रहे है । इन दस्तावेजों को डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन शेड्यूल जारी होने से पहले तैयार करके रख लेवें ।
REET Mains Documents List 2023 Level 1 & Level 2
- मूल आवेदन पत्र (3rd ग्रैड भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म)
- आधार कार्ड
- आवेदक का घोषणा पत्र
- सेकेंडरी अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- सीनियर सेकेंडरी अंक तालिका तालिका की प्रमाणित प्रति
- स्नातक अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- स्नातकोत्तर अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- बीएसटीसी की अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- बीएड की अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- विशेष शिक्षकों के लिए RCI द्वारा जारी पंजीकरण प्रमाण पत्र
- REET – 2021 (केवल लेवल 1) या REET 2022 प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- EWS प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी के लिए वैध अवधि का प्रमाण पत्र)
- अंतिम शिक्षण संस्थान द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र
- दो राजपत्रित अधिकारियों द्वारा जारी नवीनत्तम चरित्र प्रमाण पत्र
- 2.50 लाख से कम आय होने पर आय प्रमाण पत्र
- विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रमाणित प्रति ( विवाहित होने की स्थिति में)
- विवाहित होने का शपथ पत्र (यदि विवाह 22.05.2006 से पूर्व विवाह हुआ हो )
- अविवाहित शपथ पत्र (अविवाहित होने की स्थिति में)
- विधवा होने की स्थिति में विधवा शपथ पत्र साथ ही पति की पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र की प्रति
- परित्यक्ता होने पर न्यायालय निर्णय या सर्टिफिकेट प्रति
- संतान संबंधी शपथ पत्र
- भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में डिस्चार्ज बुक प्रति
- उत्कृष्ट खिलाड़ी होने की स्थिति में प्रमाणपत्र प्रति
- विशेष योग्यजन होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी से प्रमाणित प्रति
- दहेज संबंधी प्रमाण पत्र
- पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र (6 महीने से पुराना मान्य नही होगा। ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनो मान्य है)
- जिला चिकित्सा अधिकारी या पीएमओ द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति (एक सप्ताह से पुराना नही होना चाहिए)
- राजकीय सेवा मे कार्यरत होने पर विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र
- अन्य दस्तावेज (अगर अगर कोई हो)
रीट मैंस डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के समय इन सभी दस्तावेजों की सत्यापित प्रति के 2 सेट व मूल दस्तावेज साथ लेकर जाएं ।
Read Also: REET Mains Level 2 Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 रिजल्ट विषय वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
REET Mains Documents List 2023 Links
REET Mains Documents List 2023 PDF | Click Here |
REET Mains Documents Check List | Click Here |
REET Mains Level 1 Result 2023 | Click Here |
REET Mains Level 2 Result 2023 | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |