REET Level 1 Final Cut Off Live Update : रीट लेवल 1 की फाइनल कट ऑफ कब जारी होगी ? शिक्षा विभाग ने जारी प्रेस नोट ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET Level 1 Final Cut Off Live Update

रीट लेवल 1 की फाइनल कट ऑफ कब जारी होगी (REET Level 1 Final Cut Off Live Update) : रीट लेवल 1 फाइनल कट ऑफ का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है । कई असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी कट ऑफ बनाकर शेयर की जा रही है । अभी ऑफिसियल वेबसाईट पर कोई कट ऑफ जारी नहीं की गई है । फर्जी कट ऑफ शेयर कर के अभ्यर्थियों को गुमराह किया जा रहा है । अभ्यर्थी इन फर्जी कट ऑफ से दूर रहे । जैसे ही ऑफिसियल कट ऑफ जारी की जाएगी । आपको इस पेज के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा ।

REET Level 1 Final Cut Off 2021, REET Level 1 Expected Final Cut Off Marks 2021, REET Level 1 Final Merit List, रीट लेवल 1 फाइनल कट ऑफ कितनी रहेगी ।
REET Level 1 Final Cut Off

राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने राजस्थान के सरकारी विद्यालयों मे रीट लेवल 1 शिक्षक के 15500 पदों के लिए प्रारम्भिक मेरिट लिस्ट 27 फरवरी 2022 को जारी कर दी है । जिसमे लगभग 31000 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है । इसके बाद शिक्षा विभाग ने चयनित अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया है । अब अभ्यर्थियों को फाइनल कट ऑफ का इंतजार है ।

REET 2021 Level 1 Final Cut Off Live Update

राजस्थान बेरोजगार महासंघ के उपेन यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि  रीट भर्ती level-1 की कट ऑफ जारी नहीं हुई है । किसी अराजक तत्व ने फर्जी कट ऑफ वायरल की है । फर्जी कट ऑफ के संबंध में अधिकारियों को अवगत करवा दिया है वह प्रेस नोट जारी करेंगे । यदि निदेशक कानाराम जी इस वीक रहे तो कट ऑफ इसी वीक जारी हो जाएगी । अन्यथा आने वाले नए निदेशक जी ही जारी करेंगे ।

रीट लेवल 1 फाइनल कट ऑफ कब जारी होगी ?

उपेन यादव ने अपने यूट्यूब विडिओ के माध्यम से बताया था कि रीट लेवल की कट ऑफ 14 अप्रैल 2022 तक आने की संभावना है लेकिन कट ऑफ जारी नहीं हुई । इसी क्रम मे अब इस सप्ताह मे कट ऑफ जारी होने की पूरी संभावना है । इसी बीच शिक्षा निदेशक कानाराम जी का ट्रांसफर होने के कारण कट ऑफ मे देरी भी हो सकती है । नए शिक्षा निदेशक के आने से कट ऑफ कब जारी होगी वो स्थिति तो बाद मे ही स्पष्ट हो पाएगी ।

रीट लेवल 1 फाइनल कट ऑफ पीडीएफ़ 2022

सोशल मीडिया पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 की फर्जी कटऑफ वायरल होने को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया प्रेस नोट। शिक्षा विभाग ने कहा – सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कटऑफ पूर्णतया फर्जी है। अभ्यर्थी भ्रम में ना रहे और विभागीय वेबसाइट पर जारी आदेश और निर्देशों को ही सही माने।

रीट लेवल 1 फाइनल कट ऑफ प्रेस नोट

उपेन यादव ने शिक्षा निदेशक महोदय को यह अवगत कराया है कि राजस्थान प्राथमिक और राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत अध्यापक लेवल- प्रथम (सामान्य शिक्षा / विशेष शिक्षा) के पदों के सम्बन्ध में अन्तिम वरीयता सूची व कट-ऑफ मार्क्स सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे है जिसमें दिनांक: 14.04.2022 की तिथि अंकित है। विभाग द्वारा अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत अध्यापक लेवल- प्रथम के पदों पर किसी प्रकार की कोई चयन सूची तथा कट-ऑफ मार्क्स जारी नहीं किये गये है। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही कट-ऑफ मार्क्स सूचना पूर्णतया फर्जी है।

REET Level 1 Final Cut Off Live Update, REET Level 1 Expected Final Cut Off Marks, रीट लेवल 1 फाइनल कट ऑफ कब जारी होगी, रीट लेवल 1 फाइनल कट ऑफ कितनी रहेगी ।
REET Level 1 Final Cut Off Live Update

विभाग द्वारा उक्त अध्यापक सीधी भर्ती के सम्बन्ध में जारी आदेश / निर्देश विभागीय वेबसाईट www.education.rajasthan.gov.in/elementary पर अपलोड किये जाते है। विभाग द्वारा अभी तक उक्त भर्ती के सम्बन्ध में सूची जारी नहीं की गई है एवं चयन के सम्बन्ध में विभाग स्तर पर प्रक्रिया चल रही है। चयन सूची एवं कट-ऑफ मार्क्स जारी करने पर सर्वप्रथम विभागीय वेबसाईट पर अपलोड एवं अधिकारिक रूप से सूचित किया जायेगा। सभी अभ्यर्थी / आमजन चयन सूची और कट-ऑफ मार्क्स के सम्बन्ध में भ्रम की स्थिति में ना रहे एवं विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध आदेश / निर्देश को ही सही माने।

रीट लेवल 1 फाइनल कट ऑफ कैसे डाउनलोड करें ?

राजस्थान मे रीट थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 1 भर्ती 2021 की कट ऑफ मार्क्स सूची डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करते हुए डाउनलोड कर सकते है ।

  • रीट लेवल 1 कट ऑफ मार्क्स 2021 डाउनलोड करने के अभ्यर्थी को सबसे पहले विभागीय वेबसाईट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
  • यहाँ पर आपको School Education मे जाना है ।
  • इसमे आपको Elementary School पर क्लिक करना है ।
  • फिर होम पर क्लिक करे ताकि होम पेज पर जाए ।
  • यहाँ पर आपको Primary and Upper primary Teacher Recruitment 2021-22 पर क्लिक करे ।
  • इसमे से आपको Teacher लेवल 1 पर क्लिक करना होगा ।
  • यहाँ पर आपको REET Level 1 Cut Off Marks शो होगा।
  • इस पर क्लिक करके रीट मेरिट लिस्ट 2021 पीडीएफ़ डाउनलोड किया जा सकता ।

REET Level 1 Final Cut Off Marks 2021 : General Category

रीट लेवल 1 कट ऑफ मे चयनित सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 130 रही । सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की अंतिम कट ऑफ पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा । सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की नियुक्ति के समय निम्न प्रकार से कट ऑफ रह सकती है ।

REET Level 1 Final Cut Off : General Category
MDSmartClasses.com
CategoryOfficial Cut OffFinal Cut Off (Expected)
Male130133-134
Female130132-133
WD9395-96
DIV117120-121

REET Level 1 Final Cut Off Marks 2021 : OBC Category

रीट लेवल 1 कट ऑफ मे चयनित OBC वर्ग के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 127 रही । OBC वर्ग के अभ्यर्थियों की अंतिम कट ऑफ पर भी सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा । OBC वर्ग के अभ्यर्थी की नियुक्ति के समय निम्न प्रकार से कट ऑफ रह सकती है ।

REET Level 1 Final Cut Off : OBC Category
MDSmartClasses.com
CategoryOfficial Cut OffFinal Cut Off (Expected)
Male127131-132
Female127130-131
WD7679-80
DIV111114-115

REET Level 1 Final Cut Off Marks 2021 : EWS Category

रीट लेवल 1 कट ऑफ मे चयनित EWS वर्ग के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 124 रही । EWS वर्ग के अभ्यर्थियों की अंतिम कट ऑफ अप्रत्याशित उछाल देखने को मिल सकता है । EWS वर्ग के अभ्यर्थी अभी सामान्य वर्ग मे शामिल है । जैसे ही सामान्य वर्ग की कट ऑफ बढ़ेगी । वो EWS वर्ग मे शामिल हो जाएंगे । ऐसे मे EWS वर्ग मे 5-6 अंकों की बढ़ोतरी हो सकती है । EWS वर्ग के अभ्यर्थी की नियुक्ति के समय निम्न प्रकार से कट ऑफ रह सकती है ।

REET Level 1 Final Cut Off : EWS Category
MDSmartClasses.com
CategoryOfficial Cut OffFinal Cut Off (Expected)
Male124128-129
Female124127-128
WD7578-79
DIV106109-110

REET Level 1 Final Cut Off Marks 2021 : MBC Category

रीट लेवल 1 कट ऑफ मे चयनित MBC वर्ग के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 122 रही । MBC वर्ग के अभ्यर्थियों की अंतिम कट ऑफ पर सामान्य प्रभाव पड़ेगा । MBC वर्ग के अभ्यर्थी की नियुक्ति के समय निम्न प्रकार से कट ऑफ रह सकती है ।

REET Level 1 Final Cut Off : MBC Category
MDSmartClasses.com
CategoryOfficial Cut OffFinal Cut Off (Expected)
Male122125-126
Female121124-125
WD7577-78
DIV7577-78

REET Level 1 Final Cut Off Marks 2021 : SC Category

रीट लेवल 1 कट ऑफ मे चयनित SC वर्ग के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 119 रही । SC वर्ग के अभ्यर्थियों की अंतिम कट ऑफ पर कुछ खास प्रभाव देखने को मिलेगा । सामान्यत: 2-3 अंकों की बढ़ोतरी संभव है । SC वर्ग के अभ्यर्थी की नियुक्ति के समय निम्न प्रकार से कट ऑफ रह सकती है ।

REET Level 1 Final Cut Off : SC Category
MDSmartClasses.com
CategoryOfficial Cut OffFinal Cut Off (Expected)
Male119121-122
Female119121-122
WD7577-78
DIV7577-78

REET Level 1 Final Cut Off Marks 2021 : ST Category

रीट लेवल 1 कट ऑफ मे चयनित ST वर्ग के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 110 रही । ST वर्ग के अभ्यर्थियों की अंतिम कट ऑफ पर भी कुछ खास प्रभाव नहीं होगा । इसमे भी 2-3 अंकों की बढ़ोतरी संभव है । ST वर्ग के अभ्यर्थी की नियुक्ति के समय निम्न प्रकार से कट ऑफ रह सकती है ।

REET Level 1 Final Cut Off : ST Category
MDSmartClasses.com
CategoryOfficial Cut OffFinal Cut Off (Expected)
Male110112-113
Female110112-113
WD7577-78
DIV7677-78

REET Level 1 Final Cut Off 2022 Important Link

रीट परीक्षा से संबंधित सभी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सप्प / टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करे । 

Press NoteClick Here
REET LEVEL 1 Final Cut OffClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here