REET Free Bus Yatra 2022
रीट परीक्षार्थी सरकारी व निजी बसों मे कर सकेंगे फ्री यात्रा । (REET Free Bus Yatra 2022) : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली “राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 (REET 2022)” में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा सुविधा के संबंध में राजस्थान परिवहन निगम व निदेशालय स्थानीय निकाय विभाग जयपुर ने आदेश जारी किया है। इस आधिकारिक आदेश की पीडीएफ फाइल का लिंक इस पोस्ट के अंत में दिया गया है। जहां से पीडीएफ फाइल डाउनलोड की जा सकती है।

Must Read These Article
- SSC CHSL Exam Date 2023 एसएससी 10+2 टिएर 1 की परीक्षा तिथि घोषित । एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी ।
- RSMSSB Forester Physical Test 2023 राजस्थान वनपाल फिजिकल टेस्ट की परीक्षा तिथि घोषित ।
- Rajasthan CET 12th Level Answer Key 2023 राजस्थान सीईटी 12th लेवल आन्सर की जारी । यहाँ से डाउनलोड करें ।
- Rajasthan MPUAT Recruitment 2023 राजस्थान मे LDC, लैब असिस्टेंट, लाईब्रेरीयन के पदों पर भर्ती । ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें ।
- KVS Admit Card 2023 केन्द्रीय विद्यालयों मे TGT PGT सहित 13404 पदों के लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी । ऐसे करें डाउनलोड
उपर्युक्त विषयान्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान की बजट घोषणा 2021 2022 के बिन्दु संख्या 59.0 की पालना में शासन सचिव परिवहन विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के आदेश क्रमांक प.17 (5) परि / 2021 / जयपुर दिनांक 15.4.2021 के बिन्दु संख्या 1 एवं 8 द्वारा केन्द्र एवं राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण व द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा के अन्दर निशुल्क यात्रा सुविधा की प्राप्त सहमति के क्रम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा दिनांक 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली REET Exam 2022 मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान राज्य सीमा में निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जानी है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए इस सम्बन्ध में आपको निम्नानुसार निर्देश दिये जाते हैं:
रीट परीक्षा 2022 फ्री बस यात्रा के लिए शहरी बस
रीट परीक्षा-2022 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को 23 और 24 जुलाई के दो दिन पहले और दो दिन बाद निःशुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध होगी। ऐसे में अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। परीक्षा के छह दिन मुफ्त यात्रा होने के कारण अतिरिक्त बसों की व्यवस्था सभी डिपो में की गई है। निजी बसों को भी परीक्षा में झोंका जाएगा। रोडवेज बस स्टैंड पर भीड़ का दबाव कम करने के लिए अस्थाई बस स्टैंड पर भी प्रशासन विचार कर रहा है।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य में दिनांक 23-24 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली REET 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर में कमशः जेसीटीएसएल, अजमेर पुष्कर बस सर्विसेज लिमिटेड, कोटा बस सर्विसेज लिमिटेड, जोधपुर बस सर्विसेज लिमिटेड, उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित शहरी बस सेवाओं में निःशुल्क बस यात्रा सुविधा साधारण / ए.सी. वाहनों में प्रदान की जाती है:
राजस्थान रीट फ्री बस यात्रा के लिए शर्ते
- यह निःशुल्क यात्रा केवल दिनांक 21 जुलाई 2022 से 26 जुलाई 2022 के मध्य उपलब्ध होगी। यह सुविधा केवल उपरोक्त बस सेवाओं द्वारा संचालन सीमाओं में प्रदान की जावेगी।
- बस यात्रा का उद्देश्य परीक्षा के लिए जाने तथा परीक्षा से वापस आने के लिए ही होगा।
- यह छूट केवल परीक्षार्थियों के लिए ही होगी। उसके परिवार के अन्य सदस्यों को नियमानुसार टिकिट लेना होगा।
- यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को अपने का प्रवेश पत्र REET 2022 परीक्षा का (Admit Card) बस के परिचालक / टिकिट काउन्टर पर बुकिंग क्लर्क को दिखाना अनिवार्य होगा ताकि 0.00 (शून्य) राशि की टिकिट बनाई जा सके।
- परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र तक जाने तथा वापस आने के लिए सीधी बस उपलब्ध नहीं है, तो वे इस उद्देश्य से एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकते हैं।
- परीक्षार्थियों कोविड- 19 गाईडलाइन, यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्णरूप से करनी होगी। हैण्ड सेनीटाईजर साथ में रखने की सलाह दी जाती है।
- संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देश प्रदान किये जाते हैं कि उपरोक्त आदेशों का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक किया जाना एवं निर्देशों की पालना किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आदेश सक्षम स्तर से अनुमोदित है।
REET Exam Free Bus Yatra 2022 के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स
- बस यात्रा का उद्येश्य परीक्षा के लिए जाने और परीक्षा से वापिस आने के लिए होगा।
- यह छूट केवल परीक्षार्थियों को ही होगी।
- उनके परिवार के अन्य सदस्यों को किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं होगी उनको टिकट लेना होगा।
- यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बस परिचालक या टिकिट काउंटर पर दिखाना होगा जिससे शून्य शुल्क का टिकित बनाया जा सके।
- यात्रा के समय परीक्षार्थी को फोटो युक्त ID साथ में रखना अनिवार्य होगा।
- प्रतियोगी परीक्षाओं में राज्य व केंद्र सरकार की सभी परीक्षाएं शामिल होगी।
RBSE REET 2022 Exam Free Bus Travel Yatra
REET Admit Card 2022 Download Link | Click Here |
How to Check REET Form Number 2022 | Click Here |
REET 2022 Revised Exam Date Schedule | Click Here |
REET 2022 Exam Instructions | Click Here |
How to Check REET Exam Center City | Click Here |
REET Normalization 2022 | Click Here |
REET 2022 Free Travel | Click Here |
REET 2022 Model Test Paper | Click Here |
REET 2022 Official Website | reetbser2022.in |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |