REET Certificate 2022
रीट प्रमाण पत्र जारी, रीट के प्रमाण पत्र कब मिलेंगे, रीट 2022 के प्रमाण पत्र कब मिलेंगे, रीट पात्रता प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र रीट प्रमाण पत्र डाउनलोड, रीट प्रमाण पत्र कहाँ मिलेंगे, रीट के प्रमाण पत्र कब मिलेंगे, reet certificate kahan milega, reet ka certificate kaha se milega, reet praman patra kaise prapt kare 2022, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2022 परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर 2022 को जारी कर दिया था । लेकिन अभी तक रीट प्रमाणपत्र REET Certificate 2022 अभ्यर्थियों को वितरित नहीं किए गए । राजस्थान मे रीट थर्ड ग्रेड टीचर 46500 पदों पर भर्ती विज्ञापन का भी अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे है । अध्यापक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति अनुमोदित होने के लिए विभाग से सरकार के पास गई है और अगले वीक में अभ्यर्थना बोर्ड पहुंच जाएगी l उसके कुछ दिन बाद विज्ञप्ति जारी हो जाएगी ।

Must Read These Article
- Rajasthan SET Syllabus 2023 in Hindi PDF राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा का सिलेबस जारी । यहाँ से करे डाउनलोड ।
- RSMSSB Suchna Sahayak Recruitment 2023 राजस्थान सूचना सहायक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ।
- Google Pay Se Paise Kaise Kamaye घर बैठे Google Pay ऐप से रोजाना 500 से 2000 रुपये कमाने के आसान तरीके
- Rajasthan Post Office GDS Recruitment 2023 राजस्थान पोस्ट ऑफिस मे जीडीएस के 1684 पदों के ऑनलाइन आवेदन शुरू ।
- Rajasthan Board 10th Roll Number 2023 राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के रोल नंबर जारी यहां से चेक करें
राजस्थान रीट 2022 के प्रमाण पत्र कब मिलेंगे, reet praman patra kaise download karen, reet certificate kab tak milega 2022, reet certificate kab aayenge, reet certificate kaha milega, reet patrata certificate kaise download kare 2022, reet ka certificate kab tak jari honge, बोर्ड द्वारा 23-24 जुलाई 2022 को प्रदेश में रीट-2022 परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 16.50 लाख में से करीब 13 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा के लगभग 2 माह बाद 29 सितंबर 2022 को बोर्ड ने रीट पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया । रीट रिजल्ट जारी होने के बाद से अभ्यर्थी रीट पात्रता प्रमाण पत्र के वितरण का इंतजार कर रहे है । लेकिन डेढ़ माह से ज्यादा समय बीत चुका है। अभ्यर्थी रीट प्रमाण पत्र का इंतजार कर रहे है । उनका इंतजार खत्म हो गया बोर्ड ने रीट प्रमाण पत्र जारी कर दिए है ।
रीट 2022 के प्रमाण पत्र कब मिलेंगे
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के 33 जिलों में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र भेज दिए हैं। इनका जिलों में वितरण भी शुरू कर दिया है। बोर्ड ने वितरण की जिम्मेदारी जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी को दी। प्रदेश में इस बार करीब 15 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 8 लाख से अधिक विद्यार्थी पात्र घोषित किए गए। द्वितीय लेवल में 11 लाख 55 हजार 904 में से 6 लाख 3 हजार 228, जबकि प्रथम लेवल में तीन लाख 20 हजार 14 में से 2 लाख 3 हजार 609 उत्तीर्ण हुए।
रीट परीक्षा 2022 सफल अभ्यर्थीयों के प्रमाण-पत्र वितरण हेतु वितरण केन्द्रों पर भिजवाये गये है। वितरण केन्द्रों की सूची रीट 2022 की वेबसाईट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक REETRAJ2022 पर रोल नम्बर जन्म दिनांक की प्रविष्टि कर ज्ञात कर सकता है । प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु वेबसाईट पर जारी लिंक “REET 2022 के प्रमाण-पत्र प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र डाउनलोड एवं ” प्रिन्ट कर भली-भांति भरकर दिये गये वितरण केन्द्र पर प्रस्तुत प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकेंगें । वितरण केन्द्र पर प्रमाण- पत्र दिनांक 07.12.2022 से अग्रीम आदेशों तक वितरित किये जायेगे। पात्र विद्यार्थी सुबह 10 से शाम 4 बजे तक अपने दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
REET Praman Patra Kaise Prapt Kare 2022
- प्रमाण पत्र के लिए वेबसाइट पर आवेदन पत्र का प्रारूप दिया है। इसको बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
- इस आवेदन पत्र को काउंटर पर जमा करवाना होगा। कार्मिक इसमें से पावती रसीद अभ्यर्थी को देगा। इसके बाद वितरण करेगा।
- प्रमाण पत्र के लिए स्वयं अभ्यर्थी को उपस्थित होना होगा। स्वयं उपस्थित नहीं होने की स्थिति में असमर्थता का कारण बताना होगा।
- असमर्थन होने की स्थिति में अधिकृत व्यक्ति को ही दिया जाएगा।
- अभ्यर्थी को वैध पहचान पत्र लेकर सेंटर पर पहुंचना होगा।
- आवेदन पत्र बोर्ड कार्यालय को डीईओ ऑफिस से भेजा जाएगा। ये ई-मेल से भेजा जाएगा।
REET Certificate Kaise Download Kare
दोस्तों राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जैसे ही रीट 2022 प्रमाण पत्र जारी करने की सूचना देता है । उसके बाद एक निश्चित समय सीमा के दौरान आपको रीट प्रमाण पत्र प्राप्त करना होता है । इसके बाद बचे हुए प्रमाण पत्र वापस बोर्ड कार्यालय मे भेज दिए जाते है । रीट प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को निम्न प्रक्रिया का पालन करना होता है ।
REET Certificate Distribution Center Kaise Check Karen
- बोर्ड रीट प्रमाण पत्र वितरण के लिए राज्य के सरकारी विद्यालयों मे प्रमाण पत्र केंद्र तय करता है ।
- इसके बाद रीट की ऑफिसियल वेबसाईट पर एक लिंक जारी किया गया है ।
- जिसके माध्यम से आप अपने प्रमाण पत्र का केंद्र व पता देख सकते है ।
- रीट की ऑफिसियल वेबसाईट के होम पेज पर उम्मीदवार REET 2022 के प्रमाण-पत्र प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र का चयन करें।
- उम्मीदवार अपना रोल नंबर व जन्मतिथि भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट करने के बाद नई विंडो ओपन होगी उसमें एक फॉर्म आएगा जिसमें आपके रीट सर्टिफिकेट वितरण केंद्र का नाम और आवेदन होगा जिसे भरकर सेंटर से उम्मीदवार स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य रीट प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।
- यह प्रमाण पत्र उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है जो उम्मीदवार रीट 2022 के लिए योग्य है।
- आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर जिसमें उम्मीदवार का नाम, प्रमाण पत्र लेने वाले सदस्य का नाम, फोटो युक्त id प्रूफ, आदि भरकर रीट 2022 का प्रमाण पत्र सेंटर से प्राप्त किए जा सकते है।
- यदि कोई उम्मीदवार लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय दोनों के लिए योग्य है तो उसको दोनों लेवल के आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है।
- इस केंद्र पर आप स्वयं अपने एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की कॉपी व रीट प्रवेश पत्र साथ लेकर जाए ।
- यहाँ आपको केंद्रअधीक्षक को उपर्युक्त कॉपी जमा करवा दे ।
- थोड़ी देर वो आपको आपका रीट प्रमाण पत्र वितरित कर देंगे ।
REET Certificate Important Link
रीट प्रमाण पत्र फॉर्म कैसे डाउनलोड करें | Click Here |
RBSE REET Certificate Download | Click Here |
जिला वाइज़ सेंटर लिस्ट यहाँ से देखे | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home Page | Click Here |