REET 62000 New Vacancy Exam Pattern : 2 चरणों मे आयोजित होगी परीक्षा । ये रहेगा परीक्षा का पैटर्न ।
रीट 62000 एग्जाम पैटर्न (REET 62000 New Vacancy Exam Pattern) : राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही 62000 नए पदों के लिए राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की घोषणा की गई है । राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान रीट लेवल 2 की परीक्षा रद्द कर नई भर्ती की घोषणा की है । राजस्थान मे चर्चित प्रकरण रीट पेपर लीक के कारण सरकार ने रीट लेवल 2 की परीक्षा ही रद्द कर दी । और युवाओ को एक नई नौकरी की सौगात दे दी ।

Must Read These Article
- SSC CHSL Exam Date 2023 एसएससी 10+2 टिएर 1 की परीक्षा तिथि घोषित । एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी ।
- RSMSSB Forester Physical Test 2023 राजस्थान वनपाल फिजिकल टेस्ट की परीक्षा तिथि घोषित ।
- Rajasthan CET 12th Level Answer Key 2023 राजस्थान सीईटी 12th लेवल आन्सर की जारी । यहाँ से डाउनलोड करें ।
- Rajasthan MPUAT Recruitment 2023 राजस्थान मे LDC, लैब असिस्टेंट, लाईब्रेरीयन के पदों पर भर्ती । ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें ।
- KVS Admit Card 2023 केन्द्रीय विद्यालयों मे TGT PGT सहित 13404 पदों के लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी । ऐसे करें डाउनलोड
आपको बता दे रीट 2021 मे 32000 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था । जिसमे 15500 पद लेवल 1 के व 16500 पद लेवल 2 के है । और सरकार ने अभी हाल ही मे मई 2022 के लिए 20000 रीट पदों की घोषणा की थी । अब सरकार ने रीट लेवल 2 रद्द कर दोनों भर्तियों को एक साथ समाहित कर दिया और इनमे 10000 नए पद और जोड़ दिए गए । अब यह भर्ती रीट 2022 के नाम से 62000 पदों पर आयोजित की जाएगी ।
REET 62000 Vacancy Exam Pattern 2022
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इस बार राजस्थान मे तृतीय श्रेणी के अध्यापकों की भर्ती 2 चरणों मे आयोजित की जाएगी । पहले चरण मे रीट या आरटेट परीक्षा आयोजित होगी जो सिर्फ पात्रता परीक्षा होगी । इसके बाद दूसरे चरण मे टीजीटी पेपर आयोजित होगा । जिसमे चयनित अभ्यर्थी ही अध्यापक बन पाएंगे । यानि कि जो पैटर्न 2012 / 2013 मे आयोजित हुआ था उसी प्रकार ये भर्ती आयोजित की जाएगी । पहले पात्रता परीक्षा व बाद मे विषय पेपर । हम यहाँ पर आपको पिछला जो पैटर्न था यानि 2012 / 2013 मे जिस पैटर्न से परीक्षा आयोजित हुई थी उसी पैटर्न के अनुसार यहाँ पर जानकारी प्रदान कर रहे ।
अब रीट 2022 के लिए सरकार किस तरीके से पैटर्न तय करती है वह तो ऑफिसियल नोटिफिकेशन के बाद ही पता चल पाएगा । लेकिन अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हमने पुराने पैटर्न के अनुसार समझाने का प्रयास किया है । अभ्यर्थी अभी फिलहाल इसी पैटर्न से तैयारी शुरू कर सकते है ।
REET Level 1 Exam Pattern 2022
रीट लेवल 1 एग्जाम पैटर्न 2022 मे अभ्यर्थियों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट / आरटेट परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा । रीट / आरटेट उत्तीर्ण करने के बाद ही अभ्यर्थी लेवल 1 अध्यापक परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे । इसके बाद राज्य सरकार दूसरे पेपर का आयोजन करेगी जो निम्न होगा ।
परीक्षा योजना: प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 के तृतीय श्रणी अध्यापक के पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में 200 वस्तुनिष्ठ प्रकार के 200 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। और यह परीक्षा 2 घंटे की समयावधि के लिए आयोजित की जाएगी। तथा उत्तरों के मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
REET TGT Level 1 Exam Paper Pattern :प्रथम स्तर – कक्षा 1 से 5
विषय | अंक |
i. राजस्थान के प्रति विशेष संदर्भ से सामान्य ज्ञान और सामयिक विषय | 60 अंक |
ii. राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान | 60 अंक |
iii. शैक्षणिक मनोविज्ञान | 07 अंक |
iv. विद्यालय विषय | |
हिन्दी | 07 अंक |
अंग्रेजी | 07 अंक |
गणित | 07 अंक |
सामान्य विज्ञान | 07 अंक |
सामाजिक अध्ययन | 07 अंक |
v. शैक्षणिक रीति विज्ञान | |
हिन्दी | 07 अंक |
अंग्रेजी | 07 अंक |
गणित | 08 अंक |
सामान्य विज्ञान | 08 अंक |
सामाजिक अध्ययन | 08 अंक |
कुल योग | 200 अंक |
REET Level 1 Exam Pattern 2022
रीट लेवल 2 एग्जाम पैटर्न 2022 मे अभ्यर्थियों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट / आरटेट परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा । रीट / आरटेट उत्तीर्ण करने के बाद ही अभ्यर्थी लेवल 2 अध्यापक परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे । इसके बाद राज्य सरकार दूसरे पेपर का आयोजन करेगी जो निम्न होगा ।
Exam Pattern : द्वितीय स्तर कक्षा 6 से 8 के तृतीय श्रणी अध्यापक के पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में 200 वस्तुनिष्ठ प्रकार के 200 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। और यह परीक्षा 2 घंटे की समयावधि के लिए आयोजित की जाएगी। तथा उत्तरों के मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
REET TGT Level 2 Exam Paper Pattern : द्वितीय स्तर – कक्षा 6 से 8
विषय | अंक |
राजस्थान के विशेष संदर्भ में सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाएं | 20 अंक |
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान | 20 अंक |
शैक्षिक मनोविज्ञान | 20 अंक |
बाल मनोविज्ञान | 20 अंक |
विद्यालय विषय (पाठ्य विवरण की अन्तर्वस्तु सेकन्डेरी स्तर की होगी) | 120 अंक |
कुल योग | 200 अंक |
REET 62000 New Vacancy Important Links
रीट से संबंधित सभी अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सप्प व टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े रहे ।
Click Here | |
REET 2022 Notification | Click Here |
REET 2022 Group | Click Here |
REET 2022 Study Materials | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |