REET 2nd Paper Syllabus PDF 2022 : REET 2nd Paper Exam Pattern PDF

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET 2nd Paper Syllabus PDF 2022 : REET 2nd Paper Exam Pattern PDF

रीट सेकंड पेपर सिलेबस पीडीएफ़ 2022 (REET 2nd Paper Syllabus PDF 2022) : रीट 2022 पात्रता परीक्षा आयोजित होने के बाद होने वाले दूसरे पेपर के एग्जाम पैटर्न व सिलेबस जारी किया जा चुका है । राजस्थान सरकार ने इस बार घोषणा की थी कि रीट परीक्षा को पात्रता परीक्षा माना जाएगा और इसके बाद अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा के लिए दूसरे पेपर का आयोजन किया जाएगा । इसी को ध्यान मे रखते हुए अभ्यर्थी कई दिनों से सरकार से मांग कर रहे थे की रीट के बाद आयोजित होने वाले दूसरे पेपर का एग्जाम पैटर्न व सिलेबस जारी किया जाए ।

REET 2nd Paper Syllabus PDF 2022, REET 2nd Paper Exam Pattern PDF, REET TGT 2nd Paper Syllabus, REET Second Paper Syllabus, REET 2022 New Syllabus PDF
REET 2nd Paper Syllabus PDF

रीट 2022 के लिए लेवल वन का दूसरे पेपर का सिलेबस जारी किया जा चुका है, लेकिन आज जो सिलेबस जारी हुआ है वह रीट लेवल 1 के लिए पात्रता परीक्षा के बाद आयोजित होने वाले प्रतियोगी परीक्षा का सिलेबस है, अभी केवल टॉपिक बताए गए हैं, अभी विस्तृत सिलेबस आना बाकी है, लेकिन फिर भी आप अब रीट 2022 लेवल वन में जिस पैटर्न पर परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी उसे देख सकते हैं,

REET 2nd Paper Syllabus PDF 2022

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इस बार राजस्थान मे तृतीय श्रेणी के अध्यापकों की भर्ती 2 चरणों मे आयोजित की जाएगी । पहले चरण मे रीट या आरटेट परीक्षा आयोजित होगी जो सिर्फ पात्रता परीक्षा होगी । इसके बाद दूसरे चरण मे टीजीटी पेपर आयोजित होगा । जिसमे चयनित अभ्यर्थी ही अध्यापक बन पाएंगे । यानि कि जो पैटर्न 2012 / 2013 मे आयोजित हुआ था उसी प्रकार ये भर्ती आयोजित की जाएगी । पहले पात्रता परीक्षा व बाद मे विषय पेपर । हम यहाँ पर आपको राज्य सरकार द्वारा जारी पैटर्न के अनुसार यहाँ पर जानकारी प्रदान कर रहे ।

REET 2nd Paper Exam Pattern PDF

रीट लेवल 1 एग्जाम पैटर्न 2022 मे अभ्यर्थियों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट / आरटेट परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा । रीट / आरटेट उत्तीर्ण करने के बाद ही अभ्यर्थी लेवल 1 अध्यापक परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे । इसके बाद राज्य सरकार दूसरे पेपर का आयोजन करेगी जो निम्न होगा ।

परीक्षा योजना: प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 के तृतीय श्रणी अध्यापक के पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के 300 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। और यह परीक्षा 2:30 घंटे की समयावधि के लिए आयोजित की जाएगी। तथा उत्तरों के मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

REET TGT Level 1 Exam 2nd Paper Pattern :प्रथम स्तर – कक्षा 1 से 5

विषय अंक
i. राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान100 अंक
ii. राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय80 अंक
III. विद्यालय विषय
हिन्दी10 अंक
अंग्रेजी10 अंक
गणित10 अंक
सामान्य विज्ञान10 अंक
सामाजिक अध्ययन10 अंक
v. शैक्षणिक रीति विज्ञान
हिन्दी08 अंक
अंग्रेजी08 अंक
गणित08 अंक
सामान्य विज्ञान08 अंक
सामाजिक अध्ययन08 अंक
शैक्षणिक मनोविज्ञान20 अंक
सूचना तकनीकी10 अंक
कुल योग300 अंक

REET 2nd Paper Exam Pattern PDF

रीट लेवल 2 एग्जाम पैटर्न 2022 मे अभ्यर्थियों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट / आरटेट परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा । रीट / आरटेट उत्तीर्ण करने के बाद ही अभ्यर्थी लेवल 2 अध्यापक परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे । इसके बाद राज्य सरकार दूसरे पेपर का आयोजन करेगी जो निम्न होगा ।

Exam Pattern : द्वितीय स्तर कक्षा 6 से 8 के तृतीय श्रणी अध्यापक के पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के 300 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। और यह परीक्षा 2:30 घंटे की समयावधि के लिए आयोजित की जाएगी। तथा उत्तरों के मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

REET TGT Level 2 Exam 2nd Paper Pattern : द्वितीय स्तर – कक्षा 6 से 8

विषय अंक
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और समसामयिक घटनाएं50 अंक
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान80 अंक
शैक्षिक मनोविज्ञान20 अंक
बाल मनोविज्ञान20 अंक
विद्यालय विषय (पाठ्य विवरण की अन्तर्वस्तु सेकन्डेरी स्तर की होगी)120 अंक
सूचना तकनीकी10 अंक
कुल योग300 अंक

REET 2nd Paper Syllabus PDF 2022 Important Links

रीट से संबंधित सभी अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सप्प व टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े रहे । 

REET 2nd Paper Syllabus PDFClick Here
REET 2022 Syllabus PDFClick Here
REET 2022 Exam DateClick Here
REET 2022 NotificationClick Here
REET 2022 GroupClick Here
REET 2022 Study MaterialsClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here