REET 2022 Syllabus Level 2 Math Science PDF in Hindi

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET 2022 Syllabus Level 2 Math Science PDF in Hindi

रीट 2022 सिलेबस लेवल 2 गणित विज्ञान पीडीएफ़ (REET 2022 Syllabus Level 2 Math Science PDF in Hindi) : राजस्थान मे आगामी महीनों मे होने वाली रीट 2022 परीक्षा 46500 पदों के लिए आयोजित की जाएगी । पहले यह परीक्षा 20000 पदों के प्रस्तावित थी लेकिन राज्य सरकार द्वारा रीट 2021 लेवल 2 की परीक्षा पेपर लीक के कारण रद्द कर दी । इसके बाद मुख्यमंत्री महोदय ने रीट 2021 के 16500 पद व रीट 2022 के 20000 पदों को शामिल करने के बाद इनमे 10000 पदों को और जोड़ कर कुल 46500 पदों पर भर्ती आयोजित करने की घोषणा की । रीट 2022 परीक्षा जुलाई माह मे आयोजित होने के आसार है ।

REET 2022 Syllabus Level 1 in Hindi, Rbse Reet 2022 Syllabus, Reet Level 1 Syllabus Pdf 2022, Bser Reet Syllabus 2022, Reet 1st Level Syllabus 2022
REET 2022 Syllabus

रीट 2022 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले रीट 2022 सिलेबस की जानकारी होना आवश्यक है । हम आपके लिए यहाँ पर रीट लेवल 2 गणित विज्ञान  अध्ययन सिलेबस के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे है ।

REET 2022 Syllabus Level 2 Math Science : Exam Pattern

REET LEVEL 2 Syllabus Pattern
SubjectQuestionMarks
Child Dovelopment and Pedagogy3030
Language 13030
Language 23030
Math Science6060
Total150150

REET 2022 Level 2 Syllabus Math Science : Child Dovelopment and Padagogy : बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र

  • बाल विकास: वृद्धि एवं विकास की संकल्पना, विकास के विभिन्न आयाम एवं सिद्धान्त, विकास को प्रभावित करने वाले तत्त्व ( विशेष रूप से परिवार एवं विद्यालय के संदर्भ में ) एवं अधिगम से उनका संबंध।
  • वंशानुक्रम एवं वातावरण की भूमिका
  • व्यक्तिगत विभिन्नताए : अर्थ, प्रकार एवं व्यक्तिगत विभिन्नताओ को प्रभावित करने वाले कारक ।
  • व्यक्तित्व: संकल्पना, प्रकार व व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक । व्यक्तित्व का मापन।
  • बुद्धि: संकल्पना, सिद्धान्त एवं इसका मापन, बहुआयामी बुद्धि एवं इसके अभिप्रेत
  • विविध अधिगमकर्त्ताओं की समझ: पिछड़े हुये, मानसिक रूप से पिछडे़, प्रतिभाशाली, सृजनशील, वंचित एवं अलाभान्वित, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे एवं अधिगम अक्षमता युक्त बच्चे ।

रीट लेवल 2 बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र सिलेबस 2022

  • अधिगम मे आने वाली कठिनाइयाँ
  • समायोजन की संकल्पना एवं तरीके, समायोजन में अध्यापक की भूमिका
  • अधिगम का अर्थ एवं संकल्पना । अधिगम को प्रभावित करने वाले तत्त्व।
  • अधिगम के सिद्धान्त (व्यवहारवाद, गैस्टाल्टवाद, बान्डुरा एवं प्याजे )।
  • बच्चे सीखते कैसे है । अधिगम की प्रक्रियाएं । चिंतन, कल्पना एवं तर्क ।
  • अभिप्रेरणा एवं इसके अधिगम के लिए निहितार्थ ।
  • शिक्षण अधिगम की प्रक्रियायें, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा-2005 के संदर्भ में शिक्षण अधिगम की व्यूह रचनायें एवं विधियाँ।
  • आकलन, मापन एवं मूल्यांकन का अर्थ एवं उद्देश्य, समग्र एवं सतत् मूल्यांकन, उपलब्धि परीक्षण का निर्माण। सीखने के प्रतिफल ।
  • क्रियात्मक अनुसन्धान
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 अध्यापकों की भूमिका – एवं दायित्व।

REET 2022 Syllabus Level 2 Science : विज्ञान

  • सजीव एवं निर्जीव : परिचय, अंतर एवं लक्षण
  • सूक्ष्म जीवः जीवाणु, वायरस, कवक ; (लाभकारी एवं अलाभकारी)
  • सजीव- पौधे के प्रकार एवं विभिन्न भाग, पादपों मे पोषण, श्वसन एवं उत्सर्जन, पादप और जंतु कोशिकाओं की संरचना और कार्य, कोशिका विभाजन।
  • मानव शरीर एवं स्वास्थ्य – सूक्ष्म जीवों से फैलने वाले रोग (क्षय रोग, खसरा, डिप्थीरिया, हैजा, टाइफाइड), रोगों से बचाव के उपाय; मानव शरीर के विभिन्न तंत्र; संक्रामक रोग (फैलने के कारण और बचाव) ; भोजन के प्रमुख अवयव और इनकी कमी से होने वाले रोग, संतुलित भोजन।
  • जन्तु प्रजनन एवं किशोरावस्था: जनन की विधियां: लैगिंक एवं अलैगिंक, किशोरावस्था एवं यौवनारम्भ: शारीरीक परिर्वतन, जनन मे हार्मोन्स की भूमिका, जननात्मक स्वास्थ्य
  • बल एवं गति – बलों के प्रकार (पेशीय बल, घर्षण बल, गुरूत्व बल, चुम्बकीय बल, स्थिर वैद्युत बल, आदि) ;गति के प्रकार (रेखीय, वृत्ताकार, कम्पन गति, आवर्त एवं घूर्णन गति)।
  • कार्य एवं ऊर्जा, ऊर्जा के परम्परागत तथा वैकल्पिक स्त्रोत, ऊर्जा संरक्षण।
  • दाब, वायुमंडलीय दाब, उत्प्लावन बल ।
  • ताप एवं ऊष्मा – ताप एवं ऊष्मा का अभिप्राय, तापमापी, ऊष्मा संचरण ।
  • प्रकाश एवं ध्वनि – प्रकाश के स्त्रोत, प्रकाश का परावर्तन, गोलीय दर्पण, समतल दर्पण व गोलीय दर्पण मे प्रतिबिम्ब बनना, प्रकाश का अपवर्तन, लैंस एवं लैंस से प्रतिबिंब का निर्माण । ध्वनि, ध्वनि संचरण, ध्वनि के अभिलक्षण, ध्वनि प्रदूषण ।

रीट 2022 लेवल 2 विज्ञान सिलेबस इन हिन्दी

  • विद्युत एवं चुम्बकत्व : विद्युत धारा, विद्युत परिपथ, विद्युत धारा के ऊष्मीय, चुंबकीय एवं रासायनिक प्रभाव, चुंबक एवं चुम्बकत्व ।
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी – दैनिक जीवन मे विज्ञान का महत्व, संश्लेषिक रेशे तथा प्लास्टिक – संश्लेषिक रेशों के गुणधर्म एवं प्रकार, प्लास्टिक एवं इसके गुणधर्म, डिटर्जेन्ट, सीमेंट आदि;
  • चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (एक्स किरण, सी.टी. स्कैन, शल्य चिकित्सा, अल्ट्रासाउण्ड तथा लेजर किरणें), दूरसंचार के क्षेत्र में- फैक्स मषीन, कम्प्यूटर, इन्टरनेट, ई-मेल तथा वेबसाइट की सामान्य जानकारी।
  • सौर मण्डल – चन्द्रमा एवं तारे, सौर परिवार-सूर्य एवं गृह, धूमकेतु, तारा मण्डल।
  • पदार्थ की संरचना – परमाणु एवं अणु, परमाणु की संरचना; तत्व, यौगिक और मिश्रण; मिश्रण के अवयवों का पृथक्करण; तत्वों के प्रतीक, यौगिकों के रासायनिक सूत्र तथा रासायनिक समीकरण, भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन ।
  • रासायनिक पदार्थ – ऑक्साइड, हरित गृह प्रभाव और वैश्विक तापन, हाइड्रोकार्बन (सामान्य जानकारी), अम्ल, क्षार और लवण, ऑक्सीजन गैस, नाइट्रोजन गैस, नाइट्रोजन चक्र, कोयला, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस।
  • विज्ञान की संरचना एवं प्रकृति
  • प्राकृतिक विज्ञान: लक्ष्य एवं उद्देश्य, प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरण, प्रदूषण व नियंत्रण, जैव विविधता, अनुकूलन, कचरा प्रबंधन ।
  • कृषि प्रबंधन : कृषि पद्धतियाँ, राजस्थान मे उगाई जाने वाली प्रमुख फसलें ।
  • विज्ञान को समझना
  • विज्ञान की शिक्षण विधियां
  • नवाचार
  • पाठ्य सामग्री/सहायक सामग्री
  • मूल्यांकन
  • समस्याऐं
  • उपचारात्मक शिक्षण

REET 2022 Syllabus Level 2 Math : रीट लेवल 2 गणित सिलेबस

  • घातांक: समान आधार की घातीय संख्याओं का गुणा तथा भाग, घातांक नियम।
  • बीजीय व्यंजक: बीजीय व्यंजकों का योग, व्यवकलन, गुणा एवं भाग, सर्वसमिकाएं।
  • गुणनखण्ड: सरल बीजीय व्यंजकों के गुणनखण्ड।
  • समीकरण: सरल एकघातीय समीकरण।
  • वर्ग और वर्गमूल
  • घन और घनमूल
  • ब्याज: सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ – हानि,
  • अनुपात एवं समानुपात: समानुपाती भागों में विभाजन।
  • प्रतिशतता, जन्म व मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि, हास।
  • रेखा तथा कोण: रेखाखण्ड, सरल एवं वक्र रेखाएं, कोणों के प्रकार,।
  • समतलीय आकृतियाँ: त्रिभुज, त्रिभुजों की सर्वांगसमता, चतुर्भुज तथा वृत्त, बहुभुज ।
  • समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल एवं परिमाप : त्रिभुज, आयत, समान्तर चतुर्भुज एवं समलम्ब चतुर्भुज।
  • पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा आयतन- घन, घनाभ एवं लम्बवृतीय बेलन।
  • सांख्यिकी: आंकडों का संग्रह एवं वर्गीकरण, बारम्बारता बंटन सारिणी, मिलान चिह्न, स्तम्भ (बार) लेखाचित्र एवं आयत लेखाचित्र, वृत्तीय ग्राफ (पाई चित्र) ।
  • लेखाचित्र (ग्राफ): विभिन्न प्रकार के लेखाचित्र।
  • प्रायिकता ।
  • गणित की प्रकृति एवं तर्क  शक्ति
  • पाठ्यक्रम में गणित की महत्ता
  • गणित की भाषा
  • सामुदायिक गणित
  • मूल्याकंन
  • उपचारात्मक शिक्षण
  • शिक्षण की समस्यायें

REET 2022 Syllabus Level 2 Math Science PDF Links

रीट 2022 की सभी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम / व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन कर ले ।

REET 2022 Important BooksClick Here
Reet Level 2 Math Science Syllabus PdfClick Here
REET Level 2 SST SyllabusClick Here
REET Level 1 Syllabus 2022 PDFClick Here
RTET 2011 & 2012 PaperClick Here
Join Telegram Channel for REET ExamJoin Now
Official WebsiteClick Here

“दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई पोस्ट पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करना ।।। धन्यवाद”