REET 2022 Exam City
How to Check REET Exam Center City (REET 2022 Exam City) : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने रीट पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन 23 व 24 जुलाई 2022 को राजस्थान के सम्पूर्ण जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा । रीट 2022 मे 15,66,992 अभ्यर्थी शामिल होंगे । बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 14 जुलाई 2022 शाम 4 बजे एडमिट कार्ड जारी किए जाने थे । लेकिन इस बार किसी भी प्रकार की चूक न हो इसलिए पहली बार अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड से पहले अपने परीक्षा केंद्र के जिले को चेक करने का लिंक एक्टिवेट किया है । अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से अपने परीक्षा जिले को चेक कर सकते है कि परीक्षा के लिए कौनसा जिला आवंटित हुआ है ।

Must Read These Article
- KVS Admit Card 2023 केन्द्रीय विद्यालयों मे TGT PGT सहित 13404 पदों के लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी । ऐसे करें डाउनलोड
- RSMSSB CET Exam Dress Code and Guideline 2023 सीईटी 12th लेवल परीक्षा के लिए बोर्ड ने जारी किए दिशा-निर्देश । क्या रहेगा ड्रेस कोड ?
- RSMSSB CET Exam Guideline 2023 सीईटी परीक्षा के लिए बोर्ड ने जारी किए दिशा-निर्देश । दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने पर परीक्षा से हो सकते है वंचित ।
- RSMSSB Forest Guard Final Answer Key PDF 2023 राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड फाइनल आन्सर की जारी । पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड करें ।
- RSMSSB Forest Guard Answer Key PDF 2022 राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड फाइनल आन्सर की जारी । पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड करें ।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली रीट 2022 परीक्षा 23 और 24 जुलाई को राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राजस्थान में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के 46,500 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जाने वाली पात्रता परीक्षा है।
रीट एडमिट कार्ड 2022 कब जारी होंगे ?
रीट परीक्षा 2022 में 86 प्रतिशत अभ्यर्थियों को प्रथम वरीयता के अनुसार जिला मुख्यालय आवंटित किया गया है। 15,66,992 अभ्यर्थी रीट 2022 परीक्षा में भाग लेंगे। इनमें से 13, 65, 831 राजस्थान के हैं, जिनमें लगभग 86 प्रतिशत को प्रथम प्राथमिकता पर जिला मुख्यालय तथा लगभग 10 प्रतिशत को द्वितीय वरीयता का जिला आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि 2,01,161 (करीब 12 फीसदी) परीक्षार्थी दूसरे जिलों से परीक्षा देने आएंगे।
रीट 2022 परीक्षा के लिए 15,66,992 उम्मीदवारों ने 16,95,192 आवेदन किए हैं। जिसमें से 4,01,006 आवेदन लेवल 1 के लिए प्राप्त हुए हैं जबकि 12,94,186 आवेदन लेवल 2 के लिए प्राप्त हुए हैं। इस परीक्षा के लिए 26,015 पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। वहीं 8,31,831 महिला उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के मुताबिक 60 फीसदी यानी 9,50,682 अभ्यर्थियों को गृह जिले और पहली पसंद के हिसाब से परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है. जबकि 86 फीसदी (13,30,923) उम्मीदवारों को पहली पसंद और 10.19 फीसदी (1,59,578) उम्मीदवारों को दूसरी पसंद का परीक्षा केंद्र दिया गया है।
How to Check REET 2022 Exam City Admit Card
रीट परीक्षा 2022 के एग्जाम सिटी चेक करने का लिंक रीट की ऑफिसियल वेबसाईट पर एक्टिवेट कर दिया गया है । एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट में उपलब्ध करवा दिया गया है । जिसकी सहायता से इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई स्टेप के अनुसार एग्जाम सिटी चेक कर सकते है।
- अभ्यर्थी सबसे पहले रीट की ऑफिसियल वेबसाईट reetbser2022.in पर जाएं ।
- यहाँ पर Advance Information For Allotment Of Exam Centre City लिंक पर क्लिक करें ।
- अब आपके एक नया पेज ओपन होगा ।
- जिसमे आपको आवेदन नंबर, नाम, माता का नाम व जन्म तिथि दर्ज करनी है ।
- सभी डिटेल्स भरने के बाद नीचे दिए कोड भरने है ।
- इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दे ।
- अब आपका एडमिट कार्ड आपके सामने शो हो जाएगा ।
- एडमिट कार्ड प्रिन्ट आउट निकलवा कर रख ले ।
- परीक्षा के दिन इसे परीक्षा केंद्र पर साथ लेकर आयें ।
- सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएं ।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने मे कोई समस्या आए तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप मे जुड़े ।
REET 2022 Exam City Location Check Link
Exam City and Exam Date Check | Click Here |
REET Admit Card 2022 Download Link | Click Here |
REET Exam City 2022 Released Date | 14 July 2022 |
REET Free Bus Yatra | Click Here |
REET Exam Instructions | Click Here |
REET 2022 Model Test Paper | Click Here |
REET 2022 Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |