REET 2022 Answer Key Update रीट परीक्षा आंसर-की को लेकर आया नया अपडेट, परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर संशय बरकरार

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

REET 2022 Answer Key Update रीट परीक्षा आंसर-की को लेकर आया नया अपडेट, परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर संशय बरकरार

REET 2022 Answer Key Update: राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई रीट परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अब उत्तर कुंजी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इन सभी अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है दरअसल राजस्थान बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए हैं तथा प्रश्न पत्र जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी जारी होने का इंतजार है.

REET 2022 Answer Key Update, REET 2022 Answer Key Download Link, REET ANSWER KEY KAB JARI HOGI, REET 2022 ANSWER KEY LATEST UPDATE, reetbser2022.in
REET 2022 Answer Key Update

कब तक जारी होगी आंसर-की?

रीट 2022 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी यह जानने को इच्छुक हैं कि रीट परीक्षा की उत्तर कुंजी कब तक जारी की जाएगी? तो आपको बता दें कि नवीनतम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रीट परीक्षा की उत्तर कुंजी अगस्त के दूसरे सप्ताह तक जारी की जा सकती है. उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थी इस पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे यानी कि यह एक प्रोविजनल आंसर-की होगी, जिसके द्वारा अभ्यर्थी अपने संभावित अंको की जांच कर पाएंगे. बोर्ड द्वारा सभी दर्ज आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा तथा जिसके बाद फाइनल आंसर-की तथा परीक्षा परिणाम जारी होगा.

REET 2022 Total Form and Appeared Candidates

कुल आवेदन16,94,364
Level 14,01,985
Level 212,92,380
परीक्षा मे शामिल कुल अभ्यर्थी 14,71,310
Level 13,18,508
Level 211,52,802

क्या रीट परीक्षा में होगा नॉर्मलाइजेशन?

रीट परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 व 24 जुलाई 2022 को किया गया था. रीट परीक्षा में दो पेपर लेवल-1 व लेवल-2 आयोजित किए गए थे जिसमें  23 जुलाई की पहली शिफ्ट में level-1 परीक्षा आयोजित की गई थी तथा 23 जुलाई की दूसरे शिफ्ट तथा 24 जुलाई की पहली व दूसरी शिफ्ट की परीक्षा में लेवल-2 पेपर लिया गया था. चूकी लेवल-2 परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित हुई थी ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि level-2 परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई जा सकती है, हालांकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

इन स्टेप  के जरिए डाउनलोड कर पाएंगे रीट आंसर-की

सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएँ।

होमपेज पर दिख रही “REET Answer Key 2022” की लिंक पर क्लिक करें।

नया पेज खुलेगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें।

आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

REET 2022 Answer Key Objection Fees and Date

बोर्ड ने आरईईटी 2021 में उम्मीदवारों से प्रति प्रश्न 300 रुपये आपत्ति शुल्क लिया था। बोर्ड द्वारा आपत्ति दर्ज करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था। संभवत: इस बार आरईईटी 2022 में भी उम्मीदवारों के लिए आपत्तियां उठाने के लिए बोर्ड को केवल तीन दिन का समय दिया जा सकता है। आपत्ति शुल्क भी वही रह सकता है। उत्तर कुंजी जारी करने के साथ ही बोर्ड आपत्ति अवधि और परीक्षा शुल्क का विवरण भी जारी करेगा।

संभावना है कि बोर्ड अगस्त के पहले पखवाड़े में कभी भी आंसर की जारी कर सकता है। आपत्तियां केवल ऑनलाइन ली जाएंगी और उम्मीदवारों को इसके साथ प्रमाण देना होगा। आरईईटी की दोनों स्तरीय परीक्षाओं की उत्तर कुंजी बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी। यदि अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी या प्रश्न पत्र को लेकर कोई आपत्ति है तो बोर्ड द्वारा उत्तर कुंजी जारी होने के बाद उनके लिए आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

REET 2022 Answer Key Download Link

REET Official Answer Key 2022Click Here
REET Official Question Paper 2022Click Here
REET Minimum Passing Marks 2022Click Here
TelegramClick Here
HomeClick Here

Must Read These Article