REET 1 New Notification 2023
रीट का एक नया नोटिफिकेशन जारी, REET 1 New Notification 2023, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट अध्यापक भर्ती परीक्षा 2023 के 48000 पदों के लिए 25 फरवरी 2023 से 01 मार्च 2023 तक लेवल 1 व लेवल 2 के सभी विषयों की परीक्षा का आयोजन किया गया । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 2023 (REET Mains Level 2 Result 2023) के 21000 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 01 मार्च 2023 तक किया गया था। रीट लेवल 2 विषय वाइज़ परीक्षा का आयोजन सुबह 09:30 बजे से 12:00 बजे तक व शाम 03:00 बजे से 05:30 बजे तक किया गया ।

Must Read These Article
- SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 7547 पदों पर नोटिफिकेशन जारी । यहाँ से करे आवेदन।
- RPSC 3 New Recruitment 2023 आरपीएससी की तीन नई भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन शुरू । यहाँ से करें आवेदन ।
- REET Mains Level 2 Final Result 2023 रीट लेवल 2 के एक और विषय का फाइनल रिजल्ट जारी । यहाँ से करे चेक ।
- REET Mains Level 2 Science Math Final Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 विज्ञान गणित का फाइनल रिजल्ट यहाँ से करें चेक ।
- REET Level 2 Science Math Final Cut Off 2023 रीट मैंस लेवल 2 विज्ञान-गणित की फाइनल कट ऑफ जारी । केटेगरी वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
बोर्ड द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती 2022 के (विषय- विज्ञान गणित) सीधी भर्ती परीक्षा – 2022 में 7435 पदों पर भर्ती हेतु संबधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा विज्ञापन संख्या 13 / 2022 दिनांक 16.12.2022 तथा संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 24.05.2023 जारी कर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए थे। उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 25.02.2023 (Evening Shift) में किया गया था ।
REET 1 New Notification 2023 Official
बोर्ड द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती – 2022 के अन्तर्गत राजस्थान पंचायती राज नियम-1996 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के प्रावधानों के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) (विषय-विज्ञान – गणित ) सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 का परीक्षा परिणाम दिनांक 07.06.2023 को जारी किया गया था।
इसी क्रम में उक्त पदों हेतु नीचे अंकित रोल न० वाले अभ्यर्थी को भी पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। यह सूची पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) हैं। तथा इस अभ्यर्थी की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु पृथक से सूचित किया जाएगा। पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किये गये अभ्यर्थी के रोल नम्बर निम्नानुसार है:-
REET 1 New Notification 2023 Important Links
Download PDF | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |