Rajasthan Student Union Election 2023
राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2023, Rajasthan Student Union Election 2023, राजस्थान में सत्र 2023-24 में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे। शिक्षा विभाग ग्रुप 4 ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक कुलपतियों ने शिक्षा की गुणवत्ता को देखते हुए छात्र संघ चुनाव नहीं कराने की बात कही है। शनिवार को सीएम अशोक गहलोत ने छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने के संकेत दिए थे।

Must Read These Article
- SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 7547 पदों पर नोटिफिकेशन जारी । यहाँ से करे आवेदन।
- RPSC 3 New Recruitment 2023 आरपीएससी की तीन नई भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन शुरू । यहाँ से करें आवेदन ।
- REET Mains Level 2 Final Result 2023 रीट लेवल 2 के एक और विषय का फाइनल रिजल्ट जारी । यहाँ से करे चेक ।
- REET Mains Level 2 Science Math Final Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 विज्ञान गणित का फाइनल रिजल्ट यहाँ से करें चेक ।
- REET Level 2 Science Math Final Cut Off 2023 रीट मैंस लेवल 2 विज्ञान-गणित की फाइनल कट ऑफ जारी । केटेगरी वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
इसके बाद देर रात शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर फैसला उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ही करेंगे, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जब चुनाव बंद हो गये थे, तब उन्होंने चुनाव शुरू कराया था. चुनाव को लेकर उनसे बड़ी प्रतिबद्धता किसी और की नहीं हो सकती. आज छात्र जिस तरह पैसा खर्च कर रहे हैं, जैसे एमएलए-एमपी का चुनाव लड़ना। उन्होंने पूछा कि पैसा कहां से आ रहा है और इतना पैसा क्यों खर्च किया जा रहा है।
Rajasthan Student Union Election 2023
उच्च शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 की क्रियान्विति की स्थिति, विश्वविद्यालयों की विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम जारी करने चालू सत्र के लिए प्रवेश की स्थिति, बजट घोषणाओं की कियान्विति तथा छात्रसंघ चुनाव एवं लिंगदोह समिति की सिफारिशों की पालना आदि विषयों पर विचार विमर्श करने हेतु दिनांक 12.8.2023 को उच्च शिक्षा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, राजस्थान राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के पदाधिकारियों एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष, राजस्थान राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद एवं विश्वविद्यालयों के बैठक में उपस्थित सभी कुलपतिगण द्वारा यह अभिमत व्यक्त किया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न घटकों को लागू करना एक चुनौतिपूर्ण कार्य है।
इस दिशा में अभी व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। एकेडमिक बैक ऑफ क्रेडिट में छात्रों का पंजीकरण, सेमेस्टर व्यवस्था लागू करने, इंस्टीट्यूशनल डवलपमेंट प्लान, नैक द्वारा प्रत्यायन एवं शिक्षा की गुणवत्ता आदि कार्य प्रगति पर हैं। विश्वविद्यालयों की विभिन्न परीक्षाओं के परिणामों में देरी, नवीन महाविद्यालयों के खोले जाने, प्रवेश प्रक्रिया में विलम्ब के कारण न्यूनतम 180 दिवस अध्यापन कार्य करवाना चुनौतिपूर्ण है। मा० उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता है ।
Rajasthan Student Union Election 2023
शिक्षा की गुणवत्ता हेतु उपरोक्त किये जा रहे कार्यों के दृष्टिगत कुलपतिगण द्वारा अभिमत व्यक्त किया गया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2023-24 में छात्रसंघों के चुनाव नहीं करवाये जाने चाहिये ।
उपाध्यक्ष, राजस्थान राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 2004 से 2009 तक छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाये गये थे । वर्ष 2010 से छात्रसंघ चुनाव करवाये जा रहे हैं। कोविड की विषम परिस्थितियों के कारण 2020 एवं 2021 में छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाये गये ।
कुलपतिगणों द्वारा विद्यार्थियों के छात्रसंघ चुनावों में धनबल एवं भुजबल का खुलकर प्रयोग करने तथा लिंगदोह समिति की सिफारिशों का उल्लंघन होने की स्थिति स्पष्ट की गई। यदि छात्रसंघ चुनाव कराये जाते हैं तो शिक्षण कार्य अत्यधिक प्रभावित होने तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप सेमेस्टर सिस्टम लागू करने में अत्यधिक असुविधा रहेगी ।
अतः राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों के बैठक में उपस्थित सभी कुलपतिगणों द्वारा व्यक्त किये गये मन्तव्यों को दृष्टिगत रखते हुए तथा व्यापक छात्रहितों में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में सत्र 2023-24 में छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने का निर्णय लिया गया है।
Rajasthan Student Union Election 2023 Cancel Notification | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |