Rajasthan School Open Class 1 to 5
निजी एवं सरकारी विद्यालयों की कक्षा 5 तक की शैक्षणिक गतिविधियां बुधवार से होगी शुरू (Rajasthan School Open Class 1 to 5) : विद्यार्थियों एवं विभागों के लिए खुशखबरी है सरकार ने आदेश जारी करके कक्षा 5 तक की कक्षाओं को वापस शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं विभाग के आदेश के अनुसार 16 फरवरी से एक कक्षा 1 से लेकर 5 तक की सभी क्लास है फिर से शुरू कर दी गई है
Rajasthan School Reopen News Today
देशभर के साथ प्रदेश में भी कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में गिरावट को देखते हुए गृह विभाग ने रविवार को आदेश जारी कर प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालयों की कक्षा 5 तक की शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दे दी है। विद्यार्थियों को माता-पिता/अभिभावक की लिखित सहमति पश्चात् ही अध्ययन के लिए परिसर में आने की अनुमति होगी। ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा को निरन्तर जारी रखा गया है। गृह विभाग के आदेश 16 फरवरी, 2022 से लागू होंगे।
Rajasthan New Guideline School Reopen
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व में जारी समस्त दिशा-निर्देश, आदेश एवं संशोधित आदेशों द्वारा लगाए गए समस्त प्रतिबंधों को निरस्त कर दिया गया है और नवीन दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जो निम्न हैः-

Must Read These Article
- REET Mains SST Final Answer Key 2023 रीट लेवल 2 सामाजिक अध्ययन की फाइनल आन्सर की जारी । 4 प्रश्न डिलीट, 1 का उत्तर बदला
- Special BSTC 2023 Form स्पेशल बीएसटीसी 2023 के आवेदन शुरू । आवेदन ऐसे करें ।
- Rajasthan Mega Job Fair Bhilwara 2023 राजस्थान मेगा जॉब फेयर भर्ती का 10 हजार पदों पर नोटिफिकेशन जारी, बिना परीक्षा भर्ती
- Rajasthan Post Office GDS Online Form 2023 राजस्थान पोस्ट ऑफिस मे जीडीएस के 1408 पदों के ऑनलाइन आवेदन शुरू । ऐसे करे आवेदन
- Indian Post GDS Recruitment 2023 ग्रामीण डाक सेवक के 12828 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें ।
सम्बन्धित संस्था प्रधान/समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालय प्रमुख/अन्य संस्थानों के संचालक/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालक आदि संस्था के सदृश्य स्थान पर अनिवार्य रूप से यह घोषणा चस्पा करना सुनिश्चित करेंगे कि कितने व्यक्तियों द्वारा वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई जा चुकी है तथा कितने व्यक्तियों द्वारा वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई गई है। उल्लंघन पाये जाने पर उपरोक्त के विरूद्ध प्रशासन द्वारा नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
School Open in Rajasthan After Lockdown
विदेशों से अन्तर्राष्ट्रीय यात्रा कर राजस्थान में आने वाले समस्त यात्रियों का गंतव्य पर पहुंचने पर एयरपोर्ट कोविड टीम द्वारा आवश्यक रूप से RT-PCR जांच करना अनिवार्य होगा। RT-PCR जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने तक सम्बन्धित यात्री को 7 दिवस के लिए संस्थागत/होम क्वारंटीन किया जायेगा।
घरेलू हवाई यात्रा/ट्रेन के माध्यम से यात्रा कर राजस्थान में आने वाले यात्रियों को डबल डोज वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अथवा आगमन से पूर्व यात्रा प्रारम्भ करने के 72 घण्टे के अन्दर करवाई गई RT-PCR नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्र्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। यदि कोई यात्री डबल डोज वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट/ RT-PCR नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है, तो गंतव्य पर RT-PCR जांच करवाना अनिवार्य होगा। RT-PCR जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने तक सम्बन्धित यात्री को 7 दिवस के लिए संस्थागत/होम क्वारंटीन किया जायेगा।