Rajasthan Roadways Recruitment 2023
राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023, Rajasthan Roadways Recruitment 2023, RSRTC Conductor Recruitment 2023, Rajasthan Roadways Conductor Recruitment 2023, राजस्थान रोडवेज कन्डक्टर भर्ती, राजस्थान रोडवेज परिचालक भर्ती 2023, RSRTC Bus Sarathi Recruitment 2023, राजस्थान रोडवेज बस सारथी योजना भर्ती 2023, राजस्थान रोडवेज ने बसों मे कन्डक्टर के रिक्त पड़े पदों पर भर्ती हेतु बस सारथी योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए है ।

Must Read These Article
- Special BSTC 2023 Form स्पेशल बीएसटीसी 2023 के आवेदन शुरू । आवेदन ऐसे करें ।
- Rajasthan Mega Job Fair Bhilwara 2023 राजस्थान मेगा जॉब फेयर भर्ती का 10 हजार पदों पर नोटिफिकेशन जारी, बिना परीक्षा भर्ती
- Rajasthan Post Office GDS Online Form 2023 राजस्थान पोस्ट ऑफिस मे जीडीएस के 1408 पदों के ऑनलाइन आवेदन शुरू । ऐसे करे आवेदन
- Indian Post GDS Recruitment 2023 ग्रामीण डाक सेवक के 12828 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें ।
- REET Mains Level 2 Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 रिजल्ट विषय वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
राजस्थान रोडवेज ने अपने परिवहन निगमों मे रिक्त परिचालकों के पदों पर अनुबंध के आधार पर बस सारथी पद के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । यह योजना 1 मई 2023 से लागू की जाएगी । बस सारथी पद के लिए आवश्यक योग्यता, आयु सीमा, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है ।
Rajasthan Roadways Recruitment 2023 Education Qualifications
राजस्थान रोडवेज बस सारथी भर्ती के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए । उसके पास वैद्य परिचालक लाइसेंस व बेज होना चाहिए । दो राजपत्रित अधिकारी के स्तर से सत्यापित चरित्र प्रमाण पत्र और किसी भी न्यायालय या पुलिस थाने में कोई आपराधिक प्रकरण लंबित नहीं होने से संबंधित शपथ पत्र पुलिस वेरीफिकेशन रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। परिवहन निगमों से सेवानिवृत चालक / परिचालक भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है ।
Rajasthan Roadways Recruitment 2023 Age Limit
राजस्थान रोडवेज भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनत्तम आयु 18 वर्ष व अधिकट्टम आयु सीमा 65 वर्ष तक होगी ।
Rajasthan Roadways Recruitment 2023 Salary
राजस्थान रोडवेज बस सारथी के लिए मासिक वेतन का निर्धारण निम्न प्रकार से किया जाएगा ।
वाहन संचालन (किमी) मासिक | मासिक वेतन |
10,000 किमी तक | 13,000 रुपये |
10000 किमी से अधिक पर | 10,000 किमी से अधिक कि०मी० संचालन पर प्रति किमी 1.50 रूपये के अनुसार अतिरिक्त भुगतान, परन्तु यह राशि निर्धारित मासिक लक्ष्य अर्जित करने पर ही देय होगी। |
Rajasthan Roadways Recruitment 2023 धरोहर राशि
अधिकृत बस सारथी को बस सेवा के लिए 15,000 /- रू० अथवा पूरे शिडयूल से प्राप्त आय (दैनिक) जो अधिक हो, न्यूनतम धरोहर राशि जमा करवानी होगी तथा E. T. I.M. मशीन के मूल्य की राशि 20,000 /- रू बस सारथी से अथवा दैनिक अर्जित राजस्व के अतिरिक्त प्रतिदिन 200/-रू0 E.T.I.M. मशीन के मूल्य की राशि 20,000 /- रू० निगम द्वारा निर्धारित E. T.I.M. राशि के बराबर होने तक निगम कोष में जमा करवाना अनिवार्य होगा,
राजस्थान रोडवेज भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें
राजस्थान रोडवेज भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें राजस्थान रोडवेज भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु ₹500 के नॉन जुडिशल स्टांप पर लिपिबद्ध किया जाएगा और अंडरटेकिंग का आवेदन फॉर्म देना होगा इसके बाद में सभी शर्तें स्वीकार करनी होगी और आवेदन फॉर्म नीचे दिया गया है या ऑफिशल नोटिफिकेशन में दिया गया उसको पूर्ण रूप से भरना होगा इसके बाद में जिस डिपो के लिए आप आवेदन कर रहे हैं उसके अंदर जमा करवाना होगा।
Rajasthan Roadways Recruitment 2023 Links
राजस्थान रोडवेज भर्ती आवेदन शुरू | 1 मई 2023 |
राजस्थान रोडवेज भर्ती आवेदन अंतिम तिथि | प्रत्येक डिपो के लिए अलग-अलग है |
अधिकारिक नोटिफिकेशन | Click Here |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Telegram | Click Here |
Website | Click Here |