Rajasthan RISF 3072 Posts Recruitment 2023
राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल भर्ती 2023, Rajasthan RISF 3072 Posts Recruitment 2023, राजस्थान मे CISF (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की तरह RISF (राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल) के गठन की मंजूरी मिल गई है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2022 मे राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन कर भर्ती की घोषणा की थी । बजट 2022 भाषण मे सीएम ने कहा कि राजस्थान मे 2000 पदों पर सुरक्षा बलों की भर्ती की घोषणा की थी । लेकिन अब राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल मे 3072 पदों पर भर्ती होगी ।

Must Read These Article
- REET 2023 Notification रीट की नई भर्ती को लेकर आज नई अपडेट जारी ।
- Free Mobile Guarantee Card Registration 2023 घर बैठे इंदिरा गांधी स्मार्टफोन गारंटी कार्ड योजना का रजिस्ट्रेशन ऐसे करें ।
- RPSC New Vacancy 2023 आरपीएससी की एक और नई भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू । यहाँ से करें आवेदन ।
- Rajasthan Govt Job Vacancy 2023 राजस्थान के इन विभागों मे 10वीं 12वीं पास के लिए निकली हुई है नई भर्तियाँ । ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहाँ से देखे ।
- RPSC 1st Grade Teacher Final Result 2023 स्कूल लेक्चरर भर्ती के एक और विषय का फाइनल रिजल्ट जारी । यहाँ से चेक करे ।
Rajasthan RISF 3072 Posts Recruitment 2023 Latest Update
प्रदेश की औद्योगिक इकाईयों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन होगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल में तीन बटालियन गठित की जाएगी। इन बटालियन का मुख्यालय भिवाड़ी, चित्तौड़गढ़ एवं बालोतरा में होगा। इनका गठन केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर होगा।
बटालियनों के जिले और पंजीकृत इकाइयाँ
भिवाड़ी बटालियन के अधिकार क्षेत्र में जयपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, झुंझुनू, भरतपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर जिले हैं। इनमें से 381694 पंजीकृत उद्यम/इकाइयाँ हैं। चित्तौड़गढ़ बटालियन में भीलवाड़ा, उदयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़ राजसमंद, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बारां, बूंदी जिलों की 239339 पंजीकृत इकाइयां हैं। वहीं बालोतरा बटालियन में जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, पाली, हनुमानगढ़, बाड़मेर, नागौर, चूरू, जालौर, सिरोही और जैसलमेर जिले शामिल होंगे. इनमें 353528 पंजीकृत इकाइयां हैं।
Rajasthan RISF 3072 Posts Recruitment 2023 बटालियनों में 3072 पदों का सृजन
श्री गहलोत ने तीनों बटालियनों के लिए कुल 3072 नये पदों के सृजन को मंजूरी दी है. इनमें प्रति बटालियन कमांडेंट का एक पद, डिप्टी कमांडेंट का एक पद, सहायक कमांडेंट के 10 पद, कंपनी कमांडेंट के 9 पद, प्लाटून कमांडर के 45 पद, हेड कांस्टेबल के 200 पद और कांस्टेबल के 734 पद, सहायक लेखा अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, सूचना सहायक, डॉक्टर, नर्स के एक-एक पद, वरिष्ठ सहायक, चपरासी के दो-दो पद, कनिष्ठ सहायक के चार पद शामिल हैं। , रसोइया के 10 पद स्वीकृत किये गये हैं।
21 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति भी
श्री गहलोत ने बटालियनों को विभिन्न वाहन, फर्नीचर आदि एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगभग 21 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस मंजूरी से प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों को आरामदायक एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सकेगा। इससे राज्य के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पूर्व में राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल के गठन के संबंध में घोषणा की थी।
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |