Rajasthan OBC Reservation 2023
राजस्थान ओबीसी आरक्षण 2023, Rajasthan OBC Reservation 2023, राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है राज्य सरकार ने अपने राज्य के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है, इसके तहत अब ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण मिलेगा। राजस्थान में जनसंख्या की दृष्टि से ओबीसी वर्ग का प्रतिशत सबसे अधिक है, जो राज्य की कुल जनसंख्या का आधे से अधिक है, लेकिन राज्य के वर्गवार आरक्षण में ओबीसी वर्ग को केवल 21 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जो कि है जनसंख्या के अनुपात में. ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधि सबसे बड़ी बाधा था लेकिन अब सरकार ने ओबीसी वर्ग के लिए 27 प्रतिशत कर ओबीसी वर्ग को बड़ा तोहफा दिया है।

Must Read These Article
- SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 7547 पदों पर नोटिफिकेशन जारी । यहाँ से करे आवेदन।
- RPSC 3 New Recruitment 2023 आरपीएससी की तीन नई भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन शुरू । यहाँ से करें आवेदन ।
- REET Mains Level 2 Final Result 2023 रीट लेवल 2 के एक और विषय का फाइनल रिजल्ट जारी । यहाँ से करे चेक ।
- REET Mains Level 2 Science Math Final Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 विज्ञान गणित का फाइनल रिजल्ट यहाँ से करें चेक ।
- REET Level 2 Science Math Final Cut Off 2023 रीट मैंस लेवल 2 विज्ञान-गणित की फाइनल कट ऑफ जारी । केटेगरी वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
आप सभी को पता होगा कि कांग्रेस की अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य और बाड़मेर के बायतु से विधायक हरीश चौधरी ने ओबीसी आरक्षण को लेकर लंबे समय तक आंदोलन किया था. उन्होंने जयपुर में अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. विधानसभा में उन्होंने अपनी ही सरकार से राजस्थान में ओबीसी का आरक्षण 21 से बढ़ाकर 27 फीसदी करने की मांग की थी. आखिरकार सरकार ने युवाओं के लिए बड़ी तैयारी कर ली है, इसके तहत अब ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.
Rajasthan OBC Reservation 2023
चुनावी साल में सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में जातीय जनगणना कराने का ऐलान किया है. साथ ही ओबीसी आरक्षण को 21% से बढ़ाकर 27% करने और बेसिक ओबीसी के लिए अलग से 6% आरक्षण देने की घोषणा की. गहलोत बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे.
- राजस्थान में वर्तमान में जारी अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के लिए 21% आरक्षण के साथ 6% अतिरिक्त आरक्षण दिया जाएगा जो OBC वर्ग की अति पिछड़ी जातियों के लिए रिजर्व होगा।
- OBC वर्ग में अति पिछड़ी जातियों की पहचान के लिए OBC आयोग द्वारा सर्वे किया जाएगा एवं आयोग समयबद्ध तरीके से रिपोर्ट देगा।
- इससे अति पिछड़ी जातियों को शिक्षा एवं सरकारी क्षेत्र में सेवा के अधिक मौके मिल सकेंगे।
- SC-ST के विभिन्न संगठन भी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग लगातार कर रहे हैं। सरकार इस मांग का भी परीक्षण करवा रही है।
- EWS वर्ग के 10% आरक्षण में राजस्थान सरकार ने अचल संपत्ति की शर्त को हटाया था जिससे इस वर्ग को भी आरक्षण का लाभ पूरी तरह मिलना सुनिश्चित हो सका।
राजस्थान में हो जाएगा 70% आरक्षण
ओबीसी आरक्षण बढ़ाने और 6 फीसदी आरक्षण मूल ओबीसी की जातियों के लिए अलग से देने की घोषणा के बाद गहलोत ने ट्वीट कर उसे और स्पष्ट किया। गहलोत ने लिखा है- वर्तमान में जारी अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के लिए 21% आरक्षण के साथ 6% अतिरिक्त आरक्षण दिया जाएगा, जो OBC वर्ग की अति पिछड़ी जातियों के लिए रिजर्व होगा। OBC वर्ग में अति पिछड़ी जातियों की पहचान के लिए OBC आयोग सर्वे करेगा और इसकी रिपोर्ट देगा।
प्रदेश में अभी SC को 16%, ST को 12%, OBC को 21%, EWS को 10% और MBC को 5% आरक्षण है। OBC का आरक्षण बढ़ाकर 27% करने के बाद राजस्थान में 70% आरक्षण हो जाएगा।
Rajasthan OBC Reservation 2023
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |