Rajasthan Livestock Assistant Appointment Latter 2022
RSMSSB LSA Appointment Latter 2022, Rajasthan Livestock Assistant Appointment Latter 2022, Rajasthan Livestock Assistant Appointment Order 2022, RSMSSB LSA District Appointment Allotment Order 2022, Rajasthan Pashupalan Vibhag Pashudhan Sahayak Niyukti Patra 2022, पशुधन सहायक भर्ती के नियुक्ति आदेश जारी । यहाँ से डाउनलोड करे : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा द्वारा पशुपालन विभाग के लिये राजस्थान पशुपालन अधीनस्थ सेवा नियम, 1977 यथा संशोधित एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा – 2022 की विज्ञप्ति दिनांक 11.03.2022 को जारी की गई थी। पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 की पुनः संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 27.05.2022 को गैर अनुसूचत क्षेत्र के 1239 एवं 1 अनुसूचित क्षेत्र के 197, कुल 1436 पदों के लिये जारी की गई थी।

Must Read These Article
- Rajasthan Board 10th Result 2023 राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट यहाँ से करें चेक ।
- Rajasthan Board 5th Result 2023 राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं का रिजल्ट यहाँ से करें चेक ।
- RSMSSB Latest News Notification 2023 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किए रीट के 5 नए नोटिफिकेशन । यहां से डाउनलोड करें
- RSMSSB PTI Grade 3 Cut Off Marks 2023 पीटीआई ग्रेड 3 की फाइनल कट ऑफ जारी । केटेगरी वाइज़ यहाँ से चेक करें।
- Rajasthan Lab Assistant Final Result 2023 लैब असिस्टेंट फाइनल रिजल्ट की नई लिस्ट जारी । यहाँ से करें चेक
बोर्ड द्वारा उक्त भर्ती की परीक्षा दिनांक 04.06.2022 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती का परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा दिनांक 07.07.2022 को जारी कर पात्रता की जांच हेतु अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया था। पात्रता की जांच के पश्चात् पात्र पाये गये अभ्यर्थियों की श्रेणीवार रिक्त पदों के अनुसार वरीयता के आधार पर अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची नियुक्ति हेतु पशुपालन विभाग को अभिस्तावित की गई । आज पशुपालन विभाग राजस्थान ने इन पदों के लिए नियुक्ति आदेश जारी कर तत्काल नियुक्ति होने के लिए बाध्य किया है ।
RSMSSB Livestock Assistant Appointment Order 2022
राजस्थान अधीनस्थ पशुपालन सेवा नियम 1977 में निहित प्रावधानों के अंतर्गत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा पत्रांकप.14 (104) RSSB / अर्थना / पशु.पा.वि / पशु. सहा. / भर्ती / 2022/810 दिनांक 07.09.2022 के द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्र के 730 अभ्यर्थियों का पशुधन सहायक के पद पर अंतिम रूप से चयन किया जाकर इनके पदस्थापन की अभिशंषा की गई है।
अतः निम्नांकित अभ्यर्थियों की उपस्थिति प्रस्तुत करने की तिथि से राजस्थान सिविल सेवा (संशोधित वेतनमान ) नियम, 2017 की अधिसूचना दिनांक एफ. 15 (1) एफडी ( रूल्स) / 2017, दिनांक 30.10.2017 एवं 09.12.2017 के अन्तर्गत पशुधन सहायक के पद पर पे लेवल 8 में कार्यग्रहण तिथि से दो वर्ष परिवीक्षा प्रशिक्षणार्थी ( Probation Trainee) के रूप में रू. 18500/- प्रतिमाह पारिश्रमिक (Fixed Remuneration) की दर पर पशुधन सहायक के पद पर नियुक्ति की जाकर इनके नाम के सम्मुख अंकित पदस्थापन स्थान पर उपस्थिति प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया जाता है:
Rajasthan Pashupalan Vibhag LSA Appointment Latter 2022 Important Instruction
- यह नियुक्ति पूर्णतया अस्थायी है।
- अभ्यर्थी की नियुक्ति तिथि पशुधन सहायक के पद पर संबंधित कार्यालय में उपस्थिति प्रस्तुत करने की दिनांक से मान्य होगी।
- नव चयनित पशुधन सहायक को परिवीक्षा अवधि में अन्य भत्ते यथा मकान किराया भत्ता, मंहगाई भत्ता, शहरी क्षतिपूर्ति भत्ता, विशेष वेतन आदि देय नही होगा । साथ ही परिवीक्षाकाल अवधि में इन्हें प्रतिवर्ष 15 आकस्मिक अवकाश के अतिरिक्त कोई अन्य अवकाश देय नहीं होगा।
- सभी अभ्यर्थियों की जन्मतिथि उनके द्वारा प्रस्तुत सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करने के मूल प्रमाण-पत्र के आधार पर ही अंकित की गई है। अंकित की गई जन्मतिथि अपरिवर्तनीय होगी।
- उक्त चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति इस भर्ती से संबंधित माननीय न्यायालय में दायर वाद संख्या 8050 / 2022 एवं अन्य विचाराधीन / दायर होने वाली रिट याचिकाओं के निर्णयाधीन रहेगी।
- राजस्थान सरकार द्वारा समय-समय पर जारी पेंशन योजना के प्रावधान लागू होंगें एवं इससे संबंधित अन्य आदेश जो राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर जारी किये जाते है, उनके अधीन ही सेवा एवं सेवा लाभ देय होंगें।
- पूर्व में राज्य सरकार के विभागों में नियोजित कार्मिक राज्य सरकार के नियमानुसार नियत पारिश्रमिक या वर्तमान वेतन श्रृंखला / ग्रेड-पे / पे-लेवल अपने लाभ के आधार पर प्राप्त करने के लिये विकल्प पत्र प्रस्तुत कर सकते है ।
- चिकित्सा परिचर्या व्यय भुगतान राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी परिपत्रों / नियमों / अधिसूचनाओं के अन्तर्गत देय होगे।
- परिवीक्षाधीन अवधि में राज्य सरकार की शर्तों / नियमों के अनुसार राजकीय सेवा करनी होगी। 10. वर्तमान में पशुपालन विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों में राजकीय सेवा में कार्यरत है, वे विधिवत रूप से विभागाध्यक्ष / कार्यालयध्यक्ष से कार्यमुक्त होकर अपनी उपस्थिति संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करेगें।
- नियुक्ति स्थान पर पहुंचने का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
राजस्थान पशुपालन विभाग पशुधन सहायक नियुक्ति आदेश के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
- परिवीक्षाकाल (Probation Period) में इन्हें कोई वार्षिक वेतनवृद्धि देय नहीं होगी।
- परिवीक्षाकाल ( Probation Period) में सेवाऐं संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में नियमानुसार परिवीक्षाकाल (Probation Period) बढ़ाया जायेगा या बिना कारण बताये सेवाऐं समाप्त की जा सकती है।
- परिवीक्षाकाल (Probation Period) के दौरान राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों / निर्देशों के अनुसार में असाधारण अवकाश (EOL) स्वीकृत किया जा सकेगा एवं असाधारण अवकाश स्वीकृत / उपभोग करने की स्थिति में नियमानुसार परिवीक्षाकाल बढाया जाएगा।
- परिवीक्षा अवधि (Probation Period) संतोषजनक सेवा पूर्ण करने के उपरान्त ही राजस्थान सिविल सेवा (संशोधित वेतनमान ) नियम, 2017 की अधिसूचना दिनांक एफ. 15 (1) एफडी (रूल्स) / 2017, दिनांक 30.10.2017 एवं 09.12.2017 तथा समय-समय पर जारी आदेशों / निर्देशों / परिपत्रों के प्रावधान अनुसार इनका पशुधन सहायक की पे-मेट्रिक्स एल-8 में वेतन नियतन किया जावेगा।
- परिवीक्षा प्रशिक्षणार्थी ( Probation Trainee) के रूप में नियुक्त अभ्यर्थी द्वारा नियुक्ति आदेश में इनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान के जिला कार्यालय में उपस्थिति प्रस्तुत करते समय निर्धारित योग्यता मापदण्ड के निम्नलिखित मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होगें:
- पुलिस द्वारा जारी पूर्वाचरण प्रमाण पत्र (Verification of Antecedents Certificate) ( मूल प्रति), जो संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी हो। कार्मिक (A Gr.II) विभाग द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक F-1 (5) DOP/A-2 / 17 दिनांक 15.05.2018 के अनुसार अभ्यार्थी को कार्य ग्रहण करने से पूर्व निर्धारित Attestation Form तथा Self Declaration प्रस्तुत करना होगा। अभ्यार्थी के पुलिस विभाग के रिकार्ड के अनुसार चरित्र सत्यापन सही नहीं होने अथवा Self Declaration में झूठी सूचना दिये जाने की स्थिति में इस अस्थायी नियुक्ति आदेश को तत्काल निरस्त किया जाकर आपराधिक / कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
Rajasthan Livestock Assistant Appointment Latter 2022 नियुक्ति के समय आवश्यक दस्तावेज
- राजस्थान सेवा नियमों के नियम 11 के अंतर्गत निर्धारित स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (मूल प्रति). जो प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (पी.एम.ओ.) तथा उससे उच्च पद के चिकित्सा अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी किया गया हो स्वीकार्य होगा।
- जन्मतिथि के सत्यापन हेतु सैकण्डरी उत्तीर्ण की अंकतालिका / प्रमाण पत्र या अन्य कोई मान्य प्रमाण पत्र।
- सीनियर सैकण्डरी अंकतालिका / प्रमाण-पत्र |
- पशुधन सहायक प्रशिक्षण अंकतालिका / प्रमाणपत्र ।
- वर्ग सत्यापन हेतुः अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग, विशेष पिछडा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, सहरिया जनजाति आदि का सक्षम स्तर का प्रमाण पत्र। राजस्थान का मूल निवासी होने की स्थिति में सक्षम स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र ।
- विवाहित होने की स्थिति में यदि विवाह दिनांक 22.05.2006 या उसके बाद हुआ है तो विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र
- दहेज न लेने संबंधी स्वहस्ताक्षरित घोषणा पत्र।
- तम्बाकू या तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने इत्यादि का स्व- हस्ताक्षरित घोषणा पत्र |
- विवाहित होने की स्थिति में संतान संबंधी स्व-हस्ताक्षरित घोषणा पत्र।
- राजपत्रित अधिकारी या सक्षम स्तर से जारी 2 अलग-अलग चरित्र प्रमाण पत्र ।
- विधवा कोटे में चयनित महिला को अपने पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति । (यदि लागू हो)
- परित्यक्ता महिला कोटे में चयनित महिला को सक्षम न्यायालय की डिकी सत्यापित प्रति। (यदि लागू हो)
- विकलांगता कोटे में चयनित अभ्यर्थी का जारी निःशक्तता प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो) भूतपूर्व सैनिक कोटे से चयनित अभ्यर्थी राजस्थान सिविल सेवा (भूतपूर्व सैनिको का आमेलन) नियम 1988 यथा संशोधित नियमों व प्रावधानों के अनुसार भूतपूर्व सैनिक होने संबंधी सक्षम स्तर का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- उत्कृष्ट खिलाडी कोटे में चयनित अभ्यर्थियों को कार्मिक विभाग की अधिसूचना दिनांक 21.11.2019 सथा संशोधित नियमों व प्रावधान अनुसार उत्कृष्ट खिलाड़ी संबंधी सक्षम स्तर का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती नियुक्ति हेतु आवश्यक दस्तावेज
- चयनित अभ्यार्थियों को बिन्दु संख्या 16 में अंकित समस्त दस्तावेज उपस्थिति प्रस्तुत करते समय संबंधित पदस्थापित जिला कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने होगे। इनके अभाव में संबंधित कार्यालय में उपस्थिति स्वीकार्य नहीं होगी।
- निर्धारित योग्यता मापदण्ड के उक्त दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर अथवा प्रस्तुत दस्तावेज अनुसार कोई अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए नियमानुसार योग्यता धारक नहीं पाया जाता है तो उसका नियुक्ति आदेश स्वतः ही निरस्त समझा जाएगा और उसका कोई क्लेम विभाग में नहीं करेगा।
- चयनित अभ्यार्थियों की वरियता का निर्धारण राजस्थान कर्मचारी सेवा चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा जारी मेरिट के आधार पर ही किया जावेगा।
- वर्तमान में राजस्थान में चल रही लम्पी स्किन डिजीज के प्रकोप के दृष्टिगत उक्त चयनित अभ्यर्थियों को आदेश प्रसारित होने की तिथि से 07 दिवस की अवधि में दिनांक 18.09.2022 तक उपस्थिति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। निर्धारित अवधि में उपस्थिति नहीं देने पर उनका नियुक्ति आदेश स्वतः ही निरस्त समझे जावेगे।
Rajasthan Livestock Assistant Appointment Latter 2022 Link
Rajasthan Livestock Assistant Appointment Latter 2022 Release Date | 11 September 2022 |
Rajasthan Livestock Assistant Appointment Order 2022 Download | Click Here |
Rajasthan Livestock Assistant Final Result 2022 PDF | Click Here |
Rajasthan Livestock Assistant Final Cut Off 2022 | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |