Rajasthan Housing Board Total Form
राजस्थान आवासन मण्डल भर्ती के कितने आवेदन भरे गए, Rajasthan Housing Board Total Form, Rajasthan Awasan Mandal Bharti me Kitne Form Bhare Gaye, Rajasthan Housing Board Vacancy Total Form Apply 2023, राजस्थान आवासन मण्डल मे 258 पदों पर लगभग 30 साल बाद भर्ती की जा रही है । यह परीक्षा भारत की अर्धसरकारी सॉफ्टवेयर कम्पनी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक) कराएगी। राजस्थान आवासन मण्डल भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई 2023 से 21 अगस्त 2023 तक भरे गए ।

Must Read These Article
- SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 7547 पदों पर नोटिफिकेशन जारी । यहाँ से करे आवेदन।
- RPSC 3 New Recruitment 2023 आरपीएससी की तीन नई भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन शुरू । यहाँ से करें आवेदन ।
- REET Mains Level 2 Final Result 2023 रीट लेवल 2 के एक और विषय का फाइनल रिजल्ट जारी । यहाँ से करे चेक ।
- REET Mains Level 2 Science Math Final Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 विज्ञान गणित का फाइनल रिजल्ट यहाँ से करें चेक ।
- REET Level 2 Science Math Final Cut Off 2023 रीट मैंस लेवल 2 विज्ञान-गणित की फाइनल कट ऑफ जारी । केटेगरी वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
राजस्थान आवासन मण्डल भर्ती 2023 मे कम्प्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर (एल-10) के 6, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक) के 18, परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (सिविल) के 100, परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (विद्युत) के 11, वरिष्ठ प्रारूपकार के 4, कनिष्ठ प्रारूपकार 10, विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी) 9, कनिष्ठ लेखाकार के 50 और कनिष्ठ सहायक के 50 अराजपत्रित पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया था ।
Rajasthan Housing Board Total Form
राजस्थान आवासन मंडल में लगभग 30 सालों बाद होने वाली सीधी भर्ती परीक्षा-2023 की अंतिम तिथि तक 258 विभिन्न पदों के लिए कुल 59 हजार 968 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सितंबर माह में यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आवंटित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई जाएगी।
राजस्थान आवासन मण्डल भर्ती मे 3 घंटे में होने वाली ऑनलाइन परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमे से 60 सामान्य ज्ञान और 90 परीक्षा विशेष से जुड़ी तकनीकी जानकारी पर आधारित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा। सभी प्रश्न मल्टीचॉइस होंगे और नेगेटिव मार्किंग भी होगी। पात्रता और सिलेबस कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार ही निर्धारित किया गया है।
आवासन आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी ने बताया कि सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उन्होंने बताया कि सीधी भर्ती परीक्षा-2023 पूर्णतया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएगी। आवेदक अपनी पढ़ाई और तैयारी पर ध्यान दें। किसी भी तरह के बहकावे या अफवाह पर ध्यान ना दें।
Rajasthan Housing Board Total Form
श्रीमती अल्पा चौधरी ने बताया कि 19 जुलाई से लेकर 21 अगस्त की मध्य रात्रि तक 258 पदों पर 1 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया और 59 हजार 968 लोगों के आवेदन सफलतापूर्वक पंजीकृत हुए।
उन्होंने बताया कि आवेदन के अंतिम दिन तक सहायक प्रोग्रामर के लिए कुल 1735, (जूनियर) सिविल डिप्लोमा के लिए 6374, सूचना सहायक के लिए 5285, जूनियर अकाउंटेंट के लिए 16422, (जूनियर) सिविल डिग्री के लिए 9523, कनिष्ठ प्रारूपकार के लिए 343, (जूनियर) इलेक्ट्रिक डिग्री के लिए 2553, कनिष्ठ सहायक के लिए 13909, कनिष्ठ विधि अधिकारी के लिए 3440 और वरिष्ठ प्रारूपकार के लिए 384 आवेदकों ने आवेदन किया है।
Rajasthan Housing Board Total Form vs Total Post
पदनाम | कुल पद | कुल आवेदन प्राप्त |
कम्प्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर) | 6 | 1735 |
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक) | 18 | 5285 |
परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (सिविल) | 100 | 15897 |
परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (विद्युत) | 11 | 2553 |
वरिष्ठ प्रारूपकार | 4 | 384 |
कनिष्ठ प्रारूपकार | 10 | 343 |
विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी) | 9 | 3440 |
कनिष्ठ लेखाकार | 50 | 16422 |
कनिष्ठ सहायक | 50 | 13909 |
Total | 258 | 59,968 |
Rajasthan Housing Board Total Form
श्रीमती चौधरी ने कहा कि सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक, भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था) के माध्यम से सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। पूर्णतया ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा में किसी भी तरह की ओएमआर शीट का उपयोग नहीं किया जाएगा। राजस्थान आवासन मंडल निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा संपादित कराने के लिए संकल्पित और कटिबद्ध है।
आयुक्त एवं सचिव ने बताया कि सीधी भर्ती परीक्षा के सुचारू और सफल संचालन के लिए मंडल सचिव सहित 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो की परीक्षा से जुड़ी तमाम कार्यवाही और घटनाक्रम पर कड़ी और पैनी नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा एजेंसी भी पूरी तरह मुस्तैद और सजग रहेगी।
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |