Rajasthan NHM Health Sector Recruitment
राजस्थान सरकार ने राज्य में चिकित्सा और स्वास्थ्य Rajasthan NHM के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के लिए 31,827 पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन पदों में नियमित और संविदा पद शामिल हैं।

Must Read These Article
- SSC CHSL Exam Date 2023 एसएससी 10+2 टिएर 1 की परीक्षा तिथि घोषित । एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी ।
- RSMSSB Forester Physical Test 2023 राजस्थान वनपाल फिजिकल टेस्ट की परीक्षा तिथि घोषित ।
- Rajasthan CET 12th Level Answer Key 2023 राजस्थान सीईटी 12th लेवल आन्सर की जारी । यहाँ से डाउनलोड करें ।
- Rajasthan MPUAT Recruitment 2023 राजस्थान मे LDC, लैब असिस्टेंट, लाईब्रेरीयन के पदों पर भर्ती । ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें ।
- KVS Admit Card 2023 केन्द्रीय विद्यालयों मे TGT PGT सहित 13404 पदों के लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी । ऐसे करें डाउनलोड
स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान चिकित्सा शिक्षा सोसायटी (राजमेस) एवं झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नियमित रिक्त पदों पर संबंधित सेवा नियमावली के तहत भर्ती की जायेगी.
Rajasthan NHM New Recruitment Post
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य क्षेत्र में 31 हजार 827 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इनमें 1 हजार 765 चिकित्सक, 7 हजार 860 नर्सिंग ऑफिसर, 2 हजार 880 फार्मासिस्ट, 3 हजार 739 महिला स्वास्थ्य कर्मी, 1 हजार 090 सहायक रेडियोग्राफर और 2 हजार 205 लैब टेक्नीशियन शामिल हैं, जिनमें 19 हजार 539 नियमित पद और 12 हजार 288 संविदा पद शामिल हैं.
पदनाम | पोस्ट |
चिकित्सक | 1765 |
नर्सिंग ऑफिसर | 7860 |
फार्मासिस्ट | 2880 |
महिला स्वास्थ्य कर्मी | 3739 |
रेडियोग्राफर | 1090 |
लैब टेक्नीशियन | 2205 |
नियमित पद | 19539 |
संविदा पद | 12288 |
चिकित्सा विभाग भर्ती मे दिए जाएंगे बोनस अंक
इन विभागों में कोविड महामारी के दौरान मार्च 2020 से मार्च 2022 तक संविदा/तदर्थ आवश्यक अस्थायी आधार पर एवं वर्तमान में कार्यरत कार्मिकों को आगामी भर्तियों में बोनस अंक दिये जायेंगे। संविदा/अनिवार्य अस्थायी आधार पर नियुक्त कर्मियों को दो वर्ष से कम कार्य अवधि के लिए 15 बोनस अंक, दो से तीन वर्ष की कार्य अवधि के लिए 20 और तीन वर्ष या उससे अधिक की कार्य अवधि के लिए 30 बोनस अंक दिए जाएंगे।
श्री गहलोत की इस स्वीकृति से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजमेश एवं झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नियमित रिक्त पदों पर संबंधित सेवा नियमानुसार भर्ती की जायेगी. उपरोक्त विभागों में रिक्त संविदा पदों पर राजस्थान संविदा भर्ती से सिविल पद नियमावली-2022 के तहत भर्ती की जायेगी।
स्वास्थ्य विभाग में 32 हजार पदों पर होगी भर्ती
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे. इससे कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले कोविड स्वास्थ्य सहायकों एवं अन्य कर्मियों को भी नौकरी पाने के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही मुख्यमंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य स्वयंसेवी बल के गठन की बजट घोषणा का प्रभावी क्रियान्वयन भी संभव हो सकेगा.
‘राजस्थान संविदा भर्ती से सिविल पद नियमावली-2022’ के तहत विभिन्न चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संस्थानों एवं विभागों में रिक्त संविदा पदों पर नियुक्तियां की जायेंगी. राजस्थान के चिकित्सा संस्थानों में कोविड-19 महामारी के दौरान मार्च 2020 से मार्च 2022 तक आवश्यक संविदा अथवा तदर्थ आवश्यक अस्थाई आधार पर एवं वर्तमान में कार्यरत कार्मिकों को इन भर्तियों में बोनस अंक दिये जायेंगे।
राज्य सरकार के इस निर्णय से स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले स्वास्थ्य सहायकों एवं अन्य कर्मियों को सरकारी नौकरी के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री की ‘चिकित्सा स्वास्थ्य स्वैच्छिक बल’ की घोषणा लागू होगी।
Telegram | Click Here |
Website | Click Here |