Rajasthan Fireman Physical Practicle Exam Date 2022 फायरमेन भर्ती का फिजिकल व प्रेक्टिकल परीक्षा तिथि विस्तृत कार्यक्रम जारी ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Rajasthan Fireman Physical Practicle Exam Date 2022

फायरमेन भर्ती का फिजिकल व प्रेक्टिकल परीक्षा तिथि विस्तृत कार्यक्रम जारी । Rajasthan Fireman Physical Practicle Exam Date 2022, RSMSSB Fireman AFO Physical Test Date 2022, Rajasthan Fireman Physical Test Practical Exam Kab hoga, स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान के लिये राजस्थान नगरपालिका (अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक) सेवा नियम-1963 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 के अन्तर्गत सहायक अग्निशमन अधिकारी व फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा 2021 के लिए विज्ञप्ति जारी कर 629 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे । ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि 18 अगस्त से 16 अक्टूबर 2021 तक थी । उक्त पदों के लिए बोर्ड द्वारा भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2022 को किया गया । जिसका रिजल्ट व कट ऑफ  18 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया गया ।

Rajasthan Fireman Physical Test 2022, RSMSSB AFO Physical Test Date, Fireman Physical Test Practical Exam Kab hoga, Fireman Bharti Physical Test Criteria,
Rajasthan Fireman Physical Test 2022

Fireman Physical Test me Kya Kya hoga, Rajasthan Physical Test Details in Hindi, Rajasthan Fireman Physical Date 2022, RSMSSB Fireman AFO Physical Test Exam Pattern 2022, Rajasthan Fireman Practical Exam Pattern 2022 Rajasthan Fireman Physical Test 2022 Date, Fireman Bharti Physical Test Criteria 2022,  जिसमे 10 गुना अभ्यर्थियों को फायरमेन व असिस्टेंट फायरमेन ऑफिसर फिजिकल व प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया । रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी फायरमेन फिजिकल टेस्ट व प्रैक्टिकल के लिए परीक्षा तिथि की मांग कर रहे थे । आज बोर्ड ने फायरमेन फिजिकल टेस्ट व प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दी है ।

Rajasthan Fireman Physical Test 2022 Kab Hoga ?

बोर्ड द्वारा स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान के लिये सहायक अग्निशमन अधिकारी के 29 एवं फायरमैन के 600 पदो पर भर्ती हेतु दिनांक 10.08.2021 को विज्ञापन जारी किया गया था। उक्त पदों पर बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा दिनांक 29.01.2022 को आयोजित करवाई गई थी। बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम दिनांक 18.04.2022 को जारी किया गया। दिनांक 18.04.2022 को जारी परीक्षा परिणाम में राजस्थान नगरपालिका (अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक) सेवा नियम, 1963 के नियम 21 के प्रावधानों के अनुसार वर्गवार विज्ञापित पदों के दस गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता एवं प्रायोगिक परीक्षा हेतु सफल घोषित किया गया।

सहायक अग्निशमन अधिकारी पद हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 28.11.2022 से दिनांक 16.12.2022 तक जयपुर जिले में एवं फायरमैन पद हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 28.11.2022 से दिनांक 08.12.2022 तक समस्त जिलों में करवायी जा रही है। फायरमैन पद की शारीरिक दक्षता एवं प्रायोगिक परीक्षा रेण्डम प्रणाली द्वारा (अभ्यर्थी के गृह जिले को छोड़कर) अन्य जिलों में आयोजित करवाई जा रही है।

अतः सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं फायरमैन सीधी भर्ती 2021 मे शारीरिक दक्षता एवं प्रायोगिक परीक्षा हेतु सफल घोषित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने रोल नम्बर के साथ अंकित आवंटित जिले में निर्धारित दिनांक, समय एवं परीक्षा स्थल पर शारीरिक दक्षता एवं प्रायोगिक परीक्षा हेतु आवश्यक रूप से उपस्थित होवें इस परीक्षा में उपस्थित नही होने वाले अभ्यर्थियो अलग से दुबारा परीक्षा हेतु कोई अवसर नही दिया जायेगा

Rajasthan Fireman Physical Test Practical Exam 2022 Salection Process

राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 14.09.2021 द्वारा राजस्थान नगर पालिका ( अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा) नियम 1963 के नियम 21 में संशोधन कर सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं फायरमैन के लिए शारीरिक एवं प्रायोगिक अहर्ताएं ओर जोडी है। अब उक्त दोनो पदो की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 70 अंक की होगी एवं शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा 150 अंक की होगी। अब कुल 220 अंको में से अंतिम वरीयता सूची का निर्धारण किया जायेगा। लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में न्यूनतम 28 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नही दी जायेगी। अंतिम वरीयता का निर्धारण लिखित परीक्षा, शारीरिक एवं प्रायोगिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा।

Rajasthan Fireman Physical Practicle Exam Date 2022 Exam Pattern in Hindi

राजस्थान फायरमेन फिज़िकल टेस्ट परीक्षा 60 अंकों की होगी । जिसमे नीचे दी गई अंकों के निर्धारण के अनुसार होगी ।

400 मीटर दौड़ 15 अंकों की होगी – 1 मिनट 20 सेकंड में दौड़ पूरी करने वाले को 15 अंक मिलेंगे, 1 मिनट 25 सेकंड में दौड़ पूरी करने वाले को 10 अंक मिलेंगे, 1 मिनट 30 सेकंड में दौड़ पूरी करने वाले को 8 अंक मिलेंगे एवं 1 मिनट 40 सेकंड में दौड़ पूरी करने वाले को 4 अंक मिलेंगे यदि कोई व्यक्ति इस समय से ज्यादा समय लेता है तो उसे 0 अंक मिलेंगे।

400 मीटर दौड़ 15 अंक
समय अंक
1 मिनट 20 सेकंड15
1 मिनट 25 सेकंड10
1 मिनट 30 सेकंड8
1 मिनट 40 सेकंड4
1 मिनट 40 सेकंड से अधिक0

लंबी कूद 15 अंकों की होगी- 12 फीट लंबी कूद के लिए 15 अंक निर्धारित है, 11 से लेकर 12 फीट लंबी कूद तक 10 अंक निर्धारित है, 10 से लेकर 11 फीट लंबी कूद तक 8 अंक निर्धारित है, 8 से लेकर 10 सीट लंबी कूद की 4 अंक निर्धारित है एवं इससे कमके लिए 0 अंक निर्धारित है।

लंबी कूद 15 अंक
दूरीअंक
12 Feet15
11-12 Feet10
10-11 Feet8
8-10 Feet4
8 Feet से कम0

Rajasthan Fireman Physical Practicle Exam Date 2022 एग्जाम पैटर्न

रस्सी पर चलने के लिए 15 अंक निर्धारित है- 15 फीट ऊंचाई पर चढ़ने के लिए 15 अंक निर्धारित है 13 से 15 फीट ऊंचाई पर चढ़ने के लिए 10 अंक निर्धारित है, 11 से 13 फीट ऊंचाई बचाने के लिए 8 अंक निर्धारित है 9 से 11 फिट पर चढ़ने के लिए 4 अंक निर्धारित है एवं 9 फीट से कम ऊंचाई पर रह गया तो उसके लिए 0 अंक निर्धारित है।

रस्सी पर चढ़ना 15 अंक 
ऊंचाईअंक
15 फुट15
13 से 15 फुट10
11 से 13 फुट8
9 से 11 फुट4
9 से कम0

एलुमिनियम अग्निशमन सीढ़ी पर चढ़ना बिना रुके – 35 फीट ऊंची 30 सेंटीमीटर चौड़ी विस्तार सीढ़ी के लिए 15 अंक निर्धारित किया गया है जिसमें 30 फीट पर चढ़ने पर 15 अंक मिलेंगे, 25 से लेकर 30 सीट चढ़ने पर 10 अंक मिलेंगे, 20 से लेकर 25 फीट तक चढ़ने के लिए 8 अंक मिलेंगे, 15 से 20 फीट तक चढ़ने के लिए 4 अंक मिलेंगे, यदि कोई विद्यार्थी 15 फीट से कम होता है तक चल पाता है तो उसे 0 अंक मिलेंगे।

ऊंचाईअंक
30 फुट15
25-30 फुट10
20-25 फुट8
15-20 फुट4
15 फुट से कम0

Rajasthan Fireman Practical Test Exam Pattern in Hindi 2022

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित फायरमैन परीक्षा के लिए प्रायोगिक परीक्षण 90 अंकों की होगी जो निम्नलिखित मापदंड के अनुसार होगी।

100 मीटर दौड़ मय फायरमैन लिफ्ट (मानव शरीर का औसत वजन 50 से 60 किलो) 20 अंक निर्धारित है- 1 मिनट में दौड़ पूरी करने पर 20 अंक निर्धारित है 1 मिनट से लेकर 1 मिनट 10 सेकंड में दौड़ पूरी करने के लिए 15 अंक निर्धारित है, 1 मिनट 10 सेकंड से लेकर 1 मिनट 20 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर 10 अंक निर्धारित हैं, 1 मिनट 20 सेकंड से लेकर 1 मिनट 30 सेकंड में 8 अंक निर्धारित है 1 मिनट 30 सेकंड से अधिक समय लेने पर जीरो 0 निर्धारित है।

100 मीटर दौड़ मय फायरमैन लिफ्ट 20 अंक
समयअंक
1 मिनट20
1 मिनट 10 सेकंड15
1 मिनट 20 सेकंड10
1 मिनट 30 सेकंड8
1 मिनट 30 सेकंड से अधिक0

15 -15 मीटर की दूरी पर उपलब्ध फायर होज को जोड़ने की 45 मीटर फायर होज ड्रिल– (फायर होज की लंबाई 15 मीटर एवं वजन लगभग 12 से 13 किलो)-30 सेकंड में जोड़ने पर 20 अंक मिलेंगे, 31 से 40 सेकंड में जोड़ने पर 15 अंक मिलेंगे, 41 से 50 मिनट में जोड़ने पर 10 अंक मिलेंगे 51 से 60 सेकंड में जोड़ने पर 8 अंक मिलेंगे, 60 सेकंड से अधिक समय लेने पर 0 अंक मिलेंगे।

समयअंक
30 सेकंड20
40 सेकंड15
50 सेकंड10
60 सेकंड8
60 सेकंड से अधिक0

अग्निशमन कर्मी सुरक्षा उपकरण जैसे पीपीई किट का उपयोग– कुल 20 अंकों का होगा जिसमें – स्वयं निहित श्वास उपकरण सेट को पहनना एवं उसका उपयोग, समय सीमा 60 सेकंड के लिए 6 अंक निर्धारित है। फायर सूट को पहनना एवं उसका उपयोग समय सीमा 30 सेकंड है उसके लिए 6 नंबर निर्धारित है। हाफ/ फुल बॉडी हार्नेस को पहनना व उसका उपयोग समय सीमा 45 सेकंड के लिए 6 अंक निर्धारित है। अन्य जैसे फायर नोजल ओं फायर ब्रांच अग्निशामक यंत्रों एवं अन्य उपकरणों की जानकारी के लिए 2 अंक निर्धारित है

किटसमयअंक
स्वयं निहित श्वास उपकरण सेट को पहनना एवं उसका उपयोग60 सेकंड6
फायर सूट को पहनना एवं उसका उपयोग30 सेकंड6
हाफ/ फुल बॉडी हार्नेस को पहनना व उसका उपयोग45 सेकंड6
अन्य जैसे फायर नोजल फायर ब्रांच अग्निशामक यंत्रों एवं अन्य उपकरणों की जानकारी2

राजस्थान फायरमेन प्रैक्टिकल टेस्ट 2022 पैटर्न इन हिन्दी 

खोज व बचाव के लिए 15 अंक निर्धारित है जिसमें- धुंवे वाले चेंबर कक्ष से हताहत को बचाने का तरीका, रेंगते हुए बचाव बो लेन घाट से हताहत को खींचना पंजे से हताहत को खींचने में से कोई एक तरीका, खोज एवं बचाव उपकरण जैसे कंक्रीट कटर छिपिंग हैमर सर्कुलर शो में से कोई एक का उपयोग समय सीमा 60 सेकंड के लिए 5 अंक निर्धारित है, गांठ एवं बंधन ( ड्रा हिच बो लाइन मल्टीपल थंबे नोट में कोई दो का उपयोग समय सीमा 60 सेकंड के लिए 3 अंक निर्धारित है, आपातकालीन बचाव तरीके पर बैठा ना व मानव वैशाखी की समय सीमा 30 सेकंड के लिए 2 अंक निर्धारित है।

खोज बचावसमयअंक
धुंवे वाले चेंबर कक्ष से हताहत को बचाने का तरीका, रेंगते हुए बचाव बो लेन घाट से हताहत को खींचना पंजे से हताहत को खींचने में से कोई एक तरीका60-90 सेकंड5
खोज एवं बचाव उपकरण जैसे कंक्रीट कटर छिपिंग हैमर सर्कुलर शो में से कोई एक का उपयोग60 सेकंड5
गांठ एवं बंधन ( ड्रा हिच बो लाइन मल्टीपल थंबे नोट में कोई दो का उपयोग60 सेकंड3
आपातकालीन बचाव तरीके पीठ पर बैठाना व मानव वैशाखी30 सेकंड2

प्राथमिक उपचार के लिए 15 अंक निर्धारित है जिसमें-तिकोनी पट्टी का उपयोग सिर की पट्टी जबड़े की पट्टी बाजू की झोली समय सीमा 60 सेकंड के लिए 5 अंक निर्धारित हैं, पुतला / मानव शरीर पर कृत्रिम श्वसन समय सीमा 60 सेकंड के लिए 5 अंक निर्धारित है, स्ट्रेचर बंधन समय सीमा 60 सेकंड के लिए 2 अंक निर्धारित है हताहत का प्रारंभिक आकलन की समय सीमा 30 सेकंड के लिए 2 अंक निर्धारित हैं।

प्राथमिक उपचारसमयअंक
तिकोनी पट्टी का उपयोग सिर की पट्टी जबड़े की पट्टी बाजू की झोली60 सेकंड5
पुतला / मानव शरीर पर कृत्रिम श्वसन60 सेकंड5
स्ट्रेचर बंधन60 सेकंड2
हताहत का प्रारंभिक आकलन30 सेकंड2

RSMSSB Fireman Physical Practicle Exam Date 2022 Important Link

Rajasthan Fireman Physical Practicle Exam Date 2022 Release 17 November 2022
AFO Fireman Physical Test 2022 Date NotificationClick Here
Rajasthan Firemant Physical Test 2022 Pattern PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here

Rajasthan Fireman Physical Practicle Exam Date 2022 कब होगा ?

राजस्थान फायरमेन भर्ती के फिजिकल व प्रेक्टिकल परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर से 16 दिसंबर 2022 तक होंगे ।

Rajasthan Fireman Physical Practicle Exam Date 2022 कैसे डाउनलोड करें ?

राजस्थान फायरमेन फिजिकल व प्रेक्टिकल परीक्षा तिथि का विस्तृत कार्यक्रम डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस व डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया हुआ है ।

Must Read These Article