Rajasthan CHO Free Bus 2023
राजस्थान सीएचओ परीक्षा के लिए फ्री बस यात्रा, RSMSSB CHO Exam Free Bus 2023, Rajasthan CHO Free Bus 2023 Notification राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 19 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली “सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO Exam Free Bus)” में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान सीएचओ फ्री बस यात्रा सुविधा के संबंध में राजस्थान परिवहन निगम ने आदेश जारी किया है। इस आधिकारिक आदेश की पीडीएफ फाइल का लिंक इस पोस्ट के अंत में दिया गया है। जहां से पीडीएफ फाइल डाउनलोड की जा सकती है।

Must Read These Article
- Rajasthan LDC Vacancy 2023 राजस्थान PDUSU एलडीसी के बम्पर पदों पर भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी ।
- RPSC Press Note 2023 आरपीएससी ने अभी अभी जारी किया नया प्रेस नोट । यहाँ से Download करें ।
- MDSU University UG Time Table 2023 एमडीएसयू यूनिवर्सिटी बीए बीएससी बीकॉम एग्जाम 2023 का टाइम टेबल जारी, यहां से Download करें
- REET Main Exam Level 2 Cut Off 2023 देखिए रीट लेवल 2 सभी विषयों के लिए संभावित कट ऑफ
- REET Main Exam Level 1 Cut Off 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 1 इतने नंबर वाले सेफ ज़ोन मे । ये रहेगी कट ऑफ ।
विषयान्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2021-2022 के बिन्दु संख्या 59.0 की पालना “में शासनं सचिव परिवहन विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के आदेश क्रमांक प.17 (5) परि/ 2021 / जयपुर दिनांक 15.4.2021 के बिन्दु संख्या 8 द्वारा केन्द्र एवं राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण / द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा के अन्दर निःशुल्क यात्रा सुविधा की प्राप्त सहमति के क्रम में
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली RSMSSB CHO Free Bus Yatra के परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जानी है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए इस सम्बन्ध में आपको निम्नांकित निर्देश दिये जाते है.
राजस्थान सीएचओ परीक्षा के लिए फ्री बस यात्रा आवश्यक दिशा निर्देश
1 सीएचओ प्रतियोगी परीक्षा 2023 दिनांक 19 फरवरी 2023 को सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जानी है।
2 इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परीक्षार्थियों को निवास स्थान से केन्द्र वाले शहर तक आने एवं परीक्षा पश्चात् केन्द्र वाले शहर से निवास स्थान तक जाने हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा दिवस के एक दिन पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के एक दिन पश्चात् तक देय होगी।
3 बस यात्रा का उद्देश्य परीक्षा के लिए जाने एवं आने के लिए ही होगा।
4 परीक्षार्थी को यह सुविधा एक बार निवास स्थान से परीक्षा केन्द्र पर जाने के लिए एवं एक बार परीक्षा केन्द्र से निवास स्थान तक आने के लिए ही देय होगी।
5 यह छूट केवल परीक्षार्थियों के लिए ही होगी, उनके परिवार के सदस्यों को नियमानुसार टिकिट लेकर यात्रा करनी होगी।
6 यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बस परिचालक / टिकिट काउन्टर पर बुकिंग क्लर्क को दिखाना अनिवार्य होगा ताकि शून्य राशि का टिकिट बनाया जा सकें।
7 यात्रा के समय परीक्षार्थी को फोटो युक्त आईडी साथ में रखना अनिवार्य होगा।
8 यदि परीक्षार्थी के गांव / शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने एवं वापस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है तो यह एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकते हैं परन्तु यात्रा का उद्धेश्य इस परीक्षा के लिए जाना एवं वहां से वापस आना ही होना आवश्यक है।
नोट:- कोविड-19 से बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करावें ।
Rajasthan CHO Free Bus 2023 के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स
- बस यात्रा का उद्देश्य परीक्षा के लिए जाने और परीक्षा से वापिस आने के लिए होगा।
- यह छूट केवल परीक्षार्थियों को ही होगी।
- उनके परिवार के अन्य सदस्यों को किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं होगी उनको टिकट लेना होगा।
- यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बस परिचालक या टिकिट काउंटर पर दिखाना होगा जिससे शून्य शुल्क का टिकित बनाया जा सके।
- यात्रा के समय परीक्षार्थी को फोटो युक्त ID साथ में रखना अनिवार्य होगा।
- प्रतियोगी परीक्षाओं में राज्य व केंद्र सरकार की सभी परीक्षाएं शामिल होगी।
- Must Read: Rajasthan CHO Admit Card 2023 Out कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर एडमिट कार्ड जारी । यहाँ से करें डाउनलोड ।
Rajasthan CHO Free Bus 2023 Important Link
Disclaimer: राजस्थान रोडवेज की तरफ से कोई ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । लेकिन पीडीएफ़ फाइल अपलोड नहीं की गई । बाकी बजट घोषणा के अनुसार आपको फ्री बस यात्रा की सुविधा मिलेगी ।
RSMSSB CHO Dress Code Guideline | Click Here ![]() |
RSMSSB CHO Free Bus 2023 Official Order | Click Here |
RSMSSB CHO Admit Card 2022 Link | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |