Rajasthan Budget 2023 LPG Gas
एलपीजी गैस सिलिन्डर अब मिलेगा 500 रुपये मे Rajasthan Budget 2023 LPG Gas राजस्थान सरकार जनता के हित में विभिन्न हितकारी कार्य कर रही है इसी बीच राजस्थान सरकार ने जनता के हित में एक और बड़ी घोषणा की है । राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आज बजट 2023 मे बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि राजस्थान बीपीएल व उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 1 अप्रैल से सिलेंडर 500 रुपए मिलेगा । इन केटेगरी में आने वाले लोगों को राजस्थान सरकार की ओर से ₹500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया । अभी सभी को 1057 रूपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। संभवत राजस्थान सरकार ₹500 की सब्सिडी उपलब्ध करवाएगी ।

Must Read These Article
- RPSC 3 New Recruitment 2023 आरपीएससी की तीन नई भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन शुरू । यहाँ से करें आवेदन ।
- RPSC Press Note 2023 आरपीएससी ने अभी अभी जारी किए 3 नए नोटिफिकेशन। यहाँ से चेक करें ।
- Rajasthan Police Physical Test Date 2023 राजस्थान पुलिस फिजिकल टेस्ट की तिथि घोषित । इस दिन से शुरू होंगे फिजिकल
- NTA New Exam Calendar 2023 यूजीसी एनटीए ने जारी किया आगामी परीक्षाओ का नया कलेंडर । यहाँ से डाउनलोड करें पीडीएफ़ ।
- SSC Stenographer Admit Card 2023 एसएससी स्टेनोग्राफर एप्लीकेशन स्टेट्स और एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे डाउनलोड ।
राजस्थान में महंगाई की मार झेल रहे जनता के लिए राजस्थान सरकार ने एक और बड़ी घोषणा की है । कुछ दिनों पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अलवर में घोषणा करते हुए बताया कि ‘केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के नाम पर जो नाटक किया गया, उसके तहत सिलेंडर तो दिए गए लेकिन इतने महंगे कर दिए गए कि आज उज्जवला के लाभार्थियों की गैस की टंकियां खाली पड़ी हैं और इस योजना के तहत 400 रुपये का सिलेंडर 1040 रुपये तक दिया जा रहा है। जो बीपीएल कैटेगरी से जुड़े हैं उनको 1 अप्रैल से 1040 रुपये वाला सिलेंडर राजस्थान सरकार 500 रुपये में देगी। हम एक साल में 12 सिलेंडर देंगे।’
राजस्थान में ₹500 में मिलेगा गैस सिलेंडर
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में घरेलू गैस सिलेण्डर के दाम 1,040 रुपये तक हो गए हैं। इस कारण बड़ी संख्या में आर्थिक रूप से वंचित और गरीब परिवार गैस सिलेण्डर नहीं भरवा पा रहे हैं। जरूरतमंद परिवारों की इस स्थिति के दृष्टिगत विशेष श्रेणी तय करने के लिए अध्ययन करवाया जा रहा है। इसे राज्य बजट में शामिल कर आगामी एक अप्रैल से 1,040 रुपये का सिलेण्डर मात्र 500 रुपये में उपलब्ध करवाया जाएगा। घरेलू गैस पर यह अनुदान एक साल में 12 सिलेण्डर पर देय होगा।
बजट का लाइव प्रसारण देखे | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |