Rajasthan Board 12th Practical Exam Date 2023
राजस्थान बोर्ड 12वीं प्रेक्टिकल एग्जाम डेट 2023, Rajasthan Board 12th Practical Exam Date 2023, राजस्थान बोर्ड बारहवीं प्रेक्टिकल एग्जाम कब होगी ?, RBSE Board Class 12th Practical Exam Date 2023, Rajasthan Board Class 12 Practical Exam Kab Hogi, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (राजस्थान) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का प्रैक्टिकल टाइम टेबल जारी कर दिया है । जिसके तहत कक्षा बारहवीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 19 जनवरी 2023 से शुरू हो रही हैं | इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में करीब 20 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं | राजस्थान 12वीं बोर्ड 12th प्रैक्टिकल एग्जाम डेट 2023 डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

Must Read These Article
- REET Mains Level 2 Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 रिजल्ट विषय वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
- Special BSTC 2023 Notification स्पेशल बीएसटीसी 2023 का नोटिफिकेशन जारी । आवेदन ऐसे करें ।
- PTET Cut Off Marks 2023 राजस्थान पीटीईटी 2023 केटेगरी वाइज़ कट ऑफ मार्क्स यहाँ चेक करें ।
- RSCIT Result 14 May 2023 आरएससीआईटी 14 मई 2023 नेम वाइज़ रिजल्ट ऐसे करें चेक
- RSCIT Result 07 May 2023 आरएससीआईटी 07 मई 2023 नेम वाइज़ रिजल्ट ऐसे करें चेक
राजस्थान बोर्ड 12th प्रैक्टिकल एग्जाम 2023 के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । राजस्थान बोर्ड बारहवीं प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए परीक्षा 19 जनवरी से शुरू होगी और 18 फरवरी 2023 तक चलेगी । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने Rajasthan Board Class 12th Time Table 2023 राजस्थान बोर्ड बारहवीं टाइम टेबल जारी कर दिया है लेकिन जिन अभ्यर्थियों की राजस्थान बोर्ड में 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होगी उनके लिए बोर्ड ने प्रैक्टिकल डेट व दिशा निर्देश जारी किया गया है
Rajasthan Board 12th Practical Exam Date 2023 Notification
जो अभ्यर्थी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12th प्रैक्टिकल एग्जाम टाइम टेबल का इंतजार कर रहे थे । उनके लिए खुशखबरी है राजस्थान बोर्ड 12th प्रैक्टिकल एग्जाम टाइम टेबल 2023 जारी कर दिया गया है । प्रैक्टिकल एग्जाम की परीक्षाएं 19 जनवरी से शुरू होगी और 18 फरवरी 2023 तक चलेगी। वर्ष 2023 के नियमित परीक्षार्थियों की उच्च माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षाएँ दिनांक 19 जनवरी, 2023 से 18 फरवरी, 2023 के मध्य एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएँ दिनांक 13 फरवरी, 2023 से 18 फरवरी, 2023 के मध्य सम्पादित की जायेंगी।
Read Also: Rajasthan Board Class 12th Time Table 2023 राजस्थान बोर्ड बारहवीं टाइम टेबल जारी ।
राजस्थान बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम डेट 2023 दिशा निर्देश
प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित विद्यालयों की सामग्री यथा उत्तर-पुस्तिकाएँ, ग्राफ पेपर, ड्रॉईंग शीट्स (भूगोल व चित्रकला प्रायोगिक परीक्षा हेतु) आदि बोर्ड द्वारा बनाये संग्रहण वितरण केन्द्रों पर भिजवाई गई है। शाला प्रधान इन केन्द्रों से प्रायोगिक परीक्षा सामग्री प्राप्त करें।
उच्च माध्यमिक परीक्षा वर्ष 2023 के नियमित परीक्षार्थियों की विषयवार प्रायोगिक परीक्षाओं के सम्पादन हेतु बोर्ड द्वारा जिले के राजकीय विद्यालयों के शाला दर्पण पर पंजीकृत विषयाध्यापकों से सम्पन्न कराई जायेंगी। विद्यालयों में नियुक्त विषयवार परीक्षकों की सूची विद्यालयों के लॉगिन आई.डी. पर भिजवाई जायेगी। संबंधित शाला प्रधान नियुक्त परीक्षकों से उनके मोबाइल पर सम्पर्क कर परीक्षा की तिथियों का निर्धारण करें।
राजस्थान बोर्ड बारहवीं प्रेक्टिकल एग्जाम डेट 2023
प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियों के निर्धारण की सूचना विद्यालय द्वारा उनके विद्यार्थियों को सूचित करावें एवं एक प्रति विद्यालय के सूचनापट्ट पर भी चस्पा करावें । परीक्षक से निर्धारित तिथि की सूचना जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के नियंत्रण कक्ष पर कम से कम तीन दिन पूर्व सूचित करावें तथा बोर्ड के नियंत्रण कक्ष पर भी सूचित करावें । समस्त बाह्य परीक्षक परीक्षा आयोजन की तिथि की सूचना बोर्ड के नियंत्रण कक्ष / ई मेल पर आवश्यक रूप से देंगे
उच्च माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षा में परीक्षकों को एक से अधिक विद्यालयों की प्रायोगिक परीक्षाएँ लेने हेतु नियुक्त किया गया है। अतः सभी विद्यालय परीक्षक से सामन्जस्य बैठाकर परीक्षा तिथियों का निर्धारण करें। परीक्षकों की नियुक्ति कम्प्यूटर से रेण्डमली की जायेगी। यदि किसी परीक्षक की नियुक्ति उसी विद्यालय में होती है तो इसकी सूचना बोर्ड नियंत्रण कक्ष पर तुरन्त दी जाये जिससे उनके आवंटन में परिवर्तन किया जाये ।
RBSE Board Class 12th Practical Exam Guideline 2023
प्रायोगिक परीक्षा के दौरान विद्यालय में नियत तिथि को अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी की परीक्षा उसी परीक्षक से उसी विद्यालय में लिये जा रहे अन्य बैच में शाला प्रधान की विशेष अनुमति से कराई जा सकेगी। किसी भी स्थिति में अन्य परीक्षक अथवा अन्य विद्यालय में परीक्षा की अनुमति नहीं दी जायेगी तथा परीक्षार्थी को अनुपस्थित मानकर परिणाम जारी कर दिया जायेगा जिसके लिये परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार रहेगा।
Read Also: Rajasthan Board Class 10th Time Table 2023 राजस्थान बोर्ड दसवीं टाइम टेबल जारी ।
प्रायोगिक परीक्षाएँ बोर्ड द्वारा जारी पाठ्यक्रम अनुसार सम्पन्न कराई जायेगी। विषयवार दिशा निर्देश बोर्ड वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov पर जारी किये गये हैं। शाला प्रधान विषयवार प्रायोगिक परीक्षा में निर्देशों की एक प्रति संबंधित परीक्षक को भी उपलब्ध करावें ।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 प्रायोगिक परीक्षा तिथि 2023
अनुचित साधन :- परीक्षाओं के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग, दुराचरण, दुर्व्यवहार आदि की रोकथाम हेतु राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 1992 प्रभावी है। इस अधिनियम के प्रावधान के अन्तर्गत बनाये जाने वाले प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही की जावे। इस संबंध में परीक्षार्थी व प्रकरण का सम्पूर्ण विवरण देते हुए मामले की रिपार्ट पुलिस थाने पर दर्ज करा दें। परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व ही आप सभी परीक्षार्थियों को इस अधिनियम के प्रावधानों से स्पष्टतः अवगत करा दें व इनका उल्लघन किये जाने पर दी जाने वाली सजा व शास्ति की राशि के बारे में भी उन्हें जानकारी दे दें।
साथ ही उन्हें यह भी सूचित कर दें कि इसी के साथ-साथ बोर्ड की ओर से भी उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी व नियमानुसार दण्डित होंगे सूचनापट्ट पर बड़े-बड़े अक्षरों में “अनुचित साधनों का प्रयोग करना अनुचित सहयोग करना निषेध है। उल्लंघन करने पर तीन वर्ष तक की सजा या ऐसे जुर्माने से जो 2000/- तक का हो सकेगा या दोनों से दण्डित किया जायेगा” लिख दें। विस्तृत प्रावधान, प्रक्रिया आदि मुख्य परीक्षा की परीक्षा संचालन निर्देशिका में मुद्रित है।
BSER Board Class 12th Geography Practical Exam Date 2023
प्रायोगिक परीक्षा प्रतिदिन दो बैचों में सम्पन्न करावें किन्तु किसी विद्यालय में किसी विषय में छात्र संख्या अधिक है तथा विद्यालय में लैब की पूर्ण क्षमता है तो परीक्षा तीन बैच में भी सम्पन्न कराई जा सकती है। प्रायोगिक परीक्षा में उचित दूरी (Social Distancing) का पालन किया जाये ।
मीडिया :- शाला स्तर पर प्रायोगिक परीक्षाओं से संबंधित प्रिन्ट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि को किसी प्रकार की जानकारी / वक्तव्य नहीं दें, न ही किसी प्रकार की फोटो लेने दें किसी भी व्यक्ति द्वारा जानकारी चाहे जाने पर बोर्ड सचिव से सम्पर्क करने हेतु निवेदन कर दें परीक्षा की समस्त सूचनाएँ गोपनीय रखी जावे।
विद्यालय / बाह्य परीक्षक कोई यदि किसी भी प्रकार की प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित अनियमितता अथवा नियम विरुद्ध आचरण / कार्यवाही की शिकायत है तो ऐसी शिकायत / सूचना विवरण सहित परीक्षा पूर्व / परीक्षा दौरान बोर्ड को ई मेल आई. डी. bserconf2018@gmail.com एवं बोर्ड के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 0145-2620739, 2623776 पर सूचित कराये। परीक्षा परिणाम घोषणा उपरान्त ऐसी सूचनाओं, शिकायतों पर विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा एवं दुर्भावनावश शिकायत करना माना जायेगा।
समस्त बाह्य परीक्षक उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन उसी विद्यालय में नहीं करेंगे। विद्यालय की परीक्षा सम्पन्न कराने के तीन दिवस में बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराये गये लिंक पर ऑनलाईन अंक भिजवायेंगे तथा उत्तर-पुस्तिकाएं उन्हें आवंटित बैच के सभी विद्यालयों की परीक्षाएँ सम्पन्न कराने के 07 दिवस में बोर्ड को पंजीकृत डाक/ पार्सल से भिजवायेंगे।
परीक्षक को आवंटित विद्यालयों के बनाये गये बैच में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जायेगा । बोर्ड द्वारा प्रायोगिक परीक्षाओं का आकस्मिक निरीक्षण कराया जायेगा। किसी भी विद्यालय अथवा परीक्षक द्वारा नियम विरूद्ध कार्य पाये जाने पर उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
Rajasthan Board Class 12 Scince Practical Exam Date 2023
बोर्ड द्वारा बाह्य परीक्षक को ऑनलाईन अंक भरने हेतु SMS परीक्षक क्रमांक की सूचना भिजवाई जायेगी तथा लॉगिन करने के लिए परीक्षक क्रमांक व मोबाईल नम्बर प्रविष्ठ करना होगा। प्रविष्ठि करने पर परीक्षक के मोबाईल पर OTP आयेगा। इसके पश्चात् परीक्षक को अपनी प्रोफाईल भरनी होगी तथा प्रोफाईल भरने के बाद ऑनलाईन अंक भरें जायेंगे। इसकी विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाईट पर प्रपत्र संख्या 51 के साथ अपलोड की गई है। परीक्षक द्वारा ऑनलाईन भिजवाये गये अंकों की हार्डकॉपी एक लिफाफे में एवं उपस्थिति पत्रक तथा कच्चे अंक दूसरे लिफाफे में रखें जायेंगे। इन दोनों लिफाफों को बोर्ड द्वारा भेजे अन्य लिफाफे में रखकर अपना विषय एवं परीक्षक क्रमांक पूर्ण अंकित करते हुए निदेशक (गोपनीय) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर को स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से तुरन्त भिजवायेंगे।
प्रायोगिक परीक्षा के सम्पादन में किसी प्रकार की जानकारी के लिये संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अथवा बोर्ड के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 0145-2620739, 2623776 तथा प्रायोगिक परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाएं ड्राइंग शीट्स, भूगोल शीट्स व ग्राफ के संबंध में दूरभाष संख्या 0145-2623949 पर सम्पर्क किया जा सकता है। बोर्ड द्वारा परीक्षा से संबंधित कोई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी बोर्ड की वेबसाईट के माध्यम से भी दी जायेगी। अतः समस्त शाला प्रधान एवं नियुक्त बाह्य परीक्षक बोर्ड वेबसाईट का नियमित रूप से अवलोकन करें।
प्रायोगिक परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन हेतु प्रत्येक जिले के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय में भी परीक्षा प्रारम्भ से परीक्षा समाप्ति तक गतवर्षों अनुसार प्रायोगिक परीक्षा नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेंगे। जिनमें दो लिपिक एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ड्यूटी देंगे। कार्यरत लिपिक को रू. 100/- प्रतिदिन एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रू. 50/- मानदेय देय होगा। उक्त मानदेय का भुगतान जिला शिक्षा अधिकारी के प्रमाणीकरण के आधार पर बोर्ड द्वारा देय होगा।
Rajasthan Board 12th Practical Exam 2023 Important Links
Rajasthan Board 12th Practical Exam | 19/01/2023 To 17/02/2023 |
Rajasthan Board 12th Practical Exam 2023 Download | Click Here |
RBSE 12th Board Time Table 2023 | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Website | Click Here |