Rajasthan Biparjoy Cyclone Red Alert
राजस्थान बिपरजॉय तूफान, Rajasthan Biparjoy Cyclone Red Alert अरब सागर से उठ रहे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तूफान का कहर जारी है । देश के कई राज्यों मे कहर बरपाने के बाद इस तूफान की एंट्री राजस्थान मे भी हो गई है । राजस्थान सरकार ने तूफान से बचने के लिए Biparjoy Cyclone Guideline जारी कर दी है । बिपरजॉय तूफान का असर राजस्थान मे 16 से 18 जून 2023 तक सबसे ज्यादा रहने वाला है ।

Must Read These Article
- REET 2023 Notification रीट की नई भर्ती को लेकर आज नई अपडेट जारी ।
- Free Mobile Guarantee Card Registration 2023 घर बैठे इंदिरा गांधी स्मार्टफोन गारंटी कार्ड योजना का रजिस्ट्रेशन ऐसे करें ।
- RPSC New Vacancy 2023 आरपीएससी की एक और नई भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू । यहाँ से करें आवेदन ।
- Rajasthan Govt Job Vacancy 2023 राजस्थान के इन विभागों मे 10वीं 12वीं पास के लिए निकली हुई है नई भर्तियाँ । ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहाँ से देखे ।
- RPSC 1st Grade Teacher Final Result 2023 स्कूल लेक्चरर भर्ती के एक और विषय का फाइनल रिजल्ट जारी । यहाँ से चेक करे ।
राजस्थान मे इस तूफान की एंट्री दक्षिण पश्चिमी जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर जिलों से हो गई है । राजस्थान मे बिपरजॉय तूफान से भारी बारिश और तेज हवाओ की चेतावनी जारी कर दी है । बताया जा रहा है बिपरजॉय तूफान का राजस्थान के 12 जिलों मे सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा ।
Rajasthan Biparjoy Cyclone Red Alert : किन जिलों मे रहेगा असर
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिपोर्जोय तूफान के 16 जून को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में पहुंचने की संभावना है। 16 और 17 जून को जोधपुर और उदयपुर संभाग में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना है। 16 जून को जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर और जोधपुर के आसपास के इलाकों में और 17 जून को जोधपुर, उदयपुर और अजमेर के आसपास के इलाकों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। तूफान से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के निचले इलाकों में जल-जमाव, घरों को नुकसान और बिजली के खंभे और पेड़-पौधों के उखड़ने की आशंका है।
मौसम केन्द्र जयपुर द्वारा 16 जून को बाड़मेर एवं जालौर में अत्यधिक भारी वर्षा, जैसलमेर, जोधपुर, पाली एवं सिरोही में बहुत भारी वर्षा तथा बीकानेर, उदयपुर एवं राजसमंद में भारी बारिश की संभावना की चेतावनी जारी की गई है।

वहीं 17 जून, 2023 को बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर एवं नागौर में अत्यधिक भारी बारिश, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही एवं राजसमंद में बहुत भारी बारिश एवं चूरू, सीकर, जयपुर, टोंक, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

18 जून : अजमेर, जयपुर, नागौर, टोंक, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, अलवर, करौली।

राज्य सरकार द्वारा सभी जिला कलक्टर एवं संबंधित विभागों को 24 घण्टे चक्रवात/बाढ़ नियंत्रण कक्ष संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। तूफान से प्रभावित लोगों के बचाव हेतु प्रदेश में जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर एवं बीकानेर में एसडीआरएफ की 8 कम्पनियां तथा किशनगढ़, अजमेर में एनडीआरएफ की एक कम्पनी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
Rajasthan Biparjoy Cyclone Red Alert
- अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले।
- मौसम विभाग, प्रशासन तथा पुलिस द्वारा दी गई चेतावनी सावधानियां व निर्देशों का पालन करें ।
- घूमने फिरने एवं भ्रमण वाले स्थानों यथा तालाब, झील बांध के आसपास नहीं जाएं ।
- घरों में इमरजेंसी लाइट व मोबाईल फोन पूर्णतया चार्ज तथा चालू हालात में रखे ।
- टी.वी. समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया से लगातार संपर्क में रहे व प्रसारित संदेशों को सुने।
- आंधी तूफान एवं बारिश के दौरान बड़े वृक्षों पुराने जर्जर मकानों, कच्चे मकानों एवं होडिंग इत्यादि के नीचे शरण ना लेवें ।
- बाड़ो में रखे जाने वाले पालतू पशुओं यथा- गाय, भैंस इत्यादि को तूफान के दौरान बिजली के पोल पेड़ आदि से बांधकर ना रखे ।
- किसी भी तरह की आशंका, संदेश या अनहोनी की सूचना तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष को देवे ।
Get Latest Update | Click Here |
Website | Click Here |