Rajasthan Balvatika Teacher Recruitment 2022
राज्य सरकार द्वारा 958 राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालयों में पूर्व-प्राथमिक-बाल वाटिकाएँ कक्षाऐ सचालित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। Rajasthan Balvatika Teacher Recruitment 2022 Online form, Rajasthan Balvatika Teacher Vacancy 2022 Notification, Rajasthan Balvatika Teacher Bharti 2022 Download, Rajasthan Balvatika Teacher Ke Liye Kaise Apply Kare, Rajasthan Balvatika Teacher Application form Kaise Bhare राज्य सरकार द्वारा 958 राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालयों में पूर्व-प्राथमिक-बाल वाटिकाएँ कक्षाऐ सचालित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमे प्रत्येक विद्यालय के लिए 2 पद निर्धारित किए है ।

Must Read These Article
- RPSC 3 New Recruitment 2023 आरपीएससी की तीन नई भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन शुरू । यहाँ से करें आवेदन ।
- RPSC Press Note 2023 आरपीएससी ने अभी अभी जारी किए 3 नए नोटिफिकेशन। यहाँ से चेक करें ।
- Rajasthan Police Physical Test Date 2023 राजस्थान पुलिस फिजिकल टेस्ट की तिथि घोषित । इस दिन से शुरू होंगे फिजिकल
- NTA New Exam Calendar 2023 यूजीसी एनटीए ने जारी किया आगामी परीक्षाओ का नया कलेंडर । यहाँ से डाउनलोड करें पीडीएफ़ ।
- SSC Stenographer Admit Card 2023 एसएससी स्टेनोग्राफर एप्लीकेशन स्टेट्स और एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे डाउनलोड ।
शिक्षा विभाग बीकानेर ने इन पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । राजस्थान बाल वाटिका अध्यापक भर्ती 2022 के लिए आवेदन फॉर्म 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2022 तक भरे जाएंगे । राजस्थान बाल वाटिका अध्यापक भर्ती 2022 के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख ले।
Rajasthan Balvatika Teacher Recruitment 2022
राज्य सरकार द्वारा 958 राजकीय महात्मा गांधी (अग्रेजी माध्यम) विद्यालयों में पूर्व-प्राथमिक-बाल वाटिकाएँ कक्षाऐ सचालित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कक्षाओं के अध्यापन हेतु राज्य सरकार द्वारा पत्र क्रमांक: प.4(15) शिक्षा-1/बाल वाटिका/2022 पार्ट-1 दिनांक 11.10.2022 द्वारा प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयो में कार्यरत दो अध्यापक लेवल-1 प्रति विद्यालय लगाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त स्वीकृति के क्रम में सलग्न विद्यालयो में लगाये जाने हेतु इच्छुक शिक्षको के ऑनलाइन आवेदन व साक्षात्कार का कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा आवेदन प्रक्रिया:-दिनांक 20.10.2022 को मध्य रात्रि 12:00 बजे से शाला दर्पण पोर्टल के स्टाफ लॉगइन में संबधित टैब आवेदन हेतु खुलेगा तथा 26.10.2022 (रात्रि 12:00 बजे) तक आवेदन प्रस्तुत किए जाएंग
Rajasthan Balvatika Teacher Recruitment 2022 Application Fees
राजस्थान बाल वाटिकाऐ अध्यापक भर्ती 2022 के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
Rajasthan Balvatika Teacher Recruitment 2022 Education Qualification
राजस्थान बाल वाटिकाऐ अध्यापक भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता अध्यापक लेवल-1 प्रत्येक विद्यालय में प्रारम्भिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापक लेवल-1 (अंग्रेजी भाषा सम्प्रेषण कौशल में दक्षता अनिवार्य)
Rajasthan Balvatika Teacher Recruitment 2022 आवश्यक दिशा निर्देश
- उक्त ऑनलाइन इन्टरव्यू में सम्मिलित होने के लिए राज्य के प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिक ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। कार्मिकों को उक्त पदों पर पदस्थापन हेतु कोई प्रतिनियुक्ति भत्ता देय नहीं होगा।
- अध्यापक (लेवल-1) पद के लिए सम्बन्धित जिले में कार्यरत अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते,
- उक्त पद हेतु पूर्ण विभक्त समय सारणी अलग से घोषित की जाएगी। इन पूर्ण विभक्त समय सारणियों की घोषणा संबधित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाएगी।
- पूर्व में विभिन्न कार्यालयों में आयोज्य साक्षात्कार कार्यक्रम में प्रविष्ट आशार्थी भी नवीन साक्षात्कार कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं परन्तु शिक्षकों/कार्मिकों का पूर्व के साक्षात्कार में चयन अथवा पूर्व की रिक्तियों पर पदस्थापन हो जाने की स्थिति में वे नवीन साक्षात्कार कार्यक्रम उपरांत इन पदों पर पदस्थापन हेतु पात्र नहीं होंगे।
Rajasthan Balvatika Teacher Recruitment 2022 Important Links
Rajasthan Balvatika Teacher Recruitment Online Form Start | 20 October 2022 |
Rajasthan Balvatika Teacher Recruitment Last Date | 26 October 2022 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Rajasthan Balvatika Teacher Recruitment 2022 के लिए आवेदन कब तक भरे जाएंगे?
Rajasthan Balvatika Teacher Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?