Psychology Practice Test Quiz 2
REET, 2nd Grade Teacher Psychology Quiz Test (Psychology Practice Test Quiz 2) : दोस्तो आज इस पोस्ट मे शिक्षा मनोविज्ञान के महत्त्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नो का अध्ययन करेंगे । यह पोस्ट REET 2021, CTET, UPTET, RPSC, RBSE REET, School Lecturer, Sr. Teacher, TGT PGT Teacher, 3rd Grade Teacher आदि परीक्षाओ के लिए महत्त्वपूर्ण है । अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे ।

Must Read These Article
- Rajasthan LDC Vacancy 2023 राजस्थान PDUSU एलडीसी के बम्पर पदों पर भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी ।
- RPSC Press Note 2023 आरपीएससी ने अभी अभी जारी किया नया प्रेस नोट । यहाँ से Download करें ।
- MDSU University UG Time Table 2023 एमडीएसयू यूनिवर्सिटी बीए बीएससी बीकॉम एग्जाम 2023 का टाइम टेबल जारी, यहां से Download करें
- REET Main Exam Level 2 Cut Off 2023 देखिए रीट लेवल 2 सभी विषयों के लिए संभावित कट ऑफ
- REET Main Exam Level 1 Cut Off 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 1 इतने नंबर वाले सेफ ज़ोन मे । ये रहेगी कट ऑफ ।
शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्नोत्तर ( Child Dovelopment and Pedagogy Online Test Quiz 2) : यह Quiz आपके शिक्षा मनोविज्ञान भाग को बेहतर बनाता है। यदि आप रोजाना हमारे प्रश्नोत्तरी ( Daily Quiz ) का प्रयास करते हैं, तो आपको अपने ज्ञान में सुधार मिलेगा। इसलिए रोजाना सभी विषय के Quiz का प्रयास करें। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है।
शिक्षा मनोविज्ञान ऑनलाइन टेस्ट क्विज़ 1
रीट स्पेशल बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (शिक्षा मनोविज्ञान) की उत्कृष्ट ऑनलाइन तैयारी के लिए हमने लेवल 1 और 2 के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के साथ ही साथ प्रेक्टिस सेट आपके लिए तैयार किये हैं. यदि आपने शिक्षा मनोविज्ञान के पाठ्यक्रम को एक बार पढ़ लिया हैं तो आप इन अभ्यास पत्र की तरफ जा सकते हैं. अभ्यास से आप अपनी तैयारी को चार कदम आगे ले जा सकते हैं. सभी अध्यायों से गूढ़ और अवधारणा व तथ्य आधारित इस ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आप सभी आमंत्रित हैं.

- सभी प्रश्न करने अनिवार्य है ।
- प्रत्येक प्रश्न के अंक समान है।
- प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है।
- प्रश्नों की संख्या 20 हैं।
- नकारात्मक अंक नही है।
REET, 2nd Grade Teacher Psychology Practice Quiz Test 1
1. किसी विशेष विषयवस्तु को लंबे समय तक स्मरण रखने को सुसाध्य करने हेतु, एक शिक्षक को निम्नलिखित में से किस रणनीति से बचना चाहिए?
A. स्मृति-सहायक विधियाँ लागू करना
B. संगठनात्मक चार्ट बनाना
C. असंबद्ध शब्द प्रस्तुत करना
D. मानसिक चित्र का उपयोग करना
2. जब सीखी जाने वाली सामग्री ……………. हो तो विद्यार्थी बेहतर सीखते हैं
A. जटिल और व्यापक
B. मौजूदा ज्ञान से जुड़ी
C. अव्यवस्थित और असंगठित
D. उनके सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ से भिन्न
3. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक शैक्षणिक उपलब्धियों में विद्यार्थियों की विफलता में योगदान देता है?
A. अनुभवात्मक शिक्षा
B. गैर-प्रासंगिक पाठ्यक्रम
C. समावेशी दर्शन
D. शिक्षार्थी-केंद्रित शिक्षाशास्त्र
4. राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा (2005) के अनुसार –
A. बच्चे शिक्षक द्वारा दी गयी सामग्री के निष्क्रिय प्राप्तकर्ता हैं।
B. बच्चों में अधिगम को विनियमित करने की क्षमता नहीं होती है।
C. बच्चे रटने के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ सीखते हैं।
D. बच्चे ज्ञान के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाते हैं।
5. एक संप्रत्यय को पढ़ाने के लिए, एक शिक्षक को निम्नलिखित में से किस के प्रयोग से बचना चाहिए?
A. उस संप्रत्यय से संबंधित उदाहरण
B. उस संप्रत्यय के लिए असतत उदहारण
C. संप्रत्यय संबंधित गैर- उदाहरण
D. उनकी संस्कृति में प्रचलित आद्यरूप
Child Development an Pedagogy PDF Download
6. स्वयं के ज्ञाता होने का ज्ञान या जागरूकता क्या दर्शाती है?
A. अधिसंज्ञान
B. भ्रांति
C. स्मृति-सहायक विधि
D. अभिप्रेरणा
7. कठिनाई की पहचान; लक्ष्य निर्धारण; संभावित समाधान और परिणामों की खोज, तदनुसार कार्य करना और परिणामों का मूल्यांकन करना, निम्न में से किस प्रक्रिया में शामिल महत्वपूर्ण चरण हैं?
A. आरोपण
B. नकल
C. समस्या समाधान
D. निष्क्रिय ध्यान
8……..…विद्यार्थियों को बोरियत महसूस होने की संभावना है।
A. गतिविधि को महत्व न दिए जाने पर
B. गतिविधि को महत्व दिए जाने पर
C. उन्हें सफलता मिलने पर
D. उनकी सफलता की अपेक्षा होने पर
9.………उस विशिष्ट समय को कहा जाता है जब बच्चे उनके वातावरण में ख़ास प्रकार से उद्दीपन के प्रति विशेष रूप से ग्रहणक्षम होते हैं।
A. संवेदनशील अवधि
B. मुखर अवधि
C. नम्यता काल
D. मानसिक अकर्मण्यता
10. मनोविज्ञान में मन और चेतना दोनों शब्दों को निरर्थक किसने बताया?
(A). अरस्तु
(B) जेम्स
(C) वाटसन
(D) वुंट
बाल विकास एवं शिक्षा ऑनलाइन टेस्ट क्विज़
11. नवजात शिशु के आगे कोई भी वस्तु लाने पर वह हाथ-पैरो से उस वस्तु को पकड़ने की कोशिश करता है इस क्रिया को कहते है ?
(A) मोरो अवस्था
(B) रूटिंग अवस्था
(C) बेबीन्सकी अवस्था
(D) शैशवावस्था
12. कितने दिन/सप्ताह /माह/वर्ष का बालक अपने माता-पिता को पहचानने लग जाता है ?
(A) 3 सप्ताह का
(B) 3 माह का
(C) 3 वर्ष का
(D) 3 दिन का
13. मानव व्यवहार को अचेतन इच्छाओं एवं द्वन्दो का गतिशील प्रदर्शन बताया
(A) विलियम जेम्स
(B) स्किनर
(C) फ्रायड़
(D). पावलाव
14. Principles Of Psychology किसकी पुस्तक है ?
(A) वुडवर्थ
(B). वाटसन
(C). विलियम जेम्स
(D). स्किनर
15. स्वमोह को किस नाम से जाना जाता है?
(A) अफेसिया
(B) बुलिमिया
(C) नार्सिजिज्म
(D) डिस्लेक्सिया
Education Qualification REET Online Test PDF
16. दमित इच्छाओं का भण्डार है–
(A) चेतन मन
(B) अचेतन मन
(C) अद्धचेतन मन
(D) सभी
17. बाल अपराध मनोविज्ञान का जनक कौन है?
(A). पेस्टलॉजी
(B). स्टेनले हॉल
(C). थंडायक
(D). सीजर लोम्बरेसो
18. एक बच्चा अपनी मातृभाषा सीख रहा हैं, व दूसरा बच्चा वहीं भाषा द्वितीय भाषा के रूप में सीख रहा हैं, दोनों निम्न में से कौनसी समान प्रकार की त्रुटि कर सकते हैं ?
(A) विकासात्मक (Developmental)
(B) प्रयोगात्मक (Experimental)
(C) परिणामात्मक (Consequential)
(D) संज्ञानात्मक (Cognitive)
19. Herbert spencer का यह कथन कि ‘यदि ज्ञान प्रदान करने में इस क्रम का अनुसरण नहीं किया गया तो बालक शब्दों के अतिरिक्त और कुछ नहीं सीख पाऐगा ।’ किस शिक्षण सूत्र के बारे में हैं ?
(A). ज्ञात से अज्ञात की ओर
(B). सरल से जटिल की ओर
(C). विशिष्ट से सामान्य की ओर
(D). अप्रत्यक्ष से प्रत्यक्ष की ओर
20. मनोविज्ञान को मन रहित विज्ञान माना है?
(A). अरस्तु
(B). जेम्स
(C). वाटसन
(D). वुंट
Education Psychology Online Test Quiz Link
1-C | 2-B | 3-B | 4-D | 5-A |
6-B | 7-C | 8-A | 9-A | 10-C |
11-A | 12-B | 13-C | 14-C | 15-C |
16-B | 17-D | 18-A | 19-B | 20-C |
Psychology Practice Test Quiz 2
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपकों Psychology Test In Hindi | Online Mock Test | Reet Level 1 | Reet Level 2 | 2nd Grade Teacher Psychology Test का यह आर्टिकल आपकों पसंद आया होगा, यदि आपकों यहाँ दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने साथियो के साथ भी शेयर करें.
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |