Pan Card Ko Aadhar Se Link Kaise Kare
आधार को पैन से लिंक करना (Link Aadhaar with Pan Card) अनिवार्य हो गया है क्योंकि, यदि आपका आधार कार्ड पैन के साथ नहीं जुड़ा है, तो आपका इनकम टैक्स रिटर्न जमा नहीं होगा। साथ ही, अगर आपको 50,000 रु. या उससे अधिक राशि बैंक से निकालनी है, तो आपको अपना पैन और आधार लिंक करना होगा। Pan Card Ko Aadhar Se Link Kaise Kare, PAN Aadhar Link Online, Aadhaar Pan Link 2022, Aadhaar Pan Link Last Date 2023, Pan Card Aadhar Card Link Hindi पैन कार्ड से आधार कार्ड को जोड़ना बहुत ही आसान है ,और सरकार ने Pan Card Ko Aadhar Se Link Kaise Kare करने के लिए विभिन्न तरीके भी प्रदान किए हैं, जिसके बारे में यहाँ जानकारी दी गई है।

Must Read These Article
- KVS Admit Card 2023 केन्द्रीय विद्यालयों मे TGT PGT सहित 13404 पदों के लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी । ऐसे करें डाउनलोड
- RSMSSB CET Exam Dress Code and Guideline 2023 सीईटी 12th लेवल परीक्षा के लिए बोर्ड ने जारी किए दिशा-निर्देश । क्या रहेगा ड्रेस कोड ?
- RSMSSB CET Exam Guideline 2023 सीईटी परीक्षा के लिए बोर्ड ने जारी किए दिशा-निर्देश । दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने पर परीक्षा से हो सकते है वंचित ।
- RSMSSB Forest Guard Final Answer Key PDF 2023 राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड फाइनल आन्सर की जारी । पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड करें ।
- RSMSSB Forest Guard Answer Key PDF 2022 राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड फाइनल आन्सर की जारी । पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड करें ।
अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है, तो यहां हम आपको वेबसाइट और एसएमएस के जरिए पैन कार्ड से आधार लिंक करने तरीके बता रहे हैं। इनमें से किसी भी एक तरीके से आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं।
Pan Aadhaar Link Last Date Latest News
केंद्र सरकार ने सभी पैन कार्ड धारकों के लिए आधार कार्ड को पैन कार्ड लिंक करना अनिवार्य कर दिया है । केंद्र सरकार ने पिछले साल से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक शुरू कर दिया । इस हेतु सरकार हर बार Pan Aadhaar Link Deadline बढ़ा रही थी । 31 मार्च 2022 तक जिन्होंने पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने की सुविधा फ्री थी । इसके बाद सरकार ने 1 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने पर 500 रुपये का चालान कटता था ।
अब 1 जुलाई 2022 के बाद से अगर कोई पैन आधार लिंक करता है तो उसे 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा । 1000 रुपये जुर्माने के साथ पैन आधार लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 निर्धारित है । इसके बाद आपका पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा । ऐसे में पैन कार्ड को बंद (Inactive) होने से बचाने के लिए उसे आधार कार्ड से लिंक कर लें. इसके लिए करीब 4 महीनों का वक्त और है।
How To Link Aadhar To Pan Card Through Online
- इसके लिए आपको सबसे पहले आयकर विभाग की पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना होगा.
- यहां पर दिए गए ‘Link Aadhaar‘ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब सिस्टम पर एक नया पेज खुल जाएगा, अपने पैन और आधार का नंबर एंटर करें और फिर ‘Validate’ पर क्लिक करें।
- आपके पैन कार्ड और आधार के सही पाए जाने के बाद आपके पास एक पॉप अप नोटिफिकेशन “Continue to Pay through E-Pay tax” आएगा।
- यदि आपका पैन आपके आधार से लिंक नहीं है और आपने एनएसडीएल पोर्टल पर चालान का पेमेंट किया है तो पेमेंट की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग द्वारा वैलिडेट की जाएगी।
- इसके बाद सभी जरूरी डीटेल्स भरने के बाद आपके मोबाइल पर 6 डिजिट का OTP आएगा जिसे आपको Link Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करके एंटर करना होगा।
- अंत में अपने रिक्वेस्ट को सबमिट करने के बाद आप इसके स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
- अब आपके सामने ‘Link Aadhaar‘ का विकल्प होगा, जिस पर क्लिक करते ही कुछ समय में आपके दोनों डॉक्यूमेंट एक दूसरे से कनेक्ट हो जायेंगे.
SMS Se Pan Card Ko Aadhar Se Link Kaise Kare
- आपको एक फ़ॉर्मेट में मैसेज लिखना होगा
- UIDPAN<12 डिजिट का आधार न०> <10 डिजिट का पैन न०>
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर ये SMS भेजें
- अगर आपका आधार नंबर 987654321012 है और आपका पैन ABCDE1234F है , तो आपको टाइप करना है UIDPAN 987654321012 ABCDE1234F और इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें
लिंक नहीं कराने पर होगा 10 हजार का जुर्माना
सरकार ने यह व्यवस्था की है कि अगर कोई अपने आधार और पैन को लिंक नहीं कराता है तो उसके कई जरूरी काम पूरे नहीं होंगे साथ ही उसपर सरकार 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा सकती है. तो अगर आप इन परेशानियों से बचना चाहते हैं तो जितनी जल्दी हो अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करायें और सरकारी सेवाओं का लाभ उठायें.
आप अपना आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे (Pan Card ko Aadhar card se kaise link kare) यह बताया गया है । मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा । अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया, और इस Article को पढ़कर आपको Help मिली, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।। धन्यवाद