Delhi High Court PA Recruitment 2023
हाईकोर्ट पीए भर्ती 2023, Delhi High Court PA Recruitment 2023, दिल्ली हाईकोर्ट मे पर्सनल असिस्टेंट के 127 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा हाई कोर्ट पीए भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है । दिल्ली हाईकोर्ट ने सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के दोनों पदों हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है । दिल्ली हाईकोर्ट पीए भर्ती 2023 के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।

Must Read These Article
- REET Mains Level 2 English Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 अंग्रेजी का रिजल्ट यहाँ से करें चेक ।
- REET Mains Level 2 English Cut Off 2023 रीट लेवल 2 अंग्रेजी की ऑफिसियल कट ऑफ केटेगरी वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
- SSC MTS Admit Card 2023 एसएससी एमटीएस फेज 2 के एडमिट कार्ड जारी । ऐसे करे डाउनलोड
- Rajasthan ITI Admission Form 2023 राजस्थान आई.टी.आई. कॉलेजों मे एडमिशन के ऑनलाइन फॉर्म शुरू । ऐसे करें आवेदन ।
- PTET 2023 Form Correction पीटीईटी 2023 आवेदन फॉर्म मे करेक्शन शुरू । ऐसे करे फॉर्म मे सुधार ।
Delhi High Court PA Recruitment 2023 Overview
Recruitment Organization | Dehli High Court (DHC) |
Post Name | Sr. PA/ PA |
Advt No. | DHC Sr. PA and PA Examination 2023 |
Vacancies | 127 |
Salary/ Pay Scale | Varies Post Wise |
Job Location | Delhi |
Last Date to Apply | March 31, 2023 |
Mode of Apply | Online |
Category | Delhi High Court Vacancy 2023 |
Official Website | delhihighcourt.nic.in |
Delhi High Court PA Recruitment 2023 Last Date
दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट दोनों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है इन भर्ती के लिए कुल 127 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है दिल्ली हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च से 31 मार्च 2023 तक भरे जाएंगे जिसके लिए परीक्षा की तिथि बाद में अलग से घोषित की जाएगी।
Delhi High Court PA Recruitment 2023 Application Fees
दिल्ली हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों द्वारा 1000/- रुपये (केवल एक हजार रुपये) तथा अ.जा./अ.ज.जा./विकलांगता वाले उम्मीदवारों के लिए 800/- रुपये (केवल आठ सौ रुपये) देय होगा।
Delhi High Court PA Recruitment 2023 Age Limit
आवेदक उम्मीदवार की आयु 01.01.2023 को 18 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस प्रकार, आवेदक का जन्म 02.01.1991 से पहले और 01.01.2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आयु योग्यता निर्धारित करने के लिए केवल मैट्रिक/माध्यमिक परीक्षा प्रमाणपत्र/मार्कशीट या समकक्ष प्रमाणपत्र में दर्ज जन्म तिथि को ही स्वीकार किया जाएगा और बाद में इसमें बदलाव के किसी अनुरोध पर विचार/विचार नहीं किया जाएगा।
Delhi High Court PA Recruitment 2023 Education Qualification
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और 110 शब्द प्रति मिनट से कम गति नहीं होनी चाहिए। आशुलिपि (अंग्रेजी) में और 40 शब्द प्रति मिनट। कंप्यूटर पर टंकण (अंग्रेजी) में कंप्यूटर के अच्छे कार्य ज्ञान के साथ। (केवल ऐसे उम्मीदवार, जिनके पास ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक आवश्यक योग्यता है, आवेदन करने की आवश्यकता है।)
पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और 100 w.p.m से कम की गति नहीं होनी चाहिए। आशुलिपि (अंग्रेजी) में और 40 शब्द प्रति मिनट। कंप्यूटर पर टंकण (अंग्रेजी) में कंप्यूटर के अच्छे कार्य ज्ञान के साथ। (केवल ऐसे उम्मीदवार, जिनके पास ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक आवश्यक योग्यता है, आवेदन करने की आवश्यकता है।)
Sr. Personal Assistant | Graduate + Shorthand @110wpm + Typing @40 wpm |
Personal Assistant | Graduate + Shorthand @100wpm + Typing @40 wpm |
Delhi High Court PA Recruitment 2023 Post Details
Sr. Personal Assistant | 60 (UR-11, EWS-10, OBC-23, SC-9, ST-7 |
Personal Assistant | 67 (UR-29, EWS-6, OBC-17, SC-10, ST-5) |
Delhi High Court PA Recruitment 2023 Selection Process
- Typing Test
- Shorthand Test
- Written Exam
- Interview
- Document Verification
- Medical Examination
How To Apply Delhi High Court PA Recruitment 2023
- सबसे पहले आपको Delhi High Court PA Recruitment 2023 कि ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद में आपको Recruitment पर क्लिक करना है।
- अब आपको Delhi High Court PA Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
- इसके बाद में आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
- अब आपको आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
- अब आपको अपनी सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं।
- इसके पश्चात आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर करके अपलोड करने हैं।
- इसके पश्चात आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक लिए करना है।
- अब आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- नीचे दिए गए समिति बटन पर क्लिक करना है आप का पूर्ण रूप से आवेदन फॉर्म भर चुका है।
- अंत में 1 प्रिंट आउट अवश्य निकाल ले ताकि भविष्य में काम आ सके।
Delhi High Court PA Recruitment 2023 Important Links
Delhi High Court PA Recruitment 2023 Online Form Start | 06/03/2023 |
Delhi High Court PA Recruitment 2023 Online Form End | 31/03/2023 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Website | Click Here |
Must Read These Article
- RSMSSB Latest News Notification 2023 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किए 2 नए नोटिफिकेशन । यहां से डाउनलोड करें
- Rajasthan Anganwadi Recruitment 2023 राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती के लिए जिलेवार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहाँ से करे आवेदन
- Rajasthan Pashu Mitra Yojana 2023 Form राजस्थान पशु मित्र योजना के 5000 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी। आवेदन ऐसे करें
- Special BSTC 2023 Form स्पेशल बीएसटीसी 2023 के आवेदन शुरू । आवेदन ऐसे करें ।
- Rajasthan Mega Job Fair Bhilwara 2023 राजस्थान मेगा जॉब फेयर भर्ती का 10 हजार पदों पर नोटिफिकेशन जारी, बिना परीक्षा भर्ती
- Rajasthan Post Office GDS Online Form 2023 राजस्थान पोस्ट ऑफिस मे जीडीएस के 1408 पदों के ऑनलाइन आवेदन शुरू । ऐसे करे आवेदन
- Rajasthan BSTC 2023 Notification राजस्थान बीएसटीसी (Pre Deled) 2023 का नोटिफिकेशन । ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 नर्सिंग ऑफिसर के 7020 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी । ऐसे करे आवेदन
- Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 राजस्थान फार्मासिस्ट के 2859 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी । ऐसे करें आवेदन
- Rajasthan ANM Recruitment 2023 राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3736 पदों पर भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू । ऐसे करें आवेदन ।