CTET Exam Date July 2023
सीटेट एग्जाम डेट 2023, CTET Exam Date July 2023, CTET 2023 Exam Date Notification, CTET 2023 Exam Date Schedule, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सीटेट जुलाई 2023 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 17वें संस्करण की परीक्षा तिथि ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।

Must Read These Article
- SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 7547 पदों पर नोटिफिकेशन जारी । यहाँ से करे आवेदन।
- RPSC 3 New Recruitment 2023 आरपीएससी की तीन नई भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन शुरू । यहाँ से करें आवेदन ।
- REET Mains Level 2 Final Result 2023 रीट लेवल 2 के एक और विषय का फाइनल रिजल्ट जारी । यहाँ से करे चेक ।
- REET Mains Level 2 Science Math Final Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 विज्ञान गणित का फाइनल रिजल्ट यहाँ से करें चेक ।
- REET Level 2 Science Math Final Cut Off 2023 रीट मैंस लेवल 2 विज्ञान-गणित की फाइनल कट ऑफ जारी । केटेगरी वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जुलाई 2023 ऑफलाइन मोड में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 17वें संस्करण का आयोजन करेगा। CTET जुलाई 2023 परीक्षा देश भर में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। सीटेट जुलाई 2023 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल 2023 से 26 मई 2023 तक चली । अब बोर्ड ने सीटेट की परीक्षा तिथि की भी घोषणा कर दी ।
CTET Exam Date July 2023 Official Notification
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 17वें संस्करण के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि CTET परीक्षा अब पूरे भारत में निर्दिष्ट शहरों में 20.08.2023 (रविवार) को ऑफलाइन मोड यानी पेन-पेपर (OMR) में आयोजित की जाएगी। विस्तृत सूचना बुलेटिन जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड और अन्य प्रासंगिक जानकारी का विवरण सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर पहले से ही उपलब्ध है।
सीटेट जुलाई 2023 एडमिट कार्ड कब जारी होगा ?
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटेट जुलाई 2023 की परीक्षा 20 अगस्त 2023 को ऑफलाइन आयोजित की जाएगी । इसके लिए बोर्ड द्वारा परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले सीटेट जुलाई 2023 एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे । सीटेट एडमिट कार्ड जुलाई 2023 की लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम / व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़ सकते है ।
CTET July 2023 Exam Pattern in Hindi
पेपर 1- यह प्रश्न पत्र 150 अंकों का होता है. इसमें 150 ही प्रश्न पूछे जाते हैं. यानी हर प्रश्र एक अंक का होता है. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं. जो इस प्रकार विभाजित होते हैं इसमें बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, भाषा I व II, गणित और पर्यावरण अध्ययन से 30-30 सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा पेपर II में बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, भाषा I व II के 30-30 सवाल और गणित विज्ञान / सामाजिक अध्ययन के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।
Subject | Marks |
Child Development and Pedagogy | 30 |
Language 1 | 30 |
Language 2 | 30 |
Math & EVS (Only Level 1) | 60 |
Math-Science / SST (Only Level 2) | 60 |
Total | 150 |
How to Check CTET Exam Date July 2023
- सीटेट जुलाई 2023 की परीक्षा तिथि का ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं ।
- यहाँ पर आपको Public Notice सेक्शन मे Public Notice: Offline Exam {pen-paper (OMR) based } पर क्लिक करना है ।
- अब आपके मोबाईल मे सीटेट परीक्षा तिथि जुलाई 2023 नोटिफिकेशन पीडीएफ़ डाउनलोड हो जाएगी ।
- इस तरह से आप सीटेट परीक्षा तिथि चेक कर सकते है ।
CTET Exam Date July 2023 Important Links
CTET Exam Date July 2023 | 20 August 2023 |
CTET Exam Date July 2023 Notification | Click Here |
सीटेट एडमिट कार्ड की जानकारी सबसे पहले यहाँ से देखे | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |