CTET Admit Card December 2021 : सीटेट एडमिट कार्ड जारी ।
सीटेट एडमिट कार्ड दिसंबर 2021 (CTET Admit Card December 2021) : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा आयोजित होने वाली सीबीएसई सीटेट एडमिट कार्ड दिसंबर 2021 डाउनलोड लिंक सीटेट की ऑफिसियल वेबसाईट www.ctet.nic.in पर जारी कर दिया है । केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। सीबीएसई ने सीटेट की Exam Schedule जारी कर दिया। इसके मुताबिक 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

Must Read These Article
- KVS Admit Card 2023 केन्द्रीय विद्यालयों मे TGT PGT सहित 13404 पदों के लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी । ऐसे करें डाउनलोड
- RSMSSB CET Exam Dress Code and Guideline 2023 सीईटी 12th लेवल परीक्षा के लिए बोर्ड ने जारी किए दिशा-निर्देश । क्या रहेगा ड्रेस कोड ?
- RSMSSB CET Exam Guideline 2023 सीईटी परीक्षा के लिए बोर्ड ने जारी किए दिशा-निर्देश । दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने पर परीक्षा से हो सकते है वंचित ।
- RSMSSB Forest Guard Final Answer Key PDF 2023 राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड फाइनल आन्सर की जारी । पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड करें ।
- RSMSSB Forest Guard Answer Key PDF 2022 राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड फाइनल आन्सर की जारी । पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड करें ।
CBSE CTET Ka Admit Card Kab Aaega Latest News in Hindi
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड देश भर के विभिन्न शहरों में 16 दिसंबर 2021 – 13 जनवरी 2022 के दौरान कंप्यूटर आधारित मोड (ऑनलाइन) में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित करेगा।
उम्मीदवारों (जिन्होंने फीस का भुगतान किया है) के 16 से 31 दिसंबर 2021 के दौरान आवंटित परीक्षा तिथियां के ई-प्रवेश पत्र सीटीईटी वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर अपलोड कर दी गई हैं। जिन उम्मीदवारों को 01 से 13 जनवरी 2022 के दौरान परीक्षा की तिथियां आवंटित की गई हैं, उनके प्रवेश पत्र नियत समय पर अपलोड किए जाएंगे।
सभी उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र दो चरणों में अपलोड किए जाएंगे। प्रवेश पत्र के पहले चरण में शहर और परीक्षा की तारीख की जानकारी होगी ताकि उम्मीदवार तदनुसार योजना बना सकें। दूसरे चरण के प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र की जानकारी और परीक्षा की पाली की जानकारी परीक्षा से 02 दिन पहले वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त वेबसाइट से पहले चरण और दूसरे चरण का अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
परीक्षा शहर, परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तारीख बदलने के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
Must Read : CTET Previous Year Question Paper with Solutions PDF
CTET Exam Pattern and Syllabus सीटेट परीक्षा का पाठ्यक्रम
पेपर 1- यह प्रश्न पत्र 150 अंकों का होता है. इसमें 150 ही प्रश्न पूछे जाते हैं. यानी हर प्रश्र एक अंक का होता है. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं. जो इस प्रकार विभाजित होते हैं इसमें बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, भाषा I व II, गणित और पर्यावरण अध्ययन से 30-30 सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा पेपर II में बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, भाषा I व II के 30-30 सवाल और गणित विज्ञान / सामाजिक अध्ययन के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।
Subject | Marks |
Child Development and Pedagogy | 30 |
Language 1 | 30 |
Language 2 | 30 |
Math & EVS (Only Level 1) | 60 |
Math-Science / SST (Only Level 2) | 60 |
Total | 150 |
CTET 2021 Exam Schedule
सीटीईटी परीक्षा दो पालियों में होगी। आपकी परीक्षा को आसान और सरल बनाने के लिए हमने परीक्षा का समय दिया है। दोनों पालियों का समय नीचे दिया गया है:
Events | Paper I | Paper-II |
---|---|---|
CTET Exam Date 2021 | 16th December 2021 to 13th January 2021 | 16th December 2021 to 13th January 2021 |
Entry in the Examination Centre | 7:30 AM | 12:00 PM |
Checking of CTET Admit Card 2021 | 09: 00 AM to 09:15 AM | 01:30 PM to 01:45 PM |
Distribution of Test Booklet | 09:15 AM | 01:45 PM |
Seal of the Test Booklet To be Broken/ Opened it to take out the Answer Sheet | 09:25 AM | 01:55 PM |
Last Entry in the Examination Centre | 09:30 AM | 02:00 PM |
Test Commences | 09:30 AM | 02:00 PM |
Test Concludes | 12:00 Noon | 04:30 PM |
सीटीईटी परीक्षा एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें : एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आसान प्रोसेस
एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार सीटेट परीक्षा नहीं दें सकते हैं। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा सेंटर और परीक्षा से जुड़ी जानकारी आदि लिखी रहती है। आप एडमिट कार्ड ctet.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड सकते हैं इसके आलावा आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हम आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के कुछ स्टेप बताएंगे। आइये फिर नीचे स्टेप देखते है।
- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की ऑफिशियल वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाएं।
- यहां होम पेज पर उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी। इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें। आप एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
CTET Admit Card December 2021 Important Guideline
- सीटीईटी परीक्षा दिसंबर सत्र 2021 के लिए उपस्थित होने वाले आवेदकों को सीटीईटी परीक्षा के दिन सभी निर्देशों का पालन करना होगा।
- केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी 2021) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सीटीईटी प्रवेश पत्र के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र, उसकी प्रति और दो पासपोर्ट आकार के फोटो ले जाने होंगे।
- किसी भी विसंगति से बचने के लिए आवेदकों को कुछ मिनट पहले सीटीईटी दिसंबर सत्र परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
- परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को सीटीईटी दिसंबर सत्र के अंत तक एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट रखना चाहिए।
- सीटीईटी दिसंबर सत्र परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या सहायक उपकरण की अनुमति नहीं है।
- सीटीईटी दिसंबर सत्र 2021 परीक्षा की पूरी अवधि के लिए आवेदकों को फेस मास्क पहनना होगा।
- उम्मीदवारों को प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सभी सामाजिक दूरियों के मानदंडों और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।
- उम्मीदवारों को CTET 2021 परीक्षा तिथि पर परीक्षा हॉल में एक पारदर्शी बोतल में अपना स्वयं का हैंड सैनिटाइज़र और पीने का पानी ले जाना होगा।
CTET Admit Card December 2021 Important Links
Admit Card Link | Click Here |
Exam Schedule | Click Here |
Old Question Paper | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Telegram | Click Here |