CET Official Answer Key 2024 राजस्थान सीईटी ऑफिसियल आन्सर की जारी, यहाँ से करे चेक

CET Official Answer Key 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 2024 की ऑफिसियल आन्सर की जारी कर दी है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान सीईटी ऑफिसियल आन्सर की 2024 जारी की गई है । अभ्यर्थी राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल आन्सर की 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है । अब उनका इंतजार खत्म हो गया है ।

CET Official Answer Key 2024
CET Official Answer Key 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाईट पर राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल ऑफिसियल आन्सर की 2024 जारी की है । इसके साथ ही बोर्ड ने राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल मास्टर पेपर पीडीएफ़ भी जारी की है । अभ्यर्थी नीचे बताई गई प्रोसेस से राजस्थान सीईटी ऑफिसियल आन्सर की 2024 डाउनलोड कर सकते है ।

CET Official Answer Key 2024

बोर्ड द्वारा दिनांक 27-09-2024 & 28-09-2024 को चार चरणों में आयोजित समान पात्रता परीक्षा (CET) (स्नातक स्तर)-2024 (प्रथम चरण-परीक्षा कोड: A15, द्वितीय चरण-परीक्षा कोड: A11, तृतीय चरण-परीक्षा कोड: A17, चतुर्थ चरण-परीक्षा कोड: B23), परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्रों तथा इनकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है।

यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी/किन्हीं प्रश्न अथवा इसके /इनके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 26-11- 2024 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से दिनांक 28-11-2024 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक अपनी ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं।

परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये हैं। अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराये गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित हैं। उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिये गये विकल्पों का क्रम भी अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है। अतः यह भी सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियाँ दर्ज करें। इसका ध्यान अवश्य रखें।

बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क रू. 100/- निर्धारित किया गया है। इस हेतु परीक्षार्थी बोर्ड की वेब साईट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आई.डी. के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई-मित्र कियोस्क पर, जितने प्रश्नों पर आपत्तियाँ करनी है, उसके अनुसार प्रति प्रश्न रू 100/- की दर से देय शुल्क का भुगतान करें। भुगतान के लिए सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से वसूल किया जावेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जावेंगी।

ऑनलाईन आपत्तियों का लिंक केवल दिनांक 26-11-2024 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से दिनांक 28-11-2024 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक ही उपलब्ध है, उसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किसी माध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जायेगी। आपत्तियाँ केवल एक बार ही ली जायेगी। आपत्तियों के लिये पोर्टल पर Standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें।

संदर्भ में पुस्तक का नाम, लेखक/लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करते समय साक्ष्य के मूल कन्टेन्ट (Original Text) में कूटरचना कर अपलोड किया जाता है तो ऐसे अभ्यर्थी के विरूद्ध बोर्ड के विनिमयों के अन्तर्गत कार्यवाही तथा आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की कार्यवाही की जावेगी। परीक्षार्थी द्वारा आपत्ति शुल्क के पेटे अधिक जमा कराई गई राशि का किसी भी स्थिति में रिफण्ड नहीं होगा। अतः वे आवश्यकतानुसार देय शुल्क ही जमा करावें।

CET Official Answer Key 2024 Check

राजस्थान सीईटी स्नातक लेवल आन्सर की नोटिफिकेशन: Click Here
राजस्थान सीईटी स्नातक लेवल ऑफिसियल आन्सर की पीडीएफ़: Click Here
राजस्थान सीईटी स्नातक लेवल मास्टर पेपर पीडीएफ़: Click Here

इसे भी देखे: REET 2024 Notification रीट 2024 नोटिफिकेशन, पात्रता, आवेदन तिथि, परीक्षा तिथि और एग्जाम पैटर्न

Leave a Comment