CET Exam Center Change
सीईटी सेंटर चेंज CET Exam Center Change राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली समान पात्रता परीक्षा 12वीं लेवल का आयोजन 04, 05 व 11 फरवरी 2023 को किया जा रहा है । इसके लिए बोर्ड ने 31 जनवरी 2023 को सीईटी 12वीं लेवल के एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे । इसी बीच राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आज एक प्रेस नोट जारी कर एक परीक्षा केंद्र मे बदलाव किया है ।
राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट एग्जाम डेट 2022 के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीनियर सेकन्डेरी स्तर के 7 भर्तियों के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे । जिसमें कनिष्ठ सहायक, फोरेस्टर, हॉस्टल अधीक्षक, सचिवालय में क्लर्क ग्रेड द्वितीय, आरपीएससी में क्लर्क ग्रेड द्वितीय, कांस्टेबल, एक्साइज में जमादार ग्रेड द्वितीय के पद शामिल है । इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा चुके है । इन सभी भर्तियों के लिए राजस्थान समान पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । राजस्थान सीईटी सीनियर सेकन्डेरी स्तर की परीक्षा का आयोजन 4,5, & 11 February 2023 के मध्य करवाया जाएगा।
Rajasthan CET Exam Center Change Notification
दिनांक 4.02.2023 05.02.2023 और 11.02.2023 को आयोजित बोर्ड की CET समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सै. स्तर) परीक्षा – 2022 के परीक्षा केन्द्र राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय बनी पार्क जयपुर कोड नम्बर 17075 व 17076 के स्थान पर परीक्षा केन्द्र का सही पता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय, महारानी, बनी पार्क, जयपुर केन्द्र कोड 17075 व 17076 है अतः उक्त केन्द्रों के स्थान पर परिवर्तित पता पर परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है की सही परिवर्तित पते पर परीक्षा देने हेतु पहुंचे।

Must Read These Article
- SSC MTS Admit Card 2023 एसएससी एमटीएस फेज 2 के एडमिट कार्ड जारी । ऐसे करे डाउनलोड
- Rajasthan ITI Admission Form 2023 राजस्थान आई.टी.आई. कॉलेजों मे एडमिशन के ऑनलाइन फॉर्म शुरू । ऐसे करें आवेदन ।
- PTET 2023 Form Correction पीटीईटी 2023 आवेदन फॉर्म मे करेक्शन शुरू । ऐसे करे फॉर्म मे सुधार ।
- REET Mains Level 2 Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 रिजल्ट विषय वाइज़ यहाँ से करें चेक ।
- Rajasthan University Result 2023 राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अभी अभी 4 रिजल्ट जारी किए । @uniraj.ac.in
ये रहेगा एग्जाम कार्यक्रम
राजस्थान सीईटी 12th स्तर एडमिट कार्ड 2023 कब जारी किए जाएंगे ? राजस्थान सीईटी 12th स्तर के लिए परीक्षा का आयोजन 4,5 व 11 फरवरी 2023 को किया जाएगा । राजस्थान सीईटी बारहवीं स्तर एडमिट कार्ड 2023 के लिए परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रथम पारी 09:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक होगी वही द्वितीय पारी 2:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक होगी । राजस्थान सीईटी 12वीं स्तर एडमिट कार्ड 2023 आज 27 जनवरी 2023 को जारी कर दिए है । राजस्थान सीईटी 12वीं स्तर एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
Shift | Exam Date | Exam Time |
1st Shift | 04-02-2023 | प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक |
2nd Shift | 04-02-2023 | अपरान्ह 02:30 बजे से सांय 05:30 बजे तक |
3rd Shift | 05-02-2023 | प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक |
4th Shift | 05-02-2023 | अपरान्ह 02:30 बजे से सांय 05:30 बजे तक |
5th Shift | 11-02-2023 | प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक |
6th Shift | 11-02-2023 | अपरान्ह 02:30 बजे से सांय 05:30 बजे तक |
CET Exam Center Change Links
Download Admit Card ![]() | Click Here |
CET Free Bus Yatra | Click Here |
Exam Guideline and Dress Code | Click Here |
CET 12th Level Syllabus in Hindi | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home Page | Click Here |