BSTC 2022 : Notification, Dates, Fees, Exam Pattern, Qualification, Online Form Link

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

BSTC 2022 : Notification, Dates, Fees, Exam Pattern, Qualification, Online Form Link

राजस्थान बीएसटीसी 2022 (BSTC 2022 : Notification, Dates, Fees, Exam Pattern, Qualification, Online Form Link) : राजस्थान मे बीएसटीसी के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है । जल्द ही प्रारम्भिक शिक्षा विभाग बीएसटीसी 2022 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है । पिछली बार के अनुसार बीएसटीसी के आवेदन 9 जून से शुरू हुए थे । इसके अनुसार इस वर्ष शिक्षा विभाग जून के पहले या दूसरे सप्ताह से नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। बीएसटीसी 2022 की लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम, व्हाट्सप्प, यूट्यूब जॉइन कर ले ताकि आपको यथासमय अपडेट प्राप्त हो सके ।

BSTC 2022, Pre Deled 2022, Rajasthan BSTC Notification, Rajasthan Pre Deled Notification, BSTC Syllabus in Hindi, Predeled.com official website,
BSTC 2022

BSTC बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स का संक्षिप्त रूप है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा राज्य स्तर पर प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है। राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) D.El.Ed (सामान्य / संस्कृत) कार्यक्रम में योग्य उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा के बारे में व्यापक विवरण नीचे दिया गया है:

राजस्थान राज्य में संचालित विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में डी. एल. एड. सामान्य / संस्कृत Diploma in Elementary Education  ( D.El.Ed ) General / Sanskrit पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली प्री डी. एल.एड. परीक्षा ( प्रवेश परीक्षा ) ( Rajasthan Pre BSTC 2022 Notification ) हेतु राज्य सरकार एवं NCTE द्वारा निर्धारित प्रावधान एवं मानदण्डों के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाएंगे ।

BSTC 2022 Important Dates

Online Application19 August 2022
Last Date of Submission30 August 2022
Last Date of Fee31 August 2022
BSTC 2022 Admit CardUpdate Soon
BSTC 2022 Exam DateSeptember 2022 (Expected)
ResultUpdate Soon

BSTC 2022 Exam Pattern

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
मानसिक क्षमता50150
राजस्थान की सामान्य जानकारी50150
शिक्षण योग्यता50150
अंग्रेज़ी2060
हिंदी या संस्कृत3090
Total200600
  • बीएसटीसी के पेपर में कुल 200 प्रश्न होंगे
  • प्रत्येक प्रश्न 3 अंकों का है एवं प्रश्न पेपर का कुल भर 600 अंकों का है
  • बीएसटीसी प्रश्न पत्र चार भागों में विभाजित होगा एवं प्रत्येक भाग में 50 प्रश्न होंगे
  • परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे
  • विद्यार्थियों को सही प्रश्न का उत्तर OMR Sheet पर उस प्रश्न के सामने दिए ऑप्शन को नीले/काले पेन से गोला कर देना होगा।
  • बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 2022 में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है।

बीएसटीसी परीक्षा में मानसिक क्षमता विषय से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, शिक्षण योग्यता विषय से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, अंग्रेजी विषय से 20 प्रश्न पूछे जायेंगे, वहीं हिंदी या संस्कृत विषय से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड द्वारा आयोजित की जाएगी। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। बीएसटीसी सामान्य और बीएसटीसी संस्कृत दोनों की प्रश्न संख्या सामान होती है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से सारे प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जायेंगे। परीक्षा के हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी को मिलाकर तीन पार्ट होंगे। अंग्रेजी वाला पार्ट सभी उम्मीदवारों को हल करना होगा। उम्मीदवारों को हिंदी और संस्कृत दोनों से एक को हल करना होगा।

 इसे भी देखे : Rajasthan BSTC 2022 Syllabus PDF in Hindi

BSTC 2022 Educational Qualification

NCTE के अनुसार डी. एल. एड. के पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम अंक प्रतिशत निम्नानुसार है-

सामान्य वर्ग50 %
अन्य पिछड़ा वर्ग45%
अनुसूचित जाति / जनजाति45%
विकलांग45%
सामान्य वर्ग की विधवा / परित्यक्ता महिलाएं45%

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के लिए आयु सीमा

  • 1 जुलाई 2022 को 28 वर्ष से अधिक न हो । विशेष वर्गों को ऊपरी आयु सीमा मे नियमानुसार छूट देय होगी । विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन मे दी जाएगी ।

Rajasthan Pre Deled Exam Fee :-

  • डी.एल.एड. सामान्य/संस्कृत एक पाठ्यक्रम – 400/-
  •  डी.एल.एड. सामान्य/संस्कृत दोनों पाठ्यक्रम – 450/-

Rajasthan BSTC Application Form 2022

राजस्थान प्री डी.ईएल.एड 2022 या बीएसटीसी 2022 के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है। आवेदन पत्र जून 2022 में जारी किया गया है और आवेदन करने की अंतिम तिथि अगस्त 2022 होगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले राजस्थान बीएसटीसी 2022 आवेदन पत्र से संबंधित सभी विवरणों को ध्यान से देखना चाहिए।

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर आवेदन पत्र प्राप्त करें।
  • आवेदन पत्र के सभी विवरण ध्यान से भरें क्योंकि एक छोटी सी गलती बाद में बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है।
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर जैसे दस्तावेजों को स्कैन करने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें।
  • आगे के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।
  • इसके अलावा, आवेदन पत्र का भुगतान विभिन्न माध्यमों जैसे डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से करें।
  • सामान्य और संस्कृत के लिए परीक्षा शुल्क 400/- रुपये और संस्कृत या सामान्य दोनों के लिए 450/- रुपये होगा।

BSTC 2022 Important Link

बीएसटीसी 2022 की सभी लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम / व्हाट्सअप / यूट्यूब जॉइन कर ले ।

Apply OnlineUpdate Soon….
NotificationComing Soon….
BSTC 2022 SyllabusClick Here
BSTC 2022 Official Websitepredeled.com
TelegramClick Here
HomeClick Here

Must Read These Article