BSTC 2022 Online Form
Predeled बीएसटीसी 2022 ऑनलाइन फॉर्म शुरू । ऐसे करें आवेदन । (BSTC 2022 Online Form) : राजस्थान राज्य में संचालित सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के मान्यता प्राप्त विभिन्न अध्यापक शिक्षा संस्थानों / संस्थाओं में डी.एल.एड., सामान्य / डी.एल.एड., संस्कृत (Formerly Known as B.S.T.C.) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2022 हेतु राजस्थान राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (N.C.T.E.) द्वारा निर्धारित प्रावधानों एवं मानदण्डों के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों से निम्नांकित कार्यक्रमानुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते हैं।

Must Read These Article
- KVS Admit Card 2023 केन्द्रीय विद्यालयों मे TGT PGT सहित 13404 पदों के लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी । ऐसे करें डाउनलोड
- RSMSSB CET Exam Dress Code and Guideline 2023 सीईटी 12th लेवल परीक्षा के लिए बोर्ड ने जारी किए दिशा-निर्देश । क्या रहेगा ड्रेस कोड ?
- RSMSSB CET Exam Guideline 2023 सीईटी परीक्षा के लिए बोर्ड ने जारी किए दिशा-निर्देश । दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने पर परीक्षा से हो सकते है वंचित ।
- RSMSSB Forest Guard Final Answer Key PDF 2023 राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड फाइनल आन्सर की जारी । पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड करें ।
- RSMSSB Forest Guard Answer Key PDF 2022 राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड फाइनल आन्सर की जारी । पीडीएफ़ यहाँ से डाउनलोड करें ।
BSTC बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स का संक्षिप्त रूप है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा राज्य स्तर पर प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है। राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) D.El.Ed (सामान्य / संस्कृत) कार्यक्रम में योग्य उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा के बारे में व्यापक विवरण नीचे दिया गया है:
Rajasthan BSTC 2022 Important Dates
Online Application | 19 August 2022 |
Last Date of Submission | 30 August 2022 |
Last Date of Fee | 31 August 2022 |
BSTC 2022 Admit Card | Update Soon |
BSTC 2022 Exam Date | 08 October 2022 |
Result | Update Soon |
परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, पात्रता, न्यूनतम अर्हता, न्यूनतम् प्राप्तांक, आयु सीमा, शारीरिक अयोग्यता, आरक्षण, शुल्क एवं छूट इत्यादि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया हमारी वैबसाइट panjiyakpredeled.in को विजिट करें। भविष्य में समस्त प्रकार की जानकारियाँ, विज्ञापन, संशोधन, परिवर्तन, परिवर्द्धन, सूचना, अधिसूचना इत्यादि इसी वैबसाइट पर उपलब्ध होंगे। पृथक से समाचार पत्रों में कोई विज्ञापन जारी नहीं किया जावेगा।
BSTC 2022 Educational Qualification
NCTE के अनुसार डी. एल. एड. के पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम अंक प्रतिशत निम्नानुसार है-
सामान्य वर्ग | 50 % |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 45% |
अनुसूचित जाति / जनजाति | 45% |
विकलांग | 45% |
सामान्य वर्ग की विधवा / परित्यक्ता महिलाएं | 45% |
वांछित न्यूनतम प्राप्तांक प्रतिशत गणना में एक अंक भी कम स्वीकार्य नहीं होगा। (उदाहरण के लिए यदि किसी सामान्य एवं अन्य अभ्यर्थी के उच्च माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में क्रमशः 49.99 प्रतिशत, 44.99 प्रतिशत अंक हैं तो वे अभ्यर्थी भी प्रवेश के लिए आवेदन हेतु अयोग्य होंगे ।)
जो आवेदक वर्ष 2022 में उच्च माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं / हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने हेतु पात्र होंगे, परन्तु उन्हे काउन्सलिंग के समय तक पात्रता की सभी शर्तों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा।
राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के लिए आयु सीमा
आवेदक की आयु 01 जुलाई, 2022 को 28 वर्ष से अधिक नहीं हो। विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं के लिए आयु सीमा में कोई बन्धन नहीं है। अनुसुचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / ई.डब्लू.एस. एवं महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों / नियमों के अनुरूप आयु सीमा में छूट देय होगी।
Rajasthan Pre Deled Exam Fee :-
D.El.Ed. (सामान्य) अथवा D.El.Ed. (संस्कृत)- किसी एक पाठ्यक्रम हेतु रूपये 450 /
D.El.Ed. (सामान्य) एवं D.El.Ed. (संस्कृत)- दोनों पाठ्यक्रमों हेतु रूपये 500/ नोट :- इस प्रवेश पूर्व परीक्षा का शुल्क किसी भी दशा में प्रत्यर्पणीय (Refundable) नहीं है। अतः नियमों और निर्देशों के अन्तर्गत जो आवेदक पूर्ण पात्रता रखते हैं, केवल वे ही आवेदन करें।
Rajasthan BSTC Online Form 2022
राजस्थान प्री डी.ईएल.एड 2022 या बीएसटीसी 2022 के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है। आवेदन पत्र जून 2022 में जारी किया गया है और आवेदन करने की अंतिम तिथि अगस्त 2022 होगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले राजस्थान बीएसटीसी 2022 आवेदन पत्र से संबंधित सभी विवरणों को ध्यान से देखना चाहिए।
बीएसटीसी 2022 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ?
- ऑनलाईन आवेदन हमारी अधिकृत वेबसाइट panjiyakpredeled.in के माध्यम से किये जा सकेंगे ।
- यहाँ पर दिए गए New Registration लिंक पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा ।
- जिसमे आपको New Registration करना है पर क्लिक करें ।
- यहाँ पर मांगी गई जानकारी नाम, जन्मतिथि, माता पिता का नाम, ईमेल, पासवर्ड, मोबाईल नंबर व captcha कोड डालकर sign up करना है ।
- sign up करने पर आपका रेजिस्ट्रेशन हो जाएगा । अब आपको आपका Account Activate करना है ।
- होम पेज पर दिए Activate your Account लिंक पर क्लिक करना है ।
- यहाँ पर रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर डालना है । मोबाईल नंबर पर आया OTP डालकर सबमिट कर देना है ।
- अब SIGN IN पर जाकर मोबाईल नंबर व पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है ।
- अब मांगी गई सभी जानकारियाँ यहाँ पर भरनी है ।
- परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु ऑन-लाइन पेमेंट डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैकिंग के जरिए किया जा सकेगा तथा सफलतापूर्वक ऑन-लाईन भुगतान के पश्चात् अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट कर सकेंगे।
- अभ्यर्थी राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से भी फॉर्म भर सकते हैं एवं परीक्षा शुल्क जमा करवा सकते हैं।
- आवेदन पत्र ऑन लाईन ही स्वीकार्य होंगे, कार्यालय को हार्ड कॉपी प्रेषित न करें। किसी भी परिस्थिति में हाथ से भरे आवेदन पत्र / ऑफ लाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।
- ऑन लाईन आवेदन प्रक्रिया में समस्त प्रविष्टियां सावधानी पूर्वक कर उसका प्रिंट लें तथा परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अपने पास सम्भाल कर रखें, जिसे काउंसलिंग के समय निर्देशानुसार जमा करवाना आवश्यक होगा।
BSTC 2022 Online Form Helpline Number
- आवेदक वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत दिशा निर्देश सावधानी पूर्वक पढ़कर ही आवेदन करें।
- परीक्षा सम्बन्धी आवश्यक सूचनाएँ यथा सम्भव SMS के माध्यम से प्रेषित की जायेंगी। अतः आवेदक अपना स्वयं का सही एवं चालू मोबाईल नम्बर भरें।
- हेल्पलाईन नम्बर : 0151-2226570 E-mail: helpdeskpredeled@gmail.com कार्यालय समय में प्रातः 10.00 बजे से सायं 5 बजे तक (कार्य दिवस)
Rajasthan BSTC 2022 Important Link
बीएसटीसी 2022 की सभी लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम / व्हाट्सअप / यूट्यूब जॉइन कर ले ।
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
BSTC 2022 Syllabus | Click Here |
BSTC 2022 Official Website | panjiyakpredeled.in |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |