Anuprati Yojana 2022 Revised Notification : सत्र 2022-23 के लिए अनुप्रति योजना की संशोधित नवीन प्रक्रिया जारी ।

Join WhatsApp Group (250)Join Now
Join Telegram Group (55K+)Join Now
Youtube Channel (32K+)Subscribe Now

Anuprati Yojana 2022 Revised Notification

सत्र 2022-23 के लिए अनुप्रति योजना की संशोधित नवीन प्रक्रिया जारी । सत्र 2022-23 से योजना का दायरा बढ़ाते हुए 15000 सीटों का वर्गीकरण किया (Anuprati Yojana 2022 Revised Notification) : बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के बिन्दु संख्या 34 “हमारे द्वारा घोषित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अन्तर्गत इस वर्ष 7 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने लाभ प्राप्त किया है। आगामी वर्ष इस योजना का दायरा बढाते हुए इसके अन्तर्गत 15000 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जावेगा की क्रियान्विति हेतु मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न वर्गो के छात्र-छात्राओं के लिए वर्ष 2022-23 से परीक्षावार लक्ष्य निर्धारित किये जाते है.

Anuprati Yojana 2022 Revised Notification, Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2022 Post Distributed, Anuprati Coaching Yojana 2022 Education Qualification,
Anuprati Yojana 2022 Revised Notification

राजस्थान अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना 2022-23 के लिए नए दिशा निर्देश जारी । 

सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में 5 हजार सीटें बढ़ाने की घोषणा की थी। इस 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी से अब 15 हजार छात्रों को नामी संस्थानों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का मौका मिलेगा। अब तक इसमें प्रदेश के 48 कोचिंग संस्थान जुड़े हुए हैं। अब नए कोचिंग संस्थानों को जोड़ने के लिए पोर्टल शुरू किया गया जिसका विस्तृत विवरण नीचे पीडीएफ़ मे दिया है । नामी कोचिंग संस्थानों व सामान्य संस्थानों की कैटेगरी बनाई हुई है। नामी संस्थानों में वे शामिल हैं जिनके कम से कम 5 छात्र पिछली परीक्षाओं में टॉप 100 में सलेक्ट हुए हों। ये संस्थान आईएएस, आरएएस, एसआई व समकक्ष, पटवारी, जूनियर असि. व समकक्ष, कांस्टेबल, रीट, नीट/ जेईई, क्लैट, सीए सीएस से लेकर अन्य परीक्षाओं की तैयारी करवाएंगे।

Anuprati Coaching Yojana 2022 Education Qualification

परीक्षाराशि अवधि योग्यता
UPSC सिविल सर्विसप्रतितिष्ठ संस्थानों के माध्यम से 75000/-

अन्य संस्थानों के माध्यम से 50000/-

1 वर्ष

स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षों मे अध्ययनरत एवं कक्षा 12 मे 70% अंक

स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षों मे अध्ययनरत एवं कक्षा 12 मे 60% अंक

RPSC RASप्रतितिष्ठ संस्थानों के माध्यम से 50000/-

अन्य संस्थानों के माध्यम से 40000/-

1 वर्ष

स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षों मे अध्ययनरत एवं कक्षा 12 मे 65% अंक

स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षों मे अध्ययनरत एवं कक्षा 12 मे 55% अंक

RPSC SI & Above Level 10 Exam20000/-6 माह

स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षों मे अध्ययनरत एवं कक्षा 12 मे 50% अंक

REET15000/-4 माह

बीएड/बीएसटीसी एवं कक्षा 12 मे 50% अंक

RSMSSB पटवारी, कनिष्ठ सहायक (लेवल 5 से ऊपर एवं लेवल 10 से काम)10000/-4 माह

स्नातक मे अध्ययनरत/12वीं तथा RSCIT / कंप्युटर कोर्स एवं कक्षा 12 मे 50% अंक

कांस्टेबल परीक्षा10000/-4 माहकक्षा 10 मे 50% अंक
इंजीनियर / मेडिकल प्रवेश परीक्षाप्रतितिष्ठ संस्थानों के माध्यम से 70000/-

अन्य संस्थानों के माध्यम से 55000/-

2 वर्ष (कक्षा 11, 12 अध्ययनरत एवं 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात दो वर्ष की अवधि तक)कक्षा 10 मे 70% अंक

कक्षा 10 मे 60% अंक

क्लैट परीक्षाप्रतितिष्ठ संस्थानों के माध्यम से 40000/-

अन्य संस्थानों के माध्यम से 25000/-

1 वर्षकक्षा 10 मे 60% अंक

कक्षा 10 मे 50% अंक

CAFC / CSEET / CMFACप्रतितिष्ठ संस्थानों के माध्यम से 40000/-

अन्य संस्थानों के माध्यम से 25000/-

1 वर्ष (कक्षा 11, 12वीं अध्ययनरत एवं 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात दो वर्ष की अवधि तक वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों हेतु)कक्षा 10 मे 60% अंक

Anuprati Coaching Yojana 2022 Post Distributed

बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के बिन्दु संख्या 34 “हमारे द्वारा घोषित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अन्तर्गत इस वर्ष 7 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने लाभ प्राप्त किया है। आगामी वर्ष इस योजना का दायरा बढाते हुए इसके अन्तर्गत 15000 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जावेगा की क्रियान्विति हेतु मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न वर्गो के छात्र-छात्राओं के लिए वर्ष 2022-23 से निम्नानुसार परीक्षावार लक्ष्य निर्धारित किये जाते है:

परीक्षाकुल सीटें
UPSC सिविल सर्विस300
RPSC RAS750
RPSC SI & Above Level 10 Exam1200
REET2250
RSMSSB पटवारी, कनिष्ठ सहायक (लेवल 5 से ऊपर एवं लेवल 10 से काम)1800
कांस्टेबल परीक्षा1200
इंजीनियर / मेडिकल प्रवेश परीक्षा6000
क्लैट परीक्षा1050
CAFC150
CSEET150
CMFAC150
Total15000

Anuprati Yojana 2022 Online Process

  • विभाग द्वारा इच्छुक कोचिंग संस्थाओं से ऑनलाईन प्रस्ताव आमंत्रित कर जिलाधिकारियों के माध्यम से सत्यापन के आधार पर राज्य स्तर पर निर्णय कर उपरान्त सूचीबद्ध किये जावेगें।
  • इच्छुक अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त कर पात्र अभ्यर्थियों की परीक्षावार, वर्गवार, जिलेवार निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार प्रतिवर्ष मैरिट सूची जारी की जावेगी।
  • मैरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा सम्बधित कोचिंग संस्थाओं में कोचिंग हेतु प्रवेश लेने के उपरान्त कोचिंग संस्थान को भुगतान किया जावेगा।
  • यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा, आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा सयुंक्त प्रतियोगी, मेडिकल/इंजिनियरिंग प्रवेश, सीए, सीएस एवं सीएम परीक्षाओं की कोचिंग करने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में कोचिंग प्राप्त करने वाले अभ्यर्थि जो कोचिंग के लिए अपना आवास छोड़कर अन्य शहर में आकर रहने पर आवास / भोजन इत्यादि के लिए वर्षवार 40000 रूपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जावेगी।

अनुप्रति कोचिंग योजना 2022 अभ्यर्थी के द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया :

  • विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी किये जाने पर इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा ई-मित्र / एसएसओआईडी के माध्यम उक्त पोर्टल जनाधार कार्ड के माध्यम से आवेदन किया जावेगा।
  • अभ्यर्थियों से निर्धारित पात्रता के अनुसार ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त कर मैरिट जारी किये जाने हेतु अभ्यर्थियों के वांछित दस्तावेज यथा जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, 10 व 12वीं की अंकतालिका, आय प्रमाण पत्र इत्यादि यथा संभव दस्तावेज अपलोड नहीं करवाये जाकर वैब सर्विस के माध्यम से जारीकर्ता एजेन्सी के वैब पोर्टल / जनाधार / राज ई-बोल्ट / डीजी लॉकर के डेटाबेस से स्वतः सत्यापित किये जावेगें एवं उन आवेदन पत्रों को मानवीय सत्यापन नहीं करवाया जाकर स्वतः सत्यापित किया जायेगा।
  • अभ्यर्थी द्वारा कोचिंग हेतु प्रस्तावित परीक्षा का नाम एवं सूचीबद्ध कोचिंग संस्थान मे से किसी एक कोचिंग संस्थान का चयन किया जायेगा। परीक्षा चयन हेतु जिले में सम्बंधित वर्ग में लक्ष्य होने पर ऑनलाईन आवेदन करने दिया जावेगा।
  • अभ्यर्थी द्वारा आवेदन ऑनलाईन किये जाने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक कोचिंग संस्थान व परीक्षा का नाम परिवर्तन करने हेतु विकल्प उपलब्ध रहेगा।
  • वर्ष 2022-23 से जिस वर्ष हेतु जारी मैरिट सूची के अनुसार अभ्यर्थी को उसी शैक्षणिक सत्र में ही ज्वाईनिंग किया जाना होगा अन्यथा उसको अगले शैक्षणिक सत्र में लाभ नहीं मिल पायेगा।

Anuprati Yojana 2022 Revised Notification : अभ्यर्थी की पात्रता

  • अभ्यर्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो ।
  • अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य एवं विशेष योग्यजन हो।
  • अभ्यर्थी के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय (अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुये यदि है तो) रूपये 8.00 लाख (रूपये आठ लाख रूपये) से कम हो या जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे मैट्रिक्स का लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हों। अभ्यर्थी के माता-पिता/ अभिभावक राजकीय/ बोर्ड / निगम/निजी सेवा में सेवारत /कार्यरत वेतनभोगी है तो विभागाध्यक्ष / कार्यालयध्यक्ष/ नियोक्ता द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र ।
  • अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में संचालित अनुप्रति योजना का लाभ नहीं लिया हो ।
  • योजनान्तर्गत क्षैक्षणिक योग्यता एवं परीक्षावार लक्ष्य वित्त विभाग, राजस्थन सरकार द्वारा जारी परिपत्र दिनांक 05.06.2021, विभाग द्वारा जारी परिपत्र 53535 दिनांक 02.11.2021 एवं 13295 दिनांक 03.03.2022 के अनुसार होगी।

अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये जाने वाले दस्तावेज :

अभ्यर्थियों से निर्धारित पात्रता के अनुसार ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त कर मैरिट जारी किये जाने हेतु अभ्यर्थियों के वांछित दस्तावेज यथा जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, 10 व 12वीं की अंकतालिका, आय प्रमाण पत्र इत्यादि यथा संभव दस्तावेज अपलोड नही करवाये जाकर वैब सर्विस के माध्यम से जारीकर्ता एजेन्सी के वैब पोर्टल / जनाधार / राज ई-बोल्ट / डीजी लॉकर के डेटाबेस से स्वतः सत्यापित किये जावेगें एवं उन आवेदन पत्रों को मानवीय सत्यापन नहीं करवाया जाकर स्वतः सत्यापित किया जायेगा।

कक्षा 10 व 12वीं 12वीं की अंकतालिका के साथ योजनान्तर्गत क्षैक्षणिक योग्यता सम्बधी दस्तावेज परीक्षावार वित्त विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जारी परिपत्र दिनांक 05.06.2021 के अनुसार अपलोड किया जाना।

Anuprati Yojana 2022 Revised Notification : Hostel Allowance

  • यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा, आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा सयुंक्त प्रतियोगी, मेडिकल/इंजिनियरिंग प्रवेश, सीए, सीएस एवं सीएम परीक्षाओं की कोचिंग करने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में कोचिंग प्राप्त करने वाले अभ्यर्थि जो कोचिंग के लिए अपना आवास छोड़कर अन्य शहर में आकर रहने पर आवास / भोजन इत्यादि के लिए एक मुश्त राशि लिये जाने हेतु कोचिंग संस्थान को किरायानामा/छात्रावास शुल्क रसीद प्रस्तुत की जानी होगी।
  • यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा, आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा सयुंक्त प्रतियोगी, मेडिकल/इंजिनियरिंग प्रवेश, सीए, सीएस एवं सीएम परीक्षाओं की कोचिंग करने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में कोचिंग प्राप्त करने वाले अभ्यर्थि जो कोचिंग के लिए अपना आवास छोड़कर अन्य शहर में आकर रहने पर आवास / भोजन इत्यादि के लिए वर्षवार 40000 रूपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जावेगी।
  • कोचिंग संस्थान उक्त दस्तावेजों को ऑनलाईन पोर्टल पर Hostel Allowance विकल्प में सम्बधित अभ्यर्थियों के दस्तावेज अपलोड करना होगा।

Anuprati Yojana 2022 Revised Notification Link

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here

Must Read These Article