REET 2024: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 (रीट 2024) का इंतजार बस खत्म होने वाला है । रीट पात्रता परीक्षा 2024 के नोटिफिकेशन को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है । रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन नवंबर 2024 मे जारी होगा । इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होंगी ।
रीट पात्रता परीक्षा का नोटिफकेशन जारी हो जाए तो राजस्थान के करीब 10 लाख अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिले । राजस्थान के 10 लाख डिग्री/डिप्लोमा धारी अभ्यर्थी सरकार से लंबे समय से मांग कर रहे है कि रीट शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने से पहले रीट पात्रता का नोटिफिकेशन जारी किया जाए और रीट पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाए । आइए जानते है रीट 2024 नोटिफिकेशन, पात्रता, आवेदन तिथि, परीक्षा तिथि और एग्जाम पैटर्न के बारे…
REET 2024 Notification
राज्य सरकार के आदेश के अनुसार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) लेवल 1 व लेवल 2 के आयोजन के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर को नोडल एजेन्सी बनाया गया है। यह परीक्षा निर्धारित दिनांक एवं समय पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। यह परीक्षा सिर्फ पात्रता परीक्षा है। उक्त रीट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया / पात्रता मापदण्ड, ऑन-लाइन आवेदन पत्र की प्रक्रिया निम्नानुसार है:-
- वेबसाईट पर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि : दिनांक 01 दिसंबर 2024 से शुरू
- चालान मुद्रित कर निर्धारित बैकों की शाखा पर शुल्क : दिनांक 01 दिसंबर 2024 से शुरू
- वेबसाईट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की संभावित : परीक्षा तिथि से 1 सप्ताह पहले
- परीक्षा तिथि : फरवरी 2025 मे प्रस्तावित
- परीक्षा समय प्रथम पारी : प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे तक
- परीक्षा समय द्वितीय पारी : अपरान्ह 3.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक
रीट 2024 के लिए परीक्षा शुल्क
आवेदन शुल्क REET-2022 के अनुसार ही रहेगा । आवेदक अपनी पात्रता के अनुरूप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क निर्धारित बैंकों के माध्यम से चालान/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिग / ई-मित्र से जमा करा सकेंगेः-
- रीट लेवल 1 के लिए: रूपये 550/-
- रीट लेवल 2 के लिए: रूपये 550/-
- रीट लेवल 1 और लेवल 2 दोनों लेवल के लिए: रूपये 750/-
REET Level 1 Eligibility Criteria 2024
रीट लेवल 1 (कक्षा 1 से 5) की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं
A. न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् । अथवा
B. न्यूनतम 45% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा में उत्तीर्ण, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् विनियम, 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो। अथवा
C. न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् । अथवा
D. न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास एवं शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् । अथवा
E. स्नातक एवं प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस भी नाम से जाना जाता हो) उत्तीर्ण।
स्पष्टीकरण :- उपरोक्त शैक्षिक / प्रशैक्षिक योग्यताओं में बिन्दु A, B,C व E सामान्य शिक्षक तथा बिन्दु D विशेष शिक्षक पद हेतु होगी।
नोट:- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के अनुसार राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) नोएडा, उत्तर प्रदेश द्वारा सेवारत अप्रशिक्षित अध्यापकों को प्रदत्त डी.एल.एड. (ODL) पाठ्यक्रम को सामान्य डी.एल.एड. के समान कंसीडर करने के कारण उक्त योग्यताधारी अभ्यर्थी रीट लेवल प्रथम परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होगें।
REET Level 2 Eligibility Criteria 2024
रीट लेवल 2 (कक्षा 6 से 8) की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं
A. स्नातक और प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत हो। अथवा
B. न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी.एड. उत्तीर्ण या बी.एड कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत् । अथवा
C. न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड.) में उत्तीर्ण, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के अनुसार प्राप्त किया गया हो। अथवा
D. न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् । अथवा
E. न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास एवं 4 वर्षीय बी.ए./बी.एससी.बीएड. या बी.ए. बी.एड./बी.एससी.बीएड में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् । अथवा
F. न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी.एड. (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या बी.एड. (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत् ।
स्पष्टीकरण :- उपरोक्त शैक्षिक / प्रशैक्षिक योग्यताओं में बिन्दु A से E सामान्य शिक्षक तथा बिन्दु F विशेष शिक्षक पद हेतु होगी।
नोटः-राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् की अधिसूचना फा.सं. राअशिप-रेगु./012/22/2019-अ.स. (विनियम) दिनांक 13 नवम्बर, 2019 द्वारा किए गए संशोधन “कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक या स्नातकोत्तर तथा बी.एड.” में अग्रांकित परन्तुक जोड़ा गया है-“लेकिन शर्त यह है कि स्नातक स्तर पर अंकों के न्यूनतम प्रतिशत की शर्त उन पदधारियों के मामले में लागू नहीं होगी जिन्होंने शिक्षा में स्नातक अथवा प्राथमिक शिक्षा में स्नातक अथवा समतुल्य पाठ्यक्रम 29 जुलाई, 2011 से पहले दाखिला ले लिया था।”
REET Level 1 Syllabus Exam Pattern 2024
रीट लेवल 1 (कक्षा 1 से कक्षा 5वीं तक) अधिकतम अंक 150, समय 2.30 घण्टा स्तर प्रथम में निम्न खण्डानुसार प्रश्न होंगे :-
- खण्ड-1 बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ – 30 बहु विकल्प प्रश्न – 30 अंक
- खण्ड- II भाषा-I हिन्दी/अंग्रेजी / संस्कृत/उर्दू /सिन्धी/पंजाबी / गुजराती – 30 बहु विकल्प प्रश्न – 30 अंक
- खण्ड- III भाषा-II हिन्दी/अंग्रेजी / संस्कृत/उर्दू /सिन्धी/पंजाबी / गुजराती – 30 बहु विकल्प प्रश्न – 30 अंक
- खण्ड- IV गणित – 30 बहु विकल्प प्रश्न – 30 अंक
- खण्ड- V पर्यावरण अध्ययन – 30 बहु विकल्प प्रश्न – 30 अंक
नोट :- किसी भी कारण से परीक्षार्थी ने आवेदन पत्र में अंकित भाषा। व ।। के अलावा अन्य भाषा के प्रश्न हल किये हैं तो उसे मान्य नहीं माना जावेगा तथा उसका परीक्षा परिणाम अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई भाषा के अनुरूप ही तैयार होगा। इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन मान्य नहीं होगा।
REET Level 2 Syllabus Exam Pattern 2024
रीट लेवल 2 (कक्षा 6 से कक्षा 8वीं तक) अधिकतम अंक 150 समय 2.30 घण्टा स्तर द्वितीय में निम्न खण्डानुसार प्रश्न होंगे :-
- खण्ड-1 बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ – 30 बहु विकल्प प्रश्न – 30 अंक
- खण्ड- II भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत / उर्दू /सिन्धी / पंजाबी / गुजराती – 30 बहु विकल्प प्रश्न – 30 अंक
- खण्ड- III भाषा-II हिन्दी/अंग्रेजी / संस्कृत/उर्दू / सिन्धी / पंजाबी / गुजराती – 30 बहु विकल्प प्रश्न – 30 अंक
- खण्ड- IV (अ) गणित एवं विज्ञान के शिक्षक हेतु-IV (अ) गणित एवं विज्ञान विषय – 60 बहु विकल्प प्रश्न – 60 अंक या
- (ब) सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु IV (ब) सामाजिक अध्ययन विषय – 60 बहु विकल्प प्रश्न – 60 अंक या
- (स) अन्य विषय के शिक्षक हेतु IV (अ) अथवा IV (ब) में से कोई एक – 60 बहु विकल्प प्रश्न – 60 अंक या
नोट :- किसी भी कारण से परीक्षार्थी ने आवेदन पत्र में अंकित भाषा। व ।। के अलावा अन्य भाषा के प्रश्न हल किये हैं तो उसे मान्य नहीं माना जावेगा तथा उसका परीक्षा परिणाम अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई भाषा के अनुरूप ही तैयार होगा। इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन मान्य नहीं होगा।
REET 2024 Exam Date
रीट पात्रता परीक्षा 2024 की परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 मे प्रस्तावित है । इसकी परीक्षा तिथि की घोषणा नोटिफिकेशन मे या अलग से की जाएगी ।
- परीक्षा तिथि: 27 फरवरी 2025 मे प्रस्तावित
- प्रथम पारी परीक्षा प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे तक
- द्वितीय पारी परीक्षा अपरान्ह 3.00 बजे से सांय 5.30 बजे तक
नोटः- ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रथम स्तर व द्वितीय स्तर दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है उन्हें दोनों परीक्षाओं के निर्धारित समय पर परीक्षा देनी होगी। किसी भी अभ्यर्थी को सम्बंधित परीक्षा की निर्धारित अवधि समाप्त होने से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
REET 2024 Admit Card
परीक्षा प्रवेश पत्र :- REET कार्यालय द्वारा प्रवेश पत्र http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक REET 2024 वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इस बाबत सूचना समाचार पत्रों एवं वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी। उपलब्ध संसाधनों के आधार पर प्रवेश पत्र सम्बन्धी सूचना ई-मेल अथवा मोबाइल नम्बर पर संदेश (SMS) से भी भेजी जा सकती है।
अभ्यर्थी प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे, इस हेतु आवेदन पत्र तथा चालान की प्रति सुरक्षित रखें। डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घंटे पूर्व पहुँचना वांछनीय है। परीक्षा में श्रुतलेखक के संबंध में आवश्यक विस्तृत दिशा-निर्देश रीट की वेबसाईट पर देखें।
REET 2024 Passing Marks
राज्य सरकार के आदेश क्रमांक प.7 (13) प्राशि / आयो/2019 जयपुर, दिनांक 16.12.2020 के अनुसार अग्रांकित श्रेणियों हेतु न्यूनतम पात्रता अंकों का निर्धारण निम्न प्रकार से किया गया हैः-
क्र.सं. | श्रेणी | Non-TSP | TSP |
1. | सामान्य / अनारक्षित | 60 | 60 |
2. | अनुसूचित जनजाति (ST) | 55 | 36 |
3. | अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 55 | 55 |
4. | समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिक | 50 | 50 |
5. | दिव्यांग (निःशक्तजन) श्रेणी में नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति | 40 | 40 |
6. | सहरिया जनजाति के व्यक्ति (सहरिया क्षेत्र) | 36 | 36 |
राज्य सरकार के राजपत्र क्रमांक F.7 (I) EE/Plan/2011 दिनांक 29.08.2012 के अनुसार अनुसूचित क्षेत्रों (Scheduled Area) के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 36 प्रतिशत उत्तीर्णांक (Minimum Passing Marks) निर्धारित किए गए हैं।
REET 2024 Online Form Process
ऑन-लाइन आवेदन प्रक्रिया: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2022) के लिए परीक्षा आवेदन पत्र ऑन-लाइन वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक reetraj 2022 पर भरे जायेंगे। इस हेतु अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में वेबसाइट पर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरें। ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया व प्रपत्र उक्त वेबसाईट पर उपलब्ध होंगे।
ऑन-लाइन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन कार्यालय द्वारा स्वीकार्य नहीं होगा। वर्ष 2021 की रीट लेवल-2 के आवेदको से शुल्क नहीं लिया जाएगा, इन आवेदकों के पूर्व आवेदन की कतिपय विशिष्ट प्रविष्ठियों के सत्यापन के आधार पर ऐसे आवेदको को आवेदन भरना अनुमत होगा।
समस्त अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम नाम, पिता का नाम, माता का नाम, परीक्षा का स्तर (Level), मोबाईल नम्बर अंकित कर सम्बन्धित बैंक / ऑन-लाइन भुगतान का चुनाव कर परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। तत्पश्चात बैंक से शुल्क का सत्यापन (Verification) होने के पश्चात ही अभ्यर्थी अपना परीक्षा आवेदन पत्र भर सकेगा। शुल्क का सत्यापन वेबसाईट पर चालान नम्बर अंकित कर जाना जा सकेगा।
REET 2024 Important Links
रीट 2024 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा: नवंबर 2024
रीट 2024 ऑनलाइन फॉर्म का लिंक यहाँ क्लिक करे
रीट 2024 नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करे